सृति झा ने शो ‘कुमकुम भाग्य’ (Kumkum Bhagya) में प्रज्ञा का रोल निभाकर दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली थी. आज एक्ट्रेस के जन्मदिन (Sriti Jha Birthday) पर उनके फैंस अपनी चहेती एक्ट्रेस को शुभकामनाएं दे रहे हैं. एक्ट्रेस का जन्म बिहार के बेगुसराय में 26 फरवरी 1986 को हुआ था. सृति के जन्मदिन (Happy Birthday Sriti Jha) पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ ऐसी बातें, जो कम लोग ही जानते हैं. (Instagram/itisriti)
