मुंबईः टेलीविजन रियेलिटी शो की लिस्ट में एक और नए शो का नाम शामिल होने जा रहा है. इस शो का नाम है ‘स्मार्ट जोड़ी’ (Smart Jodi), जिसमें मनोरंजन जगत की कई बड़ी और मशहूर जोड़ियां नजर आने वाली हैं. ये लोकप्रिय सेलिब्रिटी अपने हुनर से दर्शकों का साथ मिलकर मनोरंजन करेंगे. शो में शामिल होने वाले पावर कपल्स में भाग्यश्री (Bhagyashree) और हिमालय दसानी (Himalaya Dasani) के साथ ही अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन (Vicky Jain) का नाम भी शामिल है. अब जब शो में इतनी लोकप्रिय जोड़ियां हिस्सा ले रही हैं तो हर कोई यह जानना चाहता है कि शो में किसी कितनी फीस मिल रही है. तो चलिए आपको बताते हैं इस शो के हाईएस्ट पेड कपल के बारे में. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः.online/)
