https://hindustannews.live Wed, 05 Jan 2022 05:09:17 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=5.8.2 https://i2.wp.com/hindustannews.live/wp-content/uploads/2021/09/cropped-cropped-fav-32x32-1.png?fit=32%2C32&ssl=1 Indian Cricket Team https://hindustannews.live 32 32 191866554 टीम इंडिया का नया टेस्ट कप्तान बनेगा ये स्टार बल्लेबाज! विराट कोहली जैसे हैं तेवर https://hindustannews.live/teem-indiya-ka-naya-test-kaptaan-banega-ye-staar-ballebaaj-viraat-kohalee-jaise-hain-tevar/ https://hindustannews.live/teem-indiya-ka-naya-test-kaptaan-banega-ye-staar-ballebaaj-viraat-kohalee-jaise-hain-tevar/#respond Thu, 06 Jan 2022 04:30:23 +0000 https://hindustannews.live/?p=57341 नई दिल्ली: विराट कोहली वनडे और टी20 क्रिकेट में अपनी कप्तानी पहले ही गंवा चुके हैं. इतना ही नहीं अब[…]

The post टीम इंडिया का नया टेस्ट कप्तान बनेगा ये स्टार बल्लेबाज! विराट कोहली जैसे हैं तेवर appeared first on .

]]> नई दिल्ली: विराट कोहली वनडे और टी20 क्रिकेट में अपनी कप्तानी पहले ही गंवा चुके हैं. इतना ही नहीं अब विराट कोहली की टेस्ट कप्तानी पर भी खतरा मंडराने लगा है. BCCI और विराट कोहली के बीच लगातार विवाद बढ़ता जा रहा है, ऐसे में आने वाले दिनों में BCCI जल्द ही कोई बड़ा कदम उठाने के लिए मजबूर हो सकता है. विराट कोहली का बल्लेबाज और कप्तान के तौर पर भी प्रदर्शन फ्लॉप रहा है. नवंबर 2019 के बाद से ही विराट कोहली क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20) में शतक नहीं लगा पाए हैं.

कोहली की टेस्ट कप्तानी पर खतरा 

विराट कोहली (Virat Kohli) मौजूदा दौर में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में शुमार हैं, लेकिन कप्तानी में वह नाकाम रहे हैं. अब तक विराट कोहली (Virat Kohli) टीम इंडिया (Team India) को एक भी आईसीसी (ICC) टूनामेंट की ट्रॉफी नहीं दिला पाए हैं. इतना ही नहीं कोहली एक भी बार आईपीएल की ट्रॉफी भी जिता पाए हैं. टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो एक खिलाड़ी ऐसा हैं, जो विराट कोहली की जगह नया टेस्ट कप्तान बन सकता है.

टीम इंडिया का नया टेस्ट कप्तान बनेगा ये स्टार बल्लेबाज

भारतीय टेस्ट टीम में अब तक विराट कोहली की कप्तानी का कोई विकल्प नहीं था, लेकिन एक स्टार बल्लेबाज ने अपना दम दिखाया और टीम इंडिया के अगले टेस्ट कप्तान की तलाश को लगभग खत्म कर दिया. केएल राहुल ही वह स्टार बल्लेबाज हैं, जो विराट कोहली की जगह भारत के अगले परमानेंट टेस्ट कप्तान बन सकते हैं. केएल राहुल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में विराट कोहली की जगह कप्तानी करने का मौका मिला. केएल राहुल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ कप्तानी में गजब के तेवर दिखाए और पहली पारी में मुश्किल पिच पर अर्धशतक ठोक दिया. केएल राहुल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में बाउंसी पिच पर 50 रन बनाए थे. उस समय केएल राहुल के अलावा टीम इंडिया का कोई भी बल्लेबाज 50 रन भी नहीं बना पाया था.

अफ्रीकी खिलाड़ियों की कर दी बोलती बंद 

जोहानिसबर्ग में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत की दूसरी पारी में केएल राहुल के आक्रामक तेवर देखने को मिले. दरअसल, साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों ने 8 रन पर आउट होकर पवेलियन लौट रहे केएल राहुल पर कुछ कॉमेंट किया, जो भारतीय कप्तान को कतई पसंद नहीं आया. उन्होंने रुककर विपक्षी टीम के प्लेयर्स को जवाब दिया. दरअसल, 229 रनों पर साउथ अफ्रीका की पहली पारी समेटने के बाद दूसरी पारी में बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. केएल राहुल युवा तेज गेंदबाज मार्को जैनसन की गेंद पर स्लीप में एडेन मार्करम के हाथों कैच आउट हुए. गेंद नीची रह रही थी तो अंपायर इस कैच को लेकर पूरी तरह से सहमत नहीं थे और आउट का इशारा करते हुए थर्ड अंपायर की ओर रेफर कर दिया.

Caption this … Best one will be my next tweet caption with credit

— Cricket KL Siku ()

केएल राहुल का यह अंदाज फैंस को पसंद आया

रिप्ले में देखने पर भी पूरी बात क्लियर नहीं हो रही थी. हालांकि, थर्ड अंपायर ने डाउट का फायदा गेंदबाज को दिया और फैसला केएल राहुल के खिलाफ गया. उन्हें 8 रन बनाकर पवेलियन की ओर लौटना पड़ा. जब वह पवेलियन की ओर लौट रहे थे तो साउथ अफ्रीकी प्लेयर्स ने कुछ कॉमेंट किया, जिसपर वह रुके और मुड़कर जवाब देने लगे. हालांकि, अच्छी बात यह रही कि मामला आगे नहीं बढ़ा. फैंस को केएल राहुल का यह अंदाज पसंद आया है.

भारत के पास 58 रनों की बढ़त

दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद भारतीय टीम ने अपने दोनों ओपनर्स का विकेट खोकर 85 रन बना लिए हैं. भारत के पास इस वक्त कुल 58 रनों की बढ़त है. भारत की ओर से अजिंक्य रहाणे 11 ओर चेतेश्वर पुजारा 35 रन बना कर खेल रहे हैं. इससे पहले केएल राहुल 8 और मयंक अग्रवाल 23 रन बनाकर आउट हो गए. दक्षिण अफ्रीका की ओर से मार्को जैन्सन और ओलिवियर ने 1-1 विकेट झटका.

Source link

The post टीम इंडिया का नया टेस्ट कप्तान बनेगा ये स्टार बल्लेबाज! विराट कोहली जैसे हैं तेवर appeared first on .

]]> https://hindustannews.live/teem-indiya-ka-naya-test-kaptaan-banega-ye-staar-ballebaaj-viraat-kohalee-jaise-hain-tevar/feed/ 0 57341 टीम इंडिया में पक्षपात का शिकार हो रहे ये 2 स्टार खिलाड़ी! बर्बाद हो रहा अच्छा खासा करियर https://hindustannews.live/teem-indiya-mein-pakshapaat-ka-shikaar-ho-rahe-ye-2-staar-khilaadee-barbaad-ho-raha-achchha-khaasa-kariyar/ https://hindustannews.live/teem-indiya-mein-pakshapaat-ka-shikaar-ho-rahe-ye-2-staar-khilaadee-barbaad-ho-raha-achchha-khaasa-kariyar/#respond Tue, 04 Jan 2022 16:30:16 +0000 https://hindustannews.live/?p=56764 नई दिल्ली: भारत (India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच फिलहाल तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही[…]

The post टीम इंडिया में पक्षपात का शिकार हो रहे ये 2 स्टार खिलाड़ी! बर्बाद हो रहा अच्छा खासा करियर appeared first on .

]]> नई दिल्ली: भारत (India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच फिलहाल तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. टेस्ट सीरीज (Test Series) के बाद भारत (India) को साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. वनडे सीरीज (ODI Series) के मैच 19, 21 और 23 जनवरी को खेले जाएंगे. वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (India) का ऐलान हो गया है. साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ इस वनडे सीरीज के लिए वैसे तो सेलेक्टर्स ने कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है, लेकिन 2 ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिनके साथ सेलेक्टर्स ने सौतेला बर्ताव किया है. इन 2 खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया जाना कई सवाल भी खड़े करता है. ये 2 खिलाड़ी टीम इंडिया में जगह पाने के हकदार थे, लेकिन सेलेक्टर्स ने इन्हें पूछा तक नहीं.

1. संजू सैमसन

संजू सैमसन विकेटकीपिंग के साथ-साथ अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं, लेकिन ईशान किशन और ऋषभ पंत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 19 जनवरी से शुरू होने वाली वनडे सीरीज में मौका दिया गया. वहीं, सैमसन जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी को एक बार फिर से चयनकर्ताओं ने नजरअंदाज कर दिया. आखिरी बार उन्हें जुलाई 2021 में श्रीलंका दौरे पर जाने का मौका मिला था. इसके बाद से वो टीम से लगातार बाहर हैं. इस तरह लगातार संजू सैमसन को टीम से बाहर रखना और एक-दो मैच में उतारकर उनसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की उम्मीद करना, कहीं ना कहीं इस खिलाड़ी के साथ नाइंसाफी है. इस फैसले से प्लेयर्स का भी काफी नुकसान हो रहा है. शायद ये बड़ी वजह है कि अक्सर सैमसन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फ्लॉप हो जाते हैं, क्योंकि उन्हें इंटरनेशनल टीमों के खिलाफ ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिलता.

2. कुलदीप यादव

टीम इंडिया (Team India) के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को चयनकर्ता लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं. जिस तरह से कुलदीप यादव को हर सीरीज से बाहर रखा जा रहा है, उसे देख ऐसा लगता है कि लगभग उनका करियर टीम इंडिया में खत्म हो चुका है. एक वक्त था जब कुलदीप और युजवेंद्र की जोड़ी टीम इंडिया की सबसे घातक गेंदबाजी जोड़ी में शुमार थी. लेकिन, चयनकर्ताओं ने उनके करियर पर पूरी तरह से ब्रेक लगा दिया. हालांकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ 19 जनवरी से शुरू होने वाली वनडे सीरीज में कुलदीप यादव की वापसी की उम्मीद थी. लेकिन, इस उम्मीद पर भी चयनकर्ताओं ने पानी फेर दिया. ये कहना गलत नहीं होगा कि कुलदीप साउथ अफ्रीकी टीम के खिलाफ टी20 सीरीज में जगह बनाने के हकदार थे. लेकिन, उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया.

बर्बाद हो रहा अच्छा खासा करियर

एक समय ऐसा था जब चाइनामैन बॉलर कुलदीप यादव को टीम इंडिया की सबसे मजबूत कड़ी माना जाता था, लेकिन अब कुलदीप भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर हो गए. सही मायने में कुलदीप के करियर की उल्टी गिनती महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास के बाद से ही शुरू हो गई थी. जब से महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा है, तब से कुलदीप के तेवर ढीले पड़ गए. कुलदीप की गेंदबाजी की चमक मंद पड़ गई. कुलदीप यादव ने टीम इंडिया के लिए 23 टी-20 इंटनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 14.21 की औसत और 7.15 की इकॉनोमी रेट से महज 41 विकेट अपने नाम किया. उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 5/24 रहा जो उन्होंने साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में हासिल किया था.

कुलदीप जैसी वैरिएशन में बॉलिंग करना मुश्किल

कुलदीप यादव में टैलेंट की कोई कमी नहीं है. वो एक खास तरह की गेंदबाजी करना जानते हैं जिसे ‘चाइनामैन बॉलिंग’ कहा जाता है. ये बेहद अनोखी बॉलिंग स्टाइल है, इसमें बाएं हाथ का स्पिनर गेंद को उंगलियों की बजाय कलाई से स्पिन कराता है. महेंद्र सिंह धोनी जब भारतीय टीम के लिए क्रिकेट खेलते थे, तो कुलदीप यादव को सबसे ज्यादा फायदा होता था, लेकिन धोनी के संन्यास लेते ही कुलदीप यादव का करियर अंधेरे में जा रहा है.

धोनी की सलाह आती थी काम 

एक इंटरव्यू में कुलदीप ने बताया था कि कैसे वह मैदान के भीतर और बाहर महेंद्र सिंह धोनी की सलाह को मिस करते हैं. कुलदीप ने बताया था कि विकेट के पीछे के धोनी की सलाह उनके बहुत काम आती थी और उन्हें उसकी कमी खलती है. कुलदीप ने आगे कहा था, ‘मुझे कभी उनकी सलाह की काफी कमी महसूस होती है. उनके पास काफी अनुभव था. वह विकेट के पीछे से हमें गाइड करते थे.’

Source link

The post टीम इंडिया में पक्षपात का शिकार हो रहे ये 2 स्टार खिलाड़ी! बर्बाद हो रहा अच्छा खासा करियर appeared first on .

]]> https://hindustannews.live/teem-indiya-mein-pakshapaat-ka-shikaar-ho-rahe-ye-2-staar-khilaadee-barbaad-ho-raha-achchha-khaasa-kariyar/feed/ 0 56764 टीम इंडिया के ये 3 बड़े क्रिकेटर्स वनडे और टी20 में नहीं लगा पाए एक भी छक्का, लिस्ट में हैरान करने वाले नाम https://hindustannews.live/teem-indiya-ke-ye-3-bade-kriketars-vanade-aur-tee20-mein-nahin-laga-pae-ek-bhee-chhakka-list-mein-hairaan-karane-vaale-naam/ https://hindustannews.live/teem-indiya-ke-ye-3-bade-kriketars-vanade-aur-tee20-mein-nahin-laga-pae-ek-bhee-chhakka-list-mein-hairaan-karane-vaale-naam/#respond Mon, 03 Jan 2022 10:30:54 +0000 https://hindustannews.live/?p=56033 नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी मौजूद है. अगर कोई ये कहे कि इसी[…]

The post टीम इंडिया के ये 3 बड़े क्रिकेटर्स वनडे और टी20 में नहीं लगा पाए एक भी छक्का, लिस्ट में हैरान करने वाले नाम appeared first on .

]]> नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी मौजूद है. अगर कोई ये कहे कि इसी टीम में 3 खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो आजतक वनडे और टी20 क्रिकेट में एक भी छक्का नहीं लगा पाए, तो शायद यकीन करना मुश्किल होगा. आइए एक नजर डालते हैं कि भारतीय क्रिकेट टीम में कौन से ऐसे 3 स्टार क्रिकेटर्स हैं, जो आजतक टी20 और वनडे क्रिकेट में एक भी छक्का नहीं जड़ पाए.

1. कुलदीप यादव 

टीम इंडिया के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव भारत के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 क्रिकेट खेल चुके हैं. टेस्ट क्रिकेट से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत करने वाले कुलदीप यादव ने अभी तक एक भी छक्का नहीं जड़ा है. टेस्ट में उन्होंने 185 गेंदों का सामना किया है. वनडे में 188 और टी20 क्रिकेट में 48 गेंद खेलने वाले इस खिलाड़ी ने अभी तक छक्का नहीं लगाया है. तीनों प्रारूप में उन्होंने 94 मैच खेले हैं.

2. युजवेंद्र चहल

युजवेंद्र चहल ने भारत के लिए साल 2016 में वनडे क्रिकेट से डेब्यू किया था. तब से लेकर अब तक चहल को जितनी भी गेंद बल्लेबाजी के लिए मिली है, वे छक्का नहीं जड़ पाए हैं. टी20 क्रिकेट में उन्होंने अब तक 11 गेंद खेली है तथा वनडे में 90 गेंद का सामना किया है लेकिन उनके बल्ले से छक्का आने का इंतजार अभी भी है. एक और खास बात यह है कि चहल ने लिस्ट ए और प्रथम श्रेणी क्रिकेट में कुल 3 छक्के लगाए हैं. उनके बल्ले से छक्का आने पर साथी खिलाड़ी ड्रेसिंग रूप में झूमने वाले हैं. वनडे और टी20 मिलकर उन्होंने कुल 105 मैच खेले हैं, टेस्ट में अभी तक मौका नहीं मिला.

3. ईशांत शर्मा

ईशांत शर्मा ने भी भारत के लिए अब तक टी20 और वनडे क्रिकेट में एक भी छक्का नहीं लगाया है. ईशांत शर्मा अब भारत के लिए सिर्फ टेस्ट फॉर्मेट ही खेलते हैं. टेस्ट क्रिकेट से भारत के लिए 2007 में डेब्यू करने वाले ईशांत शर्मा ने भी अभी तक सबसे लंबे प्रारूप में एक बार छक्का लगाया है. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 2400 गेंद अभी तक खेली हैं. टेस्ट में उनके नाम एक अर्धशतक भी है. तीनों प्रारूप मिलाकर उन्होंने कुल 198 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं.

Source link

The post टीम इंडिया के ये 3 बड़े क्रिकेटर्स वनडे और टी20 में नहीं लगा पाए एक भी छक्का, लिस्ट में हैरान करने वाले नाम appeared first on .

]]> https://hindustannews.live/teem-indiya-ke-ye-3-bade-kriketars-vanade-aur-tee20-mein-nahin-laga-pae-ek-bhee-chhakka-list-mein-hairaan-karane-vaale-naam/feed/ 0 56033 शमी, बुमराह और सिराज ने मचाया गदर, अब इस दिग्गज खिलाड़ी का टीम इंडिया से काट दिया पत्ता https://hindustannews.live/shamee-bumaraah-aur-siraaj-ne-machaaya-gadar-ab-is-diggaj-khilaadee-ka-teem-indiya-se-kaat-diya-patta/ https://hindustannews.live/shamee-bumaraah-aur-siraaj-ne-machaaya-gadar-ab-is-diggaj-khilaadee-ka-teem-indiya-se-kaat-diya-patta/#respond Wed, 29 Dec 2021 02:41:11 +0000 https://hindustannews.live/?p=52729 नई दिल्ली: टीम इंडिया के गेंदबाजों ने मंगलवार को पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों पर[…]

The post शमी, बुमराह और सिराज ने मचाया गदर, अब इस दिग्गज खिलाड़ी का टीम इंडिया से काट दिया पत्ता appeared first on .

]]> नई दिल्ली: टीम इंडिया के गेंदबाजों ने मंगलवार को पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों पर जमकर कहर बरपाया. भारत के पहली पारी में 327 रनों के स्कोर के जवाब में साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 197 रनों पर ढेर हो गई. इस दौरान मोहम्मद शमी ने गदर मचाते हुए 16 ओवर में 44 रन देकर 5 विकेट झटके. शार्दुल ठाकुर और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट लिए. वहीं, मोहम्मद सिराज को 1 विकेट मिला.

शमी, बुमराह और सिराज ने इस दिग्गज का काट दिया पत्ता

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाजों के इस शानदार प्रदर्शन के बाद एक खिलाड़ी के लिए टीम इंडिया के दरवाजे लगभग बंद हो गए हैं. मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की तिकड़ी टीम इंडिया की पहली पसंद बन गई है. ऐसे में माना जा रहा है कि ईशांत शर्मा का टेस्ट करियर भी लगभग खत्म हो गया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से सीनियर तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को बाहर बैठना पड़ा, जबकि मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की तिकड़ी को प्लेइंग 11 में मौका दिया गया.

पिछली 2 सीरीज से नाकाम 

ईशांत शर्मा को प्लेइंग 11 से बाहर करने के बाद अब ये साफ हो गया है कि टीम इंडिया में अब उनकी जगह नहीं बनती. सीनियर तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा पिछली 2 सीरीज से बुरी तरह नाकाम चल रहे हैं. अगस्त 2021 में इंग्लैंड दौरे से लेकर अब तक ईशांत शर्मा को 3 टेस्ट मैचों में सिर्फ 5 विकेट ही मिले हैं. पिछले दो टेस्ट मैचों की तीन पारियों में तो ईशांत शर्मा एक विकेट तक नहीं चटका पाए.

कॉम्पिटिशन की वजह से मात खा गया ये खिलाड़ी

टीम इंडिया में लगातार कॉम्पिटिशन बढ़ रहा है. शमी, बुमराह और सिराज जैसे गेंदबाज टेस्ट फॉर्मेट में अच्छा कर रहे हैं. ऐसे में टीम इंडिया से इशांत शर्मा का पत्ता कट गया है. ईशांत 100 से अधिक टेस्ट खेल चुके हैं, जिसमें 311 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. सीनियर तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच से शुरू की थी और उसी के अगले महीने ईशांत को वनडे में डेब्यू करने का मौका मिला. ईशांत अब तक 80 वनडे मैच खेल चुके हैं, जिसमें वो 115 विकेट चटकाने में सफल रहे हालांकि टी20 क्रिकेट में शर्मा इतने सफल नहीं रहे. ईशांत का वनडे करियर देखा जाए तो अच्छा कहा जा सकता है, लेकिन चयनकर्ताओं ने इन्हें 2016 से एक भी वनडे मैच में खेलने का मौका नहीं दिया है.

एक भी विकेट नहीं ले सके

मौजूदा भारतीय टीम में 100 टेस्ट खेल चुके एकमात्र खिलाड़ी ईशांत शर्मा इंग्लैंड दौरे पर नाकाम रहे और न्यूजीलैंड के खिलाफ भी एक भी विकेट नहीं ले सके. ईशांत ने लंबे समय से ज्यादा टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है. वह IPL नहीं खेलते और ना ही टी20 वर्ल्ड कप खेला. इतने लंबे ब्रेक का उन पर असर पड़ा है . ईशांत ने पिछले चार टेस्ट में 109.2 ओवर डालकर सिर्फ आठ विकेट लिए हैं. आईपीएल के दूसरे चरण में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने का मौका नहीं मिला. उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी नहीं चुना गया था.

Source link

The post शमी, बुमराह और सिराज ने मचाया गदर, अब इस दिग्गज खिलाड़ी का टीम इंडिया से काट दिया पत्ता appeared first on .

]]> https://hindustannews.live/shamee-bumaraah-aur-siraaj-ne-machaaya-gadar-ab-is-diggaj-khilaadee-ka-teem-indiya-se-kaat-diya-patta/feed/ 0 52729 टीम इंडिया के फैंस के लिए बुरी खबर, रोहित शर्मा को लेकर आया ये बड़ा अपडेट https://hindustannews.live/teem-indiya-ke-phains-ke-lie-buree-khabar-rohit-sharma-ko-lekar-aaya-ye-bada-apadet/ https://hindustannews.live/teem-indiya-ke-phains-ke-lie-buree-khabar-rohit-sharma-ko-lekar-aaya-ye-bada-apadet/#respond Tue, 28 Dec 2021 10:30:27 +0000 https://hindustannews.live/?p=52087 नई दिल्ली: टीम इंडिया फिलहाल साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. टेस्ट सीरीज के बाद भारत को[…]

The post टीम इंडिया के फैंस के लिए बुरी खबर, रोहित शर्मा को लेकर आया ये बड़ा अपडेट appeared first on .

]]> नई दिल्ली: टीम इंडिया फिलहाल साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. टेस्ट सीरीज के बाद भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 19, 21 और 23 जनवरी को तीन वनडे मैच भी खेलने हैं. BCCI को वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान करना था, लेकिन रोहित शर्मा के कारण टीम सेलेक्शन रुका हुआ है. दरअसल, रोहित शर्मा का चोट की वजह से साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलना मुश्किल है. खबर है कि रोहित शर्मा वनडे सीरीज से बाहर हो सकते हैं. रोहित शर्मा बतौर फुलटाइम वनडे कप्तान पहली बार टीम इंडिया के लिए खेलने वाले थे, लेकिन अब यह मुश्किल लग रहा है.

टीम इंडिया के फैंस के लिए बुरी खबर

साउथ अफ्रीका दौरे से पहले ही रोहित शर्मा को हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया था और इस समय वह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिहैबिलिटेशन कर रहे हैं. स्पोर्ट्स टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, रोहित अब तक फिट नहीं हुए हैं और इसलिए साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के ऐलान में देरी हो रही है. सेलेक्शन कमेटी आखिरी वक्त तक व्हाइट बॉल टीम के कप्तान का फिट होने का इंतजार कर रही है.

रोहित शर्मा को लेकर आया ये बड़ा अपडेट

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए 30 या 31 दिसंबर को भारतीय टीम का ऐलान हो सकता है और तब तक अगर रोहित फिट नहीं होते हैं तो उनकी जगह केएल राहुल को वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया जाएगा. इसका मतबल है कि टेस्ट कप्तान विराट कोहली ओपनर राहुल की कप्तानी में वनडे सीरीज में खेलते हुए दिखाई देंगे. राहुल इस समय टेस्ट टीम के उपकप्तान भी हैं.

कप्तानी को लेकर हुआ था विवाद 

हाल ही में चयनकर्ताओं ने रोहित शर्मा को विराट कोहली की जगह पर भारत के वनडे टीम का कप्तान बनाने का फैसला लिया था. टी20 की कप्तानी छोड़ने के बाद कोहली को वनडे की कप्तानी से हटाए जाने पर विवाद भी हुआ. साउथ अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से पहले कोहली ने बयान देकर विवाद को हवा भी दे दी थी. अब रोहित की गैरमौजूदगी में वह टीम की कमान तो नहीं संभालेंगे ऐसे में राहुल ही सबसे बेहतर विकल्प है. राहुल आईपीएल में पंजाब किंग्स की कमान संभाल चुके हैं.

कब तक ठीक होंगे रोहित शर्मा?

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि रोहित का वनडे सीरीज तक फिट होना मुश्किल है क्योंकि उन्हें हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई है. इस चोट को ठीक होने में 4 से 6 हफ्ते तो लगते ही हैं. अब देखना ये है कि रोहित शर्मा कबतक फिट होते हैं. दरअसल, साउथ अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से पहले चयनकर्ताओं ने विराट कोहली को वनडे कप्तानी से हटा दिया था. विराट ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद टी20 कप्तानी छोड़ दी थी और इसके बाद उन्हें वनडे कप्तानी से भी हाथ धोना पड़ा. इससे पहले, ऐसी खबरें आई थी कि रोहित ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम की घोषणा से पहले अपना पहला फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और वह तीसरे टेस्ट मैच से पहले टीम से जुड़ सकते हैं. रोहित एनसीए में हैं, जहां वह चोट से रिकवर हो रहे हैं. रोहित के अलावा रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल भी एनसीए में रिहैबिलिटेशन कर रहे हैं.

Source link

The post टीम इंडिया के फैंस के लिए बुरी खबर, रोहित शर्मा को लेकर आया ये बड़ा अपडेट appeared first on .

]]> https://hindustannews.live/teem-indiya-ke-phains-ke-lie-buree-khabar-rohit-sharma-ko-lekar-aaya-ye-bada-apadet/feed/ 0 52087 रॉकेट जैसी तेज थी इन 5 खूंखार गेंदबाजों की गेंदें, एक बॉलर के नाम है वर्ल्ड रिकॉर्ड https://hindustannews.live/roket-jaisee-tej-thee-in-5-khoonkhaar-gendabaajon-kee-genden-ek-bolar-ke-naam-hai-varld-rikord/ https://hindustannews.live/roket-jaisee-tej-thee-in-5-khoonkhaar-gendabaajon-kee-genden-ek-bolar-ke-naam-hai-varld-rikord/#respond Mon, 27 Dec 2021 12:00:08 +0000 https://hindustannews.live/?p=51662 नई दिल्ली: क्रिकेट में एक से बढ़कर एक गेंदबाज ऐसे आए, जिनकी गेंदें रॉकेट जैसी तेज थी और बल्लेबाजों के[…]

The post रॉकेट जैसी तेज थी इन 5 खूंखार गेंदबाजों की गेंदें, एक बॉलर के नाम है वर्ल्ड रिकॉर्ड appeared first on .

]]> नई दिल्ली: क्रिकेट में एक से बढ़कर एक गेंदबाज ऐसे आए, जिनकी गेंदें रॉकेट जैसी तेज थी और बल्लेबाजों के लिए ऐसे बॉलरों का सामना करना किसी बुरे सपने से कम नहीं था. क्रिकेट इतिहास के इन तेज गेंदबाजो का खौफ उस समय के बल्लेबाजो में मौजूद था. जिसके कारण वो सफल गेंदबाज बने. इन गेंदबाजो का एक समय पर जादू चलता था. गति के मामले में इन गेंदबाजों का कोई तोड़ नहीं था. इस लिस्ट में वो शामिल हैं, जिन्होंने सबसे तेज गति से गेंद डाली है.

1. शोएब अख्तर

रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से पहचाने जाने वाले शोएब अख्तर का नाम इस लिस्ट में पहले नंबर पर मौजूद हैं. क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज गेंदबाज इसी दिग्गज ने फेंकी है. शोएब अख्तर का रिकॉर्ड आज तक कोई भी गेंदबाज तोड़ने में सफल नहीं हो पाया है. जो इस रिकॉर्ड की महानता को बताता है. शोएब अख्तर ने पाकिस्तान के लिए 46 टेस्ट मैच में 25.7 के औसत से 178 विकेट अपने नाम किया था. जबकि 163 एकदिवसीय मैच में उन्होंने 24.98 के औसत से 247 विकेट अपने नाम किये था. 15 टी20 मैच में शोएब अख्तर ने 22.74 के औसत से 19 विकेट हासिल किये थे. अख्तर ने अपने करियर की सबसे तेज गेंद 2003 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ फेंकी थी. जोकि 161.3 kmph के गति की है. इस गेंदबाज के अपने करियर में कई बार 150 का आकड़ा पार किया था. जोकि बहुत ज्यादा मुश्किल कहा जाता था. आज वो दिग्गज गेंदबाज है.

2. ब्रेट ली

सबसे तेज गेंदबाज कहे जाने वाले ब्रेट ली का नाम इस लिस्ट में नंबर 2 पर काबिज है. ब्रेट ली का करियर एक तेज गेंदबाज के रूप में अच्छा और शानदार रहा था. उनके आकड़े बताते हैं की क्यों इस गेंदबाज का खौफ बल्लेबाजो में नजर आता था. उनकी गति बहुत ही तेज थी. ब्रेट ली ने ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए 76 टेस्ट मैच में 30.82 के औसत से 310 विकेट हासिल किया था. जबकि 221 एकदिवसीय मैच में ब्रेट ली ने 23.36 के औसत से 380 विकेट अपने नाम किया था. इसके साथ ही 25 टी20 मैच में उन्होंने 25.5 के औसत से 28 विकेट हासिल किये थे. ली ने अपने करियर की सबसे तेज गेंद 2005 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ब्रिसबेन में फेंकी थी. जिसकी गति 161.1 kmph की थी. ब्रेट ली क्रिकेट इतिहास के सबसे शानदार गेंदबाज के लिस्ट में शामिल हुए खिलाड़ी है. जिनके आकड़े ही उनकी महानता कहानी बयां करते हैं.

3. शॉन टैट

गति के मामले में इस खिलाड़ी का कोई तोड़ नहीं नजर आता था. ऑस्ट्रेलिया के शॉन टैट का नाम इस लिस्ट में नंबर 3 पर मौजूद हैं.इस तेज गेंदबाज का भी करियर बहुत ज्यादा बड़ा नहीं रहा था लेकिन उन्होंने अपनी गति से छोटे करियर में भी कमाल का प्रदर्शन किया है. जो उनके बारें में साफ़ बताता है. सीमित ओवर फ़ॉर्मेट में वो शानदार गेंदबाज थे. शॉन टैट ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 3 टेस्ट मैच में 60.4 के औसत से 5 विकेट ही हासिल किया. लेकिन 35 एकदिवसीय मैच में उन्होंने 23.56 के औसत से 62 विकेट लिया. जबकि 21 टी20 मैच में उन्होंने 21.04 के शानदार औसत से 28 विकेट भी अपने नाम किये था. टैट ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने करियर की सबसे तेज गेंद फेंकी थी. जोकि 161.1 kmph की है. इस खिलाड़ी का करियर चोटों के कारण बड़ा नहीं हो पाया और फॉर्म से भी इसी कारण वो जूझते हुए ही नजर आयें थे. टैट बहुत प्रतिभाशाली गेंदबाज थे. मात्र 28 वर्ष के उम्र में संन्यास ले लिया था.

4. जेफ थोमसन

दिग्गज ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेफ थोमसन का नाम इस लिस्ट में नंबर 4 पर मौजूद है. इस खिलाड़ी ने अपने गेंदबाजी के दम पर सालो तक बल्लेबाजो को परेशान किया था. वो क्रिकेट इतिहास में अपना नाम सुनहरे अक्षर में दर्ज करा चुके हैं. जेफ़ के रिकॉर्ड भी शानदार हैं. जेफ़ थोमसन ने ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए 51 टेस्ट मैच में 28 के औसत से 200 विकेट हासिल किये थे. जबकि 50 एकदिवसीय मैच के करियर में उन्होंने 35.31 केऔसत से 55 विकेट अपने नाम किया था. जबकि उनकी इकॉनमी 4.34 की थी. ये अपनी गति के लिए पहचाने जाते हैं. थोमसन ने अपने करियर की सबसे तेज गेंदबाज वेस्टइंडीज के खिलाफ 1975 में ही पर्थ के मैदान पर फेंका था. जब उन्होंने 160.6 kmph की गति से फेंका था. उनका नाम आज भी बहुत ज्यादा सम्मान के साथ लिया जाता है. ये खिलाड़ी शानदार था.

5. मिचेल स्टार्क

मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का नाम इस लिस्ट में शामिल है. जो की बहुत ही शानदार कहा जा सकता है. इस लिस्ट में जगह बनाने वाले वो मौजूदा समय के एकमात्र तेज गेंदबाज है. जोकि अपने आप में एक शानदार उपलब्धि है. मिचेल स्टार्क ने अपने करियर में 57 टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले. जिसमें उन्होंने 26.98 के औसत से 244 विकेट अपने नाम किये हैं. जबकि 91 एकदिवसीय मैच में 22.23 के औसत से 178 विकेट और 31 टी20 मैच में 18.65 के औसत से 43 विकेट अपने नाम किये थे. स्टार्क ने अपने करियर की सबसे तेज गेंद 2015 में न्यूजीलैंड के खिलाफ फेंकी थी. जब उन्होंने 160.4 kmph के गति से गेंद फेंकी थी. अभी भी स्टार्क खेल रहे हैं. जबकि उनकी टीम को उम्मीद है की वो अपना ये रिकॉर्ड भी जरुर एक दिन तोड़ देंगे. जोकी बहुत शानदार होगा.

Source link

The post रॉकेट जैसी तेज थी इन 5 खूंखार गेंदबाजों की गेंदें, एक बॉलर के नाम है वर्ल्ड रिकॉर्ड appeared first on .

]]> https://hindustannews.live/roket-jaisee-tej-thee-in-5-khoonkhaar-gendabaajon-kee-genden-ek-bolar-ke-naam-hai-varld-rikord/feed/ 0 51662 83 Movie Review: रुलाएगी और हंसाएगी भी ’83’, लेकिन फिल्म में मिस करेंगे आप ये बातें https://hindustannews.live/83-moviai-raiviaiw-rulaegee-aur-hansaegee-bhee-83-lekin-philm-mein-mis-karenge-aap-ye-baaten/ https://hindustannews.live/83-moviai-raiviaiw-rulaegee-aur-hansaegee-bhee-83-lekin-philm-mein-mis-karenge-aap-ye-baaten/#respond Tue, 21 Dec 2021 04:56:06 +0000 https://hindustannews.live/?p=47428 कास्ट: रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, पंकज त्रिपाठी, निशांत दहिया, आर बद्री, साकिब सलीम, चिराग पाटिल, ताहिर राज भसीन, हार्डी संधू,[…]

The post 83 Movie Review: रुलाएगी और हंसाएगी भी ’83’, लेकिन फिल्म में मिस करेंगे आप ये बातें appeared first on .

]]> कास्ट: रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, पंकज त्रिपाठी, निशांत दहिया, आर बद्री, साकिब सलीम, चिराग पाटिल, ताहिर राज भसीन, हार्डी संधू, जतिन सरना, दिनकर शर्मा, एमी विर्क, साहिल खट्टर, आदिनाथ कोठारे, धैर्य करवा, जीवा

निर्देशक: कबीर खान

स्टार रेटिंग: 3.5

कहां देख सकते हैं: 24 दिसंबर को नजदीकी सिनेमाघरों में

नई दिल्ली: आज किसी भी मूवी को सुपर डूपर हिट करने के लिए एक ही फैक्टर काफी है और वो है रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और उनके साथ अगर क्रिकेट भी जोड़ दिया जाए, दीपिका पादुकोण भी हों, 1983 वर्ल्ड कप की यादें व वर्ल्ड कप विजेता टीम के क्रिकेटर्स भी हों तो उस मूवी को बॉक्स ऑफिस पर विजय पताका लहराने से कौन रोक सकता है.

रुलाएगी ये फिल्म

अगर आप सच्चे क्रिकेट लवर हैं तो आप इस मूवी को देखकर बार-बार रोएंगे. उसकी वजह है कई ऐसे इमोशनल मोड़, जो आपकी आंखों में बरबस आंसू ले आते हैं. लेकिन बहुत से सीन ऐसे होंगे जिन पर आप हंसेंगे भी, क्योंकि वो आपके विजेता हीरोज की निजी जिंदगी से जुड़े वो पल होंगे, जो उस दौरान उनकी जिंदगी में घट रहे थे.

अच्छे से रीक्रिएट किया गया सीन

फिल्म के जो स्ट्रॉन्ग पॉइंट्स हैं, उनमें एक है रिसर्च, ऐसा लगता है हर मैच को बार-बार देखा गया है, उन मैचों के विडियोज से कई सीन्स निकाल कर ना केवल रीक्रिएट किए गए, बल्कि असली सीन्स को भी कई जगह दिखाया गया. यहां तक कि कुछ फोटोज को भी सीन के रूप में रीक्रिएट किया गया. जैसे रवि शास्त्री के पीछे से झांकते टीम मैनेजर के रोल में पंकज त्रिपाठी, पूरा सीन एक फोटो से गढ़ा गया. ऐसा लगता है हर खिलाड़ी से कई दौर की बातचीत की गई, फिर दूसरे से कन्फर्म किया गया, ये बड़ी चुनौती थी डायरेक्टर कबीर खान के सर पर कि सीन ऐसे रचे जाएं कि 11 प्लेयर्स को पूरी अहमियत भी मिले, कोई नाराज भी ना हो और दर्शकों को कुछ अंदर के दिलचस्प किस्से भी देखने को मिलें. कबीर खान ने बखूबी ये कर दिखाया.

कमाल की है कास्टिंग

इस फिल्म में सबसे मुश्किल रहा होगा कलाकारों का चयन, सो कपिल की पत्नी रोमी के तौर पर दीपिका, फारुख इंजीनियर के रोल में बोमन ईरानी, मैनेजर के रोल में पंकज त्रिपाठी, गावस्कर के रोल में ताहिर भसीन, श्रीकांत के रोल में तमिल एक्टर जीवा, महेंद्र अमरनाथ के रोल में साकिब सलीम, यशपाल के रोल में जतिन सरना, मदन लाल के रोल में हार्डी संधू, बलविंदर संधू के रोल में एमी विर्क काफी सही पसंद लगी हैं.

रणवीर की कमाल की एक्टिंग

सबसे खास है कपिल रोमी की जोड़ी, भले ही दीपिका के हिस्से में कम सीन हैं, लेकिन 25 फीसदी दर्शक तो उनकी वजह से भी आएगा. रणवीर ने एक बार फिर साबित कर दिखाया कि उनका कोई तोड़ नहीं, ये दशक उन्हीं का है. कपिल देव का रोल हो या बाजीराव का, या फिर अलाउद्दीन खिलजी का, रणवीर सिंह जिस तरह फिट हुए हैं, वैसी एनर्जी या डेडीकेशन के साथ करना किसी के लिए मुमकिन नहीं.

मूवी में मिस हैं ये बातें

यूं तो कबीर खान ने उस दौर को दिखाने के लिए काफी मेहनत की है, लेकिन एक बात जो मूवी देखने में मिसिंग लगती है, वो है मूवी का विहंगम लगना, नायकों का महानायक लगना. हालांकि मूवी कट टू कट वर्ल्ड कप पर दिखाई गई है, सो नाच गाने के लिए मौके कम थे, लेकिन चक दे इंडिया जैसा कमाल अरिजीत का ‘लहरा दो’ कर पाएगा, संदेह है. सो इस मोर्चे पर मूवी कमजोर है, सबको समय देने के चलते रणवीर का समय भी कटा है.

फिल्म के कैरेक्टर्स

मूवी को चर्चा में लाने के लिए कबीर खान ने कई चीजों से इसे लिंक किया है ताकि खबरें बनें, जैसे रोमी के रोल में दीपिका जो शायद प्रोड्यूसर बनने की शर्त पर आई हैं, अमर नाथ के रोल में खुद मोहिंदर अमरनाथ स्क्रीन पर बार-बार दिखते हैं, कपिल देव भी दर्शकों में बैठकर एक छक्का लपकते दिखेंगे और आखिर में उनका खुद पर्दे पर आना, उनकी बेटी को कबीर ने असिस्टेंट बनाया है, कपिल की मां के रोल में नीना गुप्ता हैं, जो विवियन रिचर्ड्स की टीम से मैच में कपिल का हौसला बढ़ाती हैं, सचिन का बचपन का किरदार भी दिखता है. इतना ही नहीं कमल हसन, नागार्जुन आदि साउथ सितारे भी इस मूवी के साउथ की भाषाओं के वर्जन से जुड़े हैं. मजा आएगा उन सीन्स में जहां प्लेयर्स के निजी किस्से हैं, कैसे लाला अमरनाथ जिम्मी को हर रोज फोन करके हड़काते थे, कैसे बलविंदर सिद्धू की सगाई टूटती है, कैसे पार्टी में श्रीकांत विदेशी पत्रकार का मुंह बंद करते हैं आदि.

कहानी का सार

हालांकि कबीर खान ने जो प्रयोग भारत पाक दोस्ती का ‘ टाइगर जिंदा है ‘ में किया था, फाइनल मैच के दिन यहां भी दिखाते हैं, जबकि पाकिस्तान का इस वर्ल्ड कप में जिक्र का कोई मतलब नहीं था, 1983 में दंगे दिखाना भी अखरता है. क्रिकेट वर्ल्ड कप की कहानी में इन सबके अलावा केवल सिख क्रिकेट प्रेमियों पर ही फोकस करना भी अजीब लगता है… बाकी सब बहुत चंगा सी.

Source link

The post 83 Movie Review: रुलाएगी और हंसाएगी भी ’83’, लेकिन फिल्म में मिस करेंगे आप ये बातें appeared first on .

]]> https://hindustannews.live/83-moviai-raiviaiw-rulaegee-aur-hansaegee-bhee-83-lekin-philm-mein-mis-karenge-aap-ye-baaten/feed/ 0 47428 भारत के इन 2 क्रिकेटरों का करियर खत्म? टीम इंडिया के लिए दरवाजे लगभग बंद https://hindustannews.live/bhaarat-ke-in-2-kriketaron-ka-kariyar-khatm-teem-indiya-ke-lie-daravaaje-lagabhag-band/ https://hindustannews.live/bhaarat-ke-in-2-kriketaron-ka-kariyar-khatm-teem-indiya-ke-lie-daravaaje-lagabhag-band/#respond Mon, 20 Dec 2021 11:01:12 +0000 https://hindustannews.live/?p=47020 नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम में सेलेक्शन होना जितना मुश्किल माना जाता है, उससे कई गुना ज्यादा मुश्किल खुद को[…]

The post भारत के इन 2 क्रिकेटरों का करियर खत्म? टीम इंडिया के लिए दरवाजे लगभग बंद appeared first on .

]]> नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम में सेलेक्शन होना जितना मुश्किल माना जाता है, उससे कई गुना ज्यादा मुश्किल खुद को टीम इंडिया में बरकरार रखना होता है, क्योंकि टीम के बाहर भी कई ऐसे खिलाड़ी होते हैं, जो अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर तगड़ा कॉम्पिटिशन देते हैं. भारत के 2 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनका करियर मुश्किल में फंसा हुआ है और उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे भी लगभग बंद नजर आ रहे हैं. आइए नजर डालते हैं इन 2 खिलाड़ियों पर:

1. कुलदीप यादव

एक समय ऐसा था जब चाइनामैन बॉलर कुलदीप यादव को टीम इंडिया की सबसे मजबूत कड़ी माना जाता था, लेकिन अब वह भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर हो गए. सही मायने में कुलदीप के करियर की उल्टी गिनती महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास के बाद से ही शुरू हो गई थी. जब से महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा है, तब से कुलदीप के तेवर ढीले पड़ गए. कुलदीप की गेंदबाजी की चमक मंद पड़ गई. कुलदीप यादव ने टीम इंडिया के लिए 23 टी-20 इंटनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 14.21 की औसत और 7.15 की इकॉनोमी रेट से महज 41 विकेट अपने नाम किया. उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 5/24 रहा जो उन्होंने साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में हासिल किया था.

कुलदीप यादव में टैलेंट की कोई कमी नहीं है. वो एक खास तरह की गेंदबाजी करना जानते हैं जिसे ‘चाइनामैन बॉलिंग’ कहा जाता है. ये बेहद अनोखी बॉलिंग स्टाइल है, इसमें बाएं हाथ का स्पिनर गेंद को उंगलियों की बजाय कलाई से स्पिन कराता है. इसके बावजूद वो काफी वक्त से कंसिस्टेंट नहीं हैं, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा. कुलदीप यादव आखिरी बार जुलाई 2021 में श्रीलंका दौरे पर खेलते नजर आए थे. कुलदीप यादव श्रीलंका टूर पर मिले मौके को भुनाने में नाकाम रहे थे, उन्होंने इस दौरान 2 टी-20 इंटरनेशनल मैच में 23.00 की औसत और 7.66 की इकॉनमी रेट से महज 2 विकेट हासिल किए थे. यहीं से उनके लिए राहें मुश्किल हो गईं.

2. मनीष पांडे

मनीष पांडे का इंटरनेशनल करियर लगभग खत्म माना जा रहा है, क्योंकि टीम इंडिया में बेस्ट से बेस्ट खिलाड़ी मौके के इंतजार में हैं. मनीष पांडे ने टीम इंडिया के लिए अब तक 39 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने की 44.31 औसत और 126.15  की स्ट्राइक रेट से 709 रन बनाए. मनीष पांडे कभी कंसिसेटेंट नहीं रहे और यही वजह है कि उनका टीम इंडिया में आना और जाना लगा रहा. अब लगता नहीं कि वो कभी वापसी कर पाएंगे. आईपीएल 2021 में भी मनीष पांडे सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए कमजोर कड़ी साबित हुए थे. मनीष पांडे की फ्लॉप बल्लेबाजी के कारण पूरा मिडिल ऑर्डर तहस-नहस हो जाता था, जिस वजह से टीम को भारी नुकसान उठाना पड़ता था. इस खिलाड़ी को एक वक्त पर टीम इंडिया का भविष्य माना जाता था, लेकिन इनका बल्ला ज्यादातर शांत रहा. मनीष पांडे ने टीम इंडिया के लिए शानदार डेब्यू किया था. उन्होंने साल 2015 में जिंबाब्वे के खिलाफ 86 गेंदों पर 71 रन बनाए थे. इसके बाद अगले ही साल उन्होंने सिडनी में 81 गेंदों पर 104 रन बनाए और टीम की जीत पक्की की. लेकिन इसके बाद वो  टीम इंडिया से लगातार अंदर बाहर होते रहे. इंजरी ने भी उनसे कई बड़े मौके छीने. शानदार शुरुआत को वो बड़े करियर में तब्दील नहीं कर सके.

Source link

The post भारत के इन 2 क्रिकेटरों का करियर खत्म? टीम इंडिया के लिए दरवाजे लगभग बंद appeared first on .

]]> https://hindustannews.live/bhaarat-ke-in-2-kriketaron-ka-kariyar-khatm-teem-indiya-ke-lie-daravaaje-lagabhag-band/feed/ 0 47020 रोहित शर्मा से जल्द ODI कप्तानी छीन सकते हैं ये 2 धुरंधर! होंगे BCCI का अगला टारगेट https://hindustannews.live/rohit-sharma-se-jald-odi-kaptaanee-chheen-sakate-hain-ye-2-dhurandhar-honge-bchchi-ka-agala-taaraget/ https://hindustannews.live/rohit-sharma-se-jald-odi-kaptaanee-chheen-sakate-hain-ye-2-dhurandhar-honge-bchchi-ka-agala-taaraget/#respond Thu, 16 Dec 2021 05:09:32 +0000 https://hindustannews.live/?p=44410 नई दिल्ली: टीम इंडिया में बड़े-बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. रोहित शर्मा को विराट कोहली की जगह टी20 और[…]

The post रोहित शर्मा से जल्द ODI कप्तानी छीन सकते हैं ये 2 धुरंधर! होंगे BCCI का अगला टारगेट appeared first on .

]]> नई दिल्ली: टीम इंडिया में बड़े-बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. रोहित शर्मा को विराट कोहली की जगह टी20 और वनडे क्रिकेट का नया कप्तान बना दिया गया है. BCCI साल 2023 में होने वाले 50 ओवर के वर्ल्ड कप से पहले टी20 और वनडे फॉर्मेट का एक ही कप्तान चाहता था. ऐसे में BCCI ने टी20 फॉर्मेट के बाद विराट कोहली को वनडे फॉर्मेट की कप्तानी से भी हटा दिया. रोहित शर्मा भले ही वनडे और टी20 के कप्तान बन गए हैं, लेकिन जितनी उनकी उम्र है, उसे देखते हुए उनका टीम इंडिया में ज्यादा दिन राज नहीं चलेगा. रोहित शर्मा फिलहाल 34 साल के हैं और 2 ऐसे धाकड़ क्रिकेटर्स हैं, जो रोहित शर्मा से वनडे और टी20 की कप्तानी छीन सकते हैं.

1. केएल राहुल

अगर भारत को एक नया कप्तान बनाना है तो केएल राहुल अच्छे विकल्प हैं. उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है. वो आईपीएल के साथ-साथ 50 ओवर क्रिकेट में इंटरनेशनल लेवल पर बेहतरीन कर रहे हैं. अगला टी20 वर्ल्ड कप 2022 में ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा, जिसे कोविड-19 महामारी के कारण एक साल के लिए स्थगित कर दिया था. भारत 2023 में वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा. ऐसे में केएल राहुल के पास शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन कर भारत का अगला कप्तान बनने का मौका होगा. केएल राहुल शानदार विकेटकीपर और गजब के बल्लेबाज हैं.

2. ऋषभ पंत

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टीम इंडिया (Team India) के अगले कप्तान बनने का दम रखते हैं. पिछले कुछ महीनों में ऋषभ पंत ने टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है और यही कारण है कि उनकी तीनों फॉर्मेट में जगह पक्की हो चुकी है. ऋषभ पंत के पास एक स्मार्ट दिमाग है. ऋषभ पंत में कप्तान बनने के सारे गुण मौजूद हैं. आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हुए पंत ने शानदार काम किया है.

क्यों BCCI का टारगेट होंगे ऋषभ पंत और केएल राहुल?

विराट कोहली को 27 साल की उम्र में टेस्ट की कप्तानी मिली थी, जबकि वनडे और टी20 की कमान उन्हें 29 साल की उम्र में मिली थी. विराट कोहली के पास अपनी कप्तानी एन्जॉय करने का बहुत समय मिला है. शायद रोहित को उतना ज्यादा समय नहीं मिल पाए. BCCI का टारगेट ऐसे में ऋषभ पंत और केएल राहुल को नए कप्तान के तौर पर तैयार करना होगा. अगर भारत को एक नया कप्तान बनाना है तो केएल राहुल अच्छे विकल्प हैं.

Source link

The post रोहित शर्मा से जल्द ODI कप्तानी छीन सकते हैं ये 2 धुरंधर! होंगे BCCI का अगला टारगेट appeared first on .

]]> https://hindustannews.live/rohit-sharma-se-jald-odi-kaptaanee-chheen-sakate-hain-ye-2-dhurandhar-honge-bchchi-ka-agala-taaraget/feed/ 0 44410 फ्लॉप ऋषभ पंत का टीम इंडिया से होगा पत्ता साफ? ये खिलाड़ी बन सकते हैं विकेटकीपर! https://hindustannews.live/flop-rishabh-pants-card-will-be-cleared-from-team-india-these-players-can-become-wicketkeepers/ https://hindustannews.live/flop-rishabh-pants-card-will-be-cleared-from-team-india-these-players-can-become-wicketkeepers/#respond Tue, 02 Nov 2021 03:20:33 +0000 https://hindustannews.live/?p=17786   टी20 वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार टीम इंडिया अब सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होने की कगार पर[…]

The post फ्लॉप ऋषभ पंत का टीम इंडिया से होगा पत्ता साफ? ये खिलाड़ी बन सकते हैं विकेटकीपर! appeared first on .

]]>

 

टी20 वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार टीम इंडिया अब सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होने की कगार पर पहुंच चुकी है. टीम इंडिया के लिए अब सेमीफाइनल के दरवाजे लगभग बंद हो चुके हैं. भारत को उसके पहले लगातार दो मैचों में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड ने बुरी तरह हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2021 से लगभग बाहर धकेल दिया है. भारत को अब दुआ करनी होगी कि अफगानिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को हरा दे और वह खुद अफगानिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करे, लेकिन इसके बावजूद उसे नेट रन रेट का ध्यान रखना होगा. 3 नवंबर को यानी कल शाम 7:30 बजे से भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप का मैच खेला जाएगा. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के मैच में ऋषभ पंत का प्रदर्शन बहुत बेकार रहा. ऐसे में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में ऋषभ पंत की जगह छिन सकती है.

ऋषभ पंत का होगा पत्ता साफ?

पिछले कुछ महीनों में ऋषभ पंत का प्रदर्शन खराब रहा है. ऐसे में टीम इंडिया में 2 ऐसे विकेटकीपर हैं, जो ऋषभ पंत की जगह ले सकते हैं और उनसे भी बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ हार से भारतीय फैंस का दिल टूट गया है. आइए एक नजर डालते हैं, उन 2 विकेटकीपर्स पर जो अफगानिस्तान के खिलाफ अगले टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में ऋषभ पंत की जगह ले सकते हैं.

1. ईशान किशन

टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी ईशान किशन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेटकीपिंग में भी माहिर हैं. ईशान किशन को न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में बतौर बल्लेबाज मौका मिला था, लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ उन्हें विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर आजमाया जा सकता है. ईशान किशन जिस फॉर्म में चल रहे हैं, उसे देखते हुए अगले मैच में वह ऋषभ पंत की जगह खेलने के लिए बेस्ट खिलाड़ी होंगे. जबकि ऋषभ पंत को बाहर कर एक अन्य गेंदबाज या फिर बल्लेबाज को मौका दिया जा सकता है. इस साल मुंबई IPL प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई, लेकिन आखिरी लीग मैच में ईशान किशन ने कमाल कर दिया. आखिरी लीग मैच में जब मुंबई इंडियंस का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से था. ये एक करो या मरो मैच था जिसे मुंबई इंडियंस को करीब 170 रनों से जीतना जरूरी था. मुंबई प्लेऑफ में तो नहीं पहुंच पाई लेकिन इस मैच में ईशान किशन के बल्ले ने खूब कहर मचाया. ईशान ने इस मैच में सिर्फ 32 गेंदों में 84 रन ठोक दिए. ईशान किशन की इस विस्फोटक पारी को देख हर कोई हैरान रह गया. ईशान किशन आने वाले दिनों में भी ऋषभ पंत की जगह ले सकते हैं और अकेले दम पर मैच का रुख पलट सकते हैं. ईशान किशन में हुनर की कोई कमी नहीं है.

2. केएल राहुल

भारतीय क्रिकेट टीम में फिलहाल विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद सीमित ओवर की क्रिकेट में किसी बल्लेबाज का जमकर बल्ला बोल रहा है तो वो हैं स्टार बल्लेबाज केएल राहुल. केएल राहुल ने जिस तरह से पिछले 1 साल से प्रदर्शन किया है, उससे तो उन्होंने भारत की सीमित ओवर की टीम में जगह को पुख्ता कर लिया है. यही नहीं केएल राहुल को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज भी मौका दिया गया था और उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया. केएल राहुल ने वो बात दिखाई है, जिसमें वो एक बल्लेबाज के साथ ही विकेटकीपर के रूप में टीम में स्थान बना सकते हैं. वो अब ऋषभ पंत के लिए एक बड़ी चुनौती पेश कर चुके है. केएल राहुल भी ऋषभ पंत की जगह खेलने के लिए बेस्ट खिलाड़ी होंगे.

Source link

The post फ्लॉप ऋषभ पंत का टीम इंडिया से होगा पत्ता साफ? ये खिलाड़ी बन सकते हैं विकेटकीपर! appeared first on .

]]> https://hindustannews.live/flop-rishabh-pants-card-will-be-cleared-from-team-india-these-players-can-become-wicketkeepers/feed/ 0 17786