नवादा. बिहार के नवादा में अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने पति-पत्नी को गोली मार दी जिसमें दोनों पति-पत्नी बुरी तरह जख्मी हो गए. घटना अकबरपुर थाना क्षेत्र के पटना रांची एनएच 31पर चेता बिगहा के समीप यह घटना हुई है. घायल रवि रंजन और उनकी पत्नी ज्योति सिन्हा अकबरपुर थाना क्षेत्र के फरहा गांव के रहने वाले हैं और शाम बाद नवादा से अपने घर लौट रहे थे.
घायल रवि रंजन ने बताया कि वो और उनकी पत्नी नगर के पुरानी जेल रोड में क्लीनिक का संचालन करते हैं. क्लीनिक से दोनों अपने घर फरहा लौट रहे थे, इसी दौरान चेता बिगहा के समीप एक बाइक पर दो नकाबपोश बदमाश आते हैं और दोनों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाने लगते हैं. रवि रंजन को दो गोली एक कमर और कंधे में लगी है जबकि उनकी पत्नी को पीठ में एक गोली लगी है. ताबड़तोड़ गोलीबारी के बाद अपराधी मौके से फरार हो जाते हैं.
घटना की जानकारी उन्होंने अपने स्वजनों के दी, जिसके बाद दोनों को नवादा सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया. उन्होंने बताया कि जमीन रजिस्ट्री के विवाद को लेकर उन पर गोली चलाई गई है. सद्भावना चौक के समीप 13 धूर उन्होंने जमीन खरीदी थी, जिसको लेकर जमीन मालिक पप्पू और प्रदीप को राशि का भुगतान भी किया था लेकिन जमीन मालिक रजिस्ट्री करने में टालमटोल कर रहा था, इसी को लेकर गोली चलाई जाने कि उन्होंने आशंका जताई है.
फिलहाल दोनों की स्थिति को नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया है. इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को भी दे दी गई है जिसके बाद पुलिस मामले की पड़ताल मेंं जुटी है.