‘कुंडली भाग्य’ फेम श्रद्धा आर्या (Shraddha Aarya Wedding)अपनी न्यूली मैरिड लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं. उनके पति भारतीय नौसेना में अधिकारी हैं. श्रद्धा शादी के कुछ दिन बाद ही मुंबई लौट आई और तबसे अपने काम में लगी पड़ी हैं. इसके साथ ही वह अपनी गर्ल गैंग के खूब मस्ती कर रही हैं. श्रद्धा की गर्लगैंग में हीना परमार, बहन दिव्या आर्या और पूजा ठाकुर जैसे टीवी एक्ट्रेस शामिल हैं. श्रद्धा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह अपनी गर्लगैंग के साथ खूब मस्ती करते हुए नजर आ रही हैं.
श्रद्धा आर्या (Shraddha Aarya Party Video) और उनकी दोस्त हीना परमार ने अपनी-अपनी इंस्टा स्टोरी पर कई वीडियो शेयर किए हैं. इन वीडियो श्रद्धा को दोस्तों संग नाइट आउट पर एन्जॉय करते हुए देखा जा सकता है. इस नाउट आउट को पार्टी को गर्लगैंग ने पयजामा पार्टी नाम दिया है. क्योंकि श्रद्धा की गर्लगैंग नाइट ड्रेस में ही इस पार्टी को एन्जॉय करने पहुंची थीं.
श्रद्धा आर्या अपनी गर्ल गैंग के साथ पार्टी करते हुए. (फोटो साभारः Instagram )
इन तस्वीरों-वीडियो में हम देख सकते हैं कि श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya Looks) ने पारंपरिक लाल चूड़ियों (चूड़ा) के साथ गुलाबी साटन नाइट ड्रेस पहनी थी और दोस्तों के साथ क्वैलिटी टाइम बिता रही थीं. सभी लड़कियों ने रिलैक्स होने वाले आउटफिट पहने थे. सब रॉकिंग सॉन्ग पर डांस और मस्ती करते हुए नजर आए. श्रद्धा दोस्तों के साथ फिर से मिलकर काफी खुश दिखाई दीं.
श्रद्धा और हीना परमार की इंस्टा स्टोरी में उनके फूड की झलक भी देख सकते हैं. श्रद्धा और उनकी गर्ल गैंग ने टेस्टी डिनर से लेकर तड़के सुबह 3:30 बजे आसमान को देखने और फनी रील्स को बनाने तक, खूब एन्जॉय किया. इसके अलावा, श्रद्धा ने एक और वीडियो भी पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने अपने साल 2021 के जिस्ट के बारे में बताया है. इस वीडियो में उनके पति राहुल नागल के साथ कई अनदेखे पल देखने को मिल रहे हैं.
श्रद्धा आर्या ने 16 नवंबर को की शादी
श्रद्धा और उनके पति राहुल शर्मा नागल को एक साथ डांस करते, बाइक राइड करते, किस करते हुए और आखिरी में शादी की की रस्मों को निभाते हुए देखा जा सकता है. श्रद्धा ने राहुल से 16 नवंबर को नवंबर को शादी की थी. शादी के बाद वह मां शारदा मंदिर में आशीर्वाद लेने पहुंची थीं.