शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा का जेल से लौटने के बाद बड़ा फैसला, इस चीज से बनाई दूरी

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने पोर्नोग्राफी केस (Pornography Case) में जेल से बाहर आने के बाद एक बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने सोशल मीडिया को अलविदा कह दिया है. दरअसल राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) और ट्विटर (Twitter) अकाउंट को डिलीट कर दिया है. इंस्टाग्राम और ट्विटर पर अब उनका अकाउंट नहीं दिख रहा है. शायद उन्होंने लोगों से दूरी बनाने के लिए ऐसा किया है.

एक्टिव रहते थे राज कुंद्रा

राज कुंद्रा (Raj Kundra) सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहते थे. राज अक्सर अपनी पत्नी शिल्पा शेट्टी के साथ वीडियोज और तस्वीरें शेयर करते थे. फैंस उनके पोस्ट को जमकर पसंद करते थे. लेकिन अब उन्होंने अपने अकाउंट्स डिलीट कर दिए हैं.

पोर्नोग्राफी केस में हुई थी गिरफ्तारी

गौरतलब है कि इसी साल जुलाई में पॉर्नोग्राफी केस (Pornography Case)  में गिरफ्तार राज कुंद्रा (Raj Kundra) को जेल में करीब 2 महीने का वक्त बिताना पड़ा था. हालांकि, जेल से बाहर आने के बाद वह धीरे-धीरे नॉर्मल लाइफ में वापस आ रहे हैं. फिलहाल राज किसी भी तरह की इवेंट और मीटिंग में जाने से बच रहे हैं. राज कुंद्रा अब अपनी फैमिली के साथ भी नहीं दिख रहे हैं. हाल ही में शिल्पा को उनके बच्चों वियान और शमिषा के साथ अलीबाग में स्पॉट किया गया था लेकिन राज कुंद्रा (Raj Kundra) वहां नहीं दिखे थे.

जमानत पर हैं राज कुंद्रा

सितंबर में पॉर्नोग्राफी केस में आरोपी राज कुंद्रा (Raj Kundra) को जेल में 2 महीने बिताने के बाद 50 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी गई है. उन्हें 19 जुलाई को गिफ्तार किया गया था और उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था.

Source link

Leave a comment