शेयर मार्केट में आया बड़ा भूचाल, सेंसेक्स 1400 तो निफ्टी 430 अंक लुढ़का

मुंबई: आज (शुक्रवार को) शेयर मार्केट बड़ी गिरावट के साथ खुला. आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स (Sensex) 720 अंक गिरकर 58,075.93 पर खुला. वहीं निफ्टी 250 अंक की गिरावट के साथ 17,338.75 पर खुला. सुबह 11 बजे के आसपास सेंसेक्स 1422 अंक तक गिर गया और 58 हजार के नीचे पहुंच गया. इसके अलावा निफ्टी भी 430 अंक तक लुढ़क चुका है.

शेयर मार्केट में क्यों आई गिरावट?

गौरतलब है कि शेयर मार्केट में आई गिरावट की एक्सपर्ट कई वजहें बता रहे हैं. इसमें दुनिया के कई देशों में कोरोना का कहर प्रमुख वजह बताई जा रही है. इसके कारण निवेशक डरे हुए हैं.

ग्रीन जोन में हैं इन कंपनियों के शेयर

बता दें कि सेंसेक्स और निफ्टी दोनों पर ही फार्मा कंपनियों के शेयर ग्रीन जोन (Green Zone) में हैं, वहीं स्टील, फाइनेंस, ऑटो मोबाइल और एनर्जी सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के शेयर में भारी गिरावट दर्ज की गई है.

सुबह से ही टूट रहा बाजार

जान लें कि कल (गुरुवार को) सेंसेक्स बढ़त के साथ 58,795.09 पर बंद हुआ था. आज सुबह जब से शेयर मार्केट खुला है तब से ही बाजार टूट रहा है. सुबह 11 बजे तक सेंसेक्स 58,000 अंक से नीचे चला गया.

सेंसेक्स (Sensex) में शामिल 30 कंपनियों में से केवल डॉक्टर रेड्डीज की कंपनी के शेयर ही ग्रीन जोन (Green Zone) में है. वहीं मारुति सुजुकी के शेयर 2.5 फीसदी तक गिर गए हैं. इसके अलावा टाइटन के शेयर में भी भारी गिरावट दर्ज की गई. टाइटन के शेयर 3.92 फीसदी तक लुढ़क गए.

शेयर मार्केट में आज निफ्टी का हाल भी बुरा है. निफ्टी 430 अंक तक गिर गया. सुबह 11 बजे के आसपास निफ्टी 17,112.70 पर था. हालांकि निफ्टी में शामिल 50 कंपनियों में से सिप्ला के शेयर का प्रदर्शन ठीक है. सिप्ला के शेयर 1.43 फीसदी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं.

Source link

Leave a comment