‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak mehta ka ooltah chashmah) में जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी (Dilip Joshi Daughter Wedding) की बेटी नियति भी शादी के बंधन में बंध गई हैं. नियति जोशी (Niyati Joshi) की शादी 11 दिसंबर को धूमधाम से हुई. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई थीं. दिलीप जोशी की बेटी की शादी को लेकर खूब चर्चा हुई, लेकिन नेटिजेंस का ध्यान एक और चीज ने अपनी ओर आकर्षित किया और वह थे नियति के बाल. नियति अपनी शादी में सफेद बाल फ्लॉन्ट करती नजर आई थीं, जिसे लेकर कुछ ने उनकी तारीफ की तो कुछ ने उन्हें निशाने पर ले लिया.
सोशल मीडिया पर नियति के बालों को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन देखने को मिले. कई को नियति का यह अंदाज भा गया, तो कुछ उनके फैसले से नाखुश भी लगे. यूजर्स ने सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल भी किया. अब दिलीप जोशी अपनी बेटी के सपोर्ट में उतरे हैं और उन्होंने नियति के फैसले की वजह का भी खुलासा किया है.
दिलीप जोशी ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है कि उनकी बेटी ने आखिर क्यों शादी में अपने सफेद बाल नहीं छुपाए. एक्टर बताते हैं कि नियति के बाल कभी उनके परिवार में मुद्दा नहीं बना और ना ही इस पर कभी चर्चा हुई.
अपनी शादी में नियति सफेद बालों में नजर आई थीं.(फोटो साभार Instagram/@ maakasamdilipjoshi)
वह कहते हैं- ‘नियति के बाल हमारे लिए कभी बात करने का विषय नहीं रहे. नियति के सफेद बालों पर हमारे घर में कभी बात नहीं हुई. क्योंकि, हमारे लिए जो जैसा है, वैसा सही है. सभी ने हमेशा इसे पॉजिटिव तरीके से लिया और हमें खुशी है कि उसने यह कदम उठाया. इससे दूसरों को भी प्रेरणा मिलती है. लेकिन, हमने ऐसा नहीं सोचा था कि लोग इस पर इस तरह की प्रतिक्रिया देंगे.’
दिलीप जोशी आगे कहते हैं- ‘मेरा मानना है कि हमें दुनिया के सामने वैसे ही आना चाहिए, जैसे हम असल में हैं. शुरुआत में नियति के लिए लोगों ने खूब बातें बनाई. लेकिन, वो लो-प्रोफाइल रहना ही पसंद करती है. हालांकि, ये बात भी सच है कि हम सोशल मीडिया को कंट्रोल नहीं कर सकते. उसके इस कदम ने लोगों को प्रेरित भी किया है, जो कि काफी अच्छी बात है.’