स्कूटी के नंबर प्लेट पर SEX लिखा होने से परेशानी, लड़की का घर से निकलना हुआ दुश्वार

नई दिल्ली: अगर आप कोई नई कार या टू-व्हीलर खुशी में खरीदें फिर मनचाही गाड़ी आने की खुशी में मिठाई भी बांटे. वहीं आपकी फेसबुक वाल और WhatsApp की डीपी (DP) में भी उसी के साथ तस्वीर नजर आए लेकिन चंद दिनों में ही वो आपकी मुसीबत का सबब बन जाए तो क्या करेंगे. ऐसा ही कुछ दिल्ली की एक मीडिल क्लास फैमिली के साथ हुआ है.

तीन शब्द बने जी का जंजाल

जहां एक छात्रा के परिजनों ने अपनी बेटी को स्कूटी (Scooty) खरीदकर दी लेकिन कुछ दिन बाद कुछ ऐसा हुआ कि वो अपनी स्कूटी लेकर घर के बाहर निकलने में भी डर रही है. गाड़ी पर लगी नंबर प्लेट से उसे काफी शर्मिंदगी महसूस हो रही है. उसकी स्कूटी के नंबर प्लेट पर अक्षर और संख्या के संयोजन से अजीब सा वर्ड बनता है, जिसे अधिकतर लोग बोलने में भी संकोच करते हैं. दरअसल उसकी स्कूटी का नंबर DL3 SEX ********. मिला है, जिसके बाद उसकी स्कूटी मिलने की खुशी काफूर हो गई है.

मेट्रो से चलने की मजबूरी

हमारी सहयोगी वेबसाइट डीएनए में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक लंबी दूरी और भीड़भाड़ से बचने के लिए दिवाली गिफ्ट में पापा से मिली स्कूटी को फैशन डिजाइनिंग की इस छात्रा ने इसलिए छोड़ दिया, क्योंकि नंबर प्लेट पर दर्ज एक शब्द के कारण लोगों के ताने सुनकर शर्मिंदगी का अहसास होने लगा. इस हालात से बचने के लिए युवती ने दिल्ली मेट्रो में दोबारा सफर करना शुरू कर दिया.

पिता की अपील पर RTO का जवाब

आपको बता दें कि इस परेशानी के बाद छात्रा के पिता ने आरटीओ (RTO) विभाग से उनकी बेटी की गाड़ी का सीरीज नंबर बदलने का निवेदन किया तो विभाग ने कहा कि इस सीरियल नंबर के हिसाब से कई गाड़ियां जारी हो चुकी हैं ऐसे में वो इस मामले में कुछ नहीं कर सकते.

आपको बता दें कि किसी भी वाहन के नंबर प्लेट पर सबसे पहले नजर जाती है. अगर नंबर प्रीमियम हो या फिर कोई चूक होने पर भी इसी नंबर का इस्तेमाल सबसे पहले होता है. सामान्य तौर पर वाहनों के नंबर प्लेट के नंबर के संयोजन का कोई खास मतलब नहीं होता है. लेकिन अब इस छात्रा का कहना है कि वो मानसिक रूप से काफी परेशान होने के बाद अब पहले की तरह मेट्रो में सफर करना पसंद कर रही है.

Source link

Leave a comment