‘Smart Jodi’ में अंकिता लोखंडे-विक्की जैन से ज्यादा फीस चार्ज कर रहा है ये कपल


शो ‘स्मार्ट जोड़ी’ (Smart Jodi) के मंच पर टीवी और फिल्म जगत के सेलेब्स अपने पार्टनर के साथ नजर आएंगे. यह शो आज 26 फरवरी से स्टार प्लस पर दिखाया जाएगा. फैंस अपनी फेवरेट जोड़ी को शो में देखने के लिए बेताब हैं. हालांकि, दर्शक यह भी जानना चाहते हैं कि शो में शामिल हो रही जोड़ियों में से किस जोड़ी ने मेकर्स से सबसे ज्यादा फीस चार्ज की है.

शो में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने भी हिस्सा लिया है. अब तक यह माना जा रहा था कि इस कपल ने शो में आने के लिए सबसे ज्यादा फीस चार्ज की थी. हालांकि, बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भाग्यश्री और हिमालय दासानी ने शो से जुड़ने के लिए सबसे ज्यादा फीस ली है.

काफी एंटरटेनिंग हैं भाग्यश्री के पति हिमालय दसानी
आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि भाग्यश्री-हिमालय हर एक एपिसोड के लिए 10 लाख रुपये फीस के तौर पर चार्ज कर रहे हैं. भाग्यश्री ने बहुत पहले फिल्मों से दूरी बना ली थी, पर वे आज भी लोगों के दिलों में बसती हैं. भाग्यश्री के पति ने अपनी मजेदार शख्सियत से शो मेकर्स के साथ-साथ दर्शकों को चौंका दिया है. शो के प्रोमो वीडियो से यह जाहिर भी हो रहा है.

शो के दूसरे सबसे महंगे कपल हैं- अंकिता लोखंडे और विक्की जैन
शो की टीम को हिमालय का व्यक्तित्व काफी अच्छा लग रहा है. उनकी प्रेजेंस से माहौल काफी कूल रहता है. ऐसी चर्चा है कि वे अपनी बातों और हरकतों से लोगों को हंसाते-गुदगुदाते रहते हैं. शो के दूसरे सबसे महंगे कपल की बात करें तो वह अंकिता लोखंडे और विक्की जैन हैं.

शो ‘स्मार्ट जोड़ी’ में कई कपल्स आएंगे नजर
अंकिता-विक्की हर एपिसोड के लिए 7 लाख रुपये फीस के तौर पर चार्ज कर रहे हैं. वे कपल के तौर पर पहली बार किसी टीवी शो में नजर आएंगे. इनके अलावा, शो में मोनालिसा और विक्रांत सिंह, अर्जुन बिजलानी और नेहा स्वामी, नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा समेत कई जोड़ियां हिस्सा ले रही हैं.

Tags: Ankita Lokhande, Bhagyashree, Bollywood couple





Source link

Leave a comment