Shehnaaz Gill की मासूमियत देखकर धड़का फैन्स का दिल, पिता की गोद में क्यूट दिखीं एक्ट्रेस


‘बिग बॉस सीजन 13’ (Bigg Boss – Season 13) की फेम शहनाज गिल (Shehnaaz Gill)  का का चुलबुला और नटखट अंदाज फैन्स को बहुत पसंद है. फैन्स के दिलों पर कैसे राज किया जाता है, ये बात शहनाज को बखूबी पता है. तभी तो वह सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें व वीडियो शेयर करती रहती हैं. इतना ही शहनाज अक्सर अपने चाहने वालों से बात करने के लिए ऑनलाइन ‘ऑस्‍क मी एनीथिंग’ सेशन के जरिए बातचीत करती रहती हैं. इसी बीच शहनाज (Shehnaaz Gill Childhood Photo) की बचपन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर प्लेटफार्म पर खूब पसंद की जा रही हैं. इस फोटो में क्यूट शहनाज अपने पैरेंट्स (Shehnaaz Kaur Gill Family) के साथ नजर आ रही हैं.

शहनाज गिल के बपचन की फोटो वायरल 

शहनाज गिल (Shehnaaz Gill Viral Pho) फोटो में ब्लू जींस और टर्टल नेक स्वेटर पहनी हुई अपने पिता संतोख सिंह सुख (Santokh Singh Sukh) की गोद में बैठी देखी जा सकती हैं. फोटो में शहनाज के भाई शहबाज बदेशा(Shehbaz Badesha) और मां परमिंदर कौर गिल (Parminder Kaur Gill) नजर आ रहे हैं. सभी कैमरे की तरफ देखते हुए पोज दे रहे हैं. फोटो में शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) कर्ली शॉर्ट हेयर में बेहद क्यूट लग रही हैं.

क्यूट शहनाज को देखकर खुश हुए फैन्स

शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) की बचपन की इस तस्वीर को उनके एक फैन ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. एक्ट्रेस की फोटो सामने आते ही उनके चाहने वाले खुश होकर कॉमेंट बॉक्स में दिल खोलकर प्यार बरसा रहे हैं. फोटो में शहनाज अपने फैन्स को क्यूट, अट्रैक्टिव, मासूम और प्यारी लग रही हैं.

Shehnaaz Gill की मासूमियत देखकर धड़का फैन्स का दिल, पिता की गोद में क्यूट दिखीं एक्ट्रेस फोटो साभार /twitter

फैन्स एक्ट्रेस की फोटो देखकर ये दावा कर हैं कि 28 साल की शहनाज में उनकी मासूमियत अभी बरकार है. वहीं एक फैन लिखा है- ‘ये कितनी क्यूट है! उनकी बचपन की फोटो जैसे कह रही हो- मैं पैदा ही सुंदर हुई थी’. दूसरे फैन ने कॉमेंट किया- ‘शहनाज गिल के जलवे आज भी कायम हैं’.

Shehnaaz Gill, शहनाज गिल, Bigg Boss - Season 13, बिग बॉस - सीजन 13, Shehnaaz Kaur Gill Family, Shehnaaz Gill Childhood Photo, Shehnaaz Gill Viral Photo, Shehnaaz Kaur Gill Family, Shehnaaz Gill Trend On Social Media, शहनाज कौर गिल फैमिली, शहनाज गिल बचपन की फोटो, शहनाज गिल वायरल फोटो, शहनाज कौर गिल फैमिली, सोशल मीडिया पर शहनाज गिल ट्रेंड,

Shehnaaz Gill की मासूमियत देखकर धड़का फैन्स का दिल, पिता की गोद में क्यूट दिखीं एक्ट्रेस फोटो साभार/twitter

पहले भी वायरल हुई थी ये फोटो

बता दें कि इससे पहले भी शहनाज (Shehnaaz Gill Trend On Social Media) के फैन उनके कॉलेज की दिनों की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसमें शहनाज को अवार्ड लेते हुए, कॉलेज में परफार्मेंस करते हुए और अन्य एक्टिविटी को करते हुए देखी गई थीं.

Tags: Bigg boss, Shehnaaz Gill



Source link

Leave a comment