https://hindustannews.live Sat, 25 Dec 2021 08:29:45 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=5.8.2 https://i2.wp.com/hindustannews.live/wp-content/uploads/2021/09/cropped-cropped-fav-32x32-1.png?fit=32%2C32&ssl=1 IPL 2022 https://hindustannews.live 32 32 191866554 KKR ने नहीं किया इस खिलाड़ी को रिटेन, अब इसी टीम से खेलने को मचल रहा दिल, जानिए वजह https://hindustannews.live/kkr-ne-nahin-kiya-is-khilaadee-ko-riten-ab-isee-teem-se-khelane-ko-machal-raha-dil-jaanie-vajah/ https://hindustannews.live/kkr-ne-nahin-kiya-is-khilaadee-ko-riten-ab-isee-teem-se-khelane-ko-machal-raha-dil-jaanie-vajah/#respond Sat, 25 Dec 2021 08:29:45 +0000 https://hindustannews.live/?p=50250 नई दिल्ली: शुभमन गिल ने पिछले कुछ सालों में टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में अपनी[…]

The post KKR ने नहीं किया इस खिलाड़ी को रिटेन, अब इसी टीम से खेलने को मचल रहा दिल, जानिए वजह appeared first on .

]]> नई दिल्ली: शुभमन गिल ने पिछले कुछ सालों में टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में अपनी एक अलग जगह बना ली है. उनकी धमाकेदार बल्लेबाजी के सभी कायल हैं. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से टीम को कई मैच जिताए हैं. केकेआर की टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया है, लेकिन अब गिल ने इसको लेकर बड़ा बयान दिया है.

गिल का इस टीम से खेलने को मचल रहा मन 

शुभमन गिल (Shubhman Gill) को केकेआर (KKR) की टीम ने रिटेन नहीं किया है, लेकिन गिल वापस केकेआर की टीम से खेलना चाहते हैं. उन्होंने कहा, ‘एक बार आप किसी एक फ्रेंचाइजी से जुड़ जाते हो तो आप उसी के साथ जुड़े रहना चाहते हो और हमेशा उसी के लिए ही खेलना चाहते हो. अगर मुझे केकेआर के खेलने का विकल्प मिलता है तो मैं हमेशा इसके लिये खेलना चाहूंगा’. एक समय उन्हें केकेआर के भविष्य के कप्तान के रूप में देखा जा रहा था. 22 साल का यह भारतीय ओपनर बल्लेबाज टीम द्वारा रिलीज किए गए इयोन मोर्गन, दिनेश कार्तिक, राहुल त्रिपाठी और नीतिश राणा जैसे खिलाड़ियों में शामिल था. गिल ने कहा कि अगर उन्हें विकल्प दिया जाए तो वो हमेशा केकेआर की तरफ से खेलना चाहेंगे.

केकेआर ने किया इन खिलाड़ियों को रिटेन 

केकेआर ने आंद्रे रसेल (Andre Russell) को 12 करोड़ में, वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) को 8 करोड़ में, वेंकटेश अय्यर (Varun Chakravarthy) को 8 करोड़ में और सुनील नरेन (Sunil Narine) को 6 करोड़ में रिटेन किया है. केकेआर ने धाकड़ बल्लेबाज शुभमन गिल को रिटेन नहीं किया है. जबकि गिल ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से केकेआर को कई मैच जिताए हैं.

गिल हैं शानदार बल्लेबाज 

शुभमन गिल बहुत ही शानदार बल्लेबाज हैं. उनके लंबे छक्के लगाने की कला से सभी अच्छी तरह से वाकिफ हैं. शुभमन ने भारत के लिए 10 टेस्ट मैचों में 558 रन बनाए हैं. वहीं, 3 वनडे मैचों में 49 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई उनकी तूफानी पारी दर्शकों के जेहन में आज भी जिंदा है. आईपीएल में भी इस बल्लेबाज ने धमाकेदार खेल दिखाया है. आईपीएल (IPL) के 58 मैचों में गिल ने 1417 रन बनाए हैं.

Source link

The post KKR ने नहीं किया इस खिलाड़ी को रिटेन, अब इसी टीम से खेलने को मचल रहा दिल, जानिए वजह appeared first on .

]]> https://hindustannews.live/kkr-ne-nahin-kiya-is-khilaadee-ko-riten-ab-isee-teem-se-khelane-ko-machal-raha-dil-jaanie-vajah/feed/ 0 50250 IPL: लखनऊ की टीम में अब अचानक जुड़ा ये दिग्गज, पहले DC, KKR में था शामिल https://hindustannews.live/ipl-lakhanoo-kee-teem-mein-ab-achaanak-juda-ye-diggaj-pahale-dch-kkr-mein-tha-shaamil/ https://hindustannews.live/ipl-lakhanoo-kee-teem-mein-ab-achaanak-juda-ye-diggaj-pahale-dch-kkr-mein-tha-shaamil/#respond Wed, 22 Dec 2021 09:54:34 +0000 https://hindustannews.live/?p=48393 नई दिल्ली: आईपीएल 2022 का मेगा ऑक्शन अगले महीने होने वाला है. इस सीजन की नीलामी में 8 की जगह[…]

The post IPL: लखनऊ की टीम में अब अचानक जुड़ा ये दिग्गज, पहले DC, KKR में था शामिल appeared first on .

]]> नई दिल्ली: आईपीएल 2022 का मेगा ऑक्शन अगले महीने होने वाला है. इस सीजन की नीलामी में 8 की जगह 10 टीमें बैठने वाली हैं. बता दें कि आईपीएल में अब लखनऊ और अहमदाबाद नाम की दो और नई टीमें शामिल हो चुकी हैं. इन टीमों के पास नीलामी से पहले अपने साथ 3 खिलाड़ियों को शामिल करने की छूट है. हालांकि अब तक किसी टीम ने किसी खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल नहीं किया है. लेकिन लखनऊ की टीम लगातार बड़े-बड़े दिग्गजों को अपने कोचिंग स्टाफ में शामिल कर रही है.

लखनऊ में शामिल हुआ ये दिग्गज

पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज विजय दहिया को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 से पहले बुधवार को लखनऊ फ्रेंचाइजी का सहायक कोच नियुक्त किया गया. हरियाणा के रहने वाले 48 वर्षीय दहिया उत्तर प्रदेश टीम के मौजूदा कोच हैं. उन्होंने इससे पहले दो बार आईपीएल जीतने वाली टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के सहायक कोच के रूप में काम किया है.

कोचिंग का काफी अनुभव

उन्होंने दिल्ली रणजी टीम को कोचिंग देने के अलावा दिल्ली कैपिटल्स में भी प्रतिभा तलाशने के लिए ‘टैलेंट स्काउट’ के रूप में काम किया है. भारत की तरफ से दो टेस्ट और 19 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले दहिया ने यहां जारी बयान में कहा, ‘लखनऊ आईपीएल फ्रेंचाइजी के साथ काम करने का मौका से मिलने से मैं खुश और आभारी हूं.’ लखनऊ टीम आरपीएसजी समूह का हिस्सा है. वह पहले ही एंडी फ्लावर को मुख्य कोच और गौतम गंभीर को मेंटर (मार्गदर्शक) के रूप में नियुक्त कर चुकी है.

इस हफ्ते में हो सकता है मेगा ऑक्शन

दरअसल आईपीएल के मेगा ऑक्शन की तारीखों पर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. बता दें कि मेगा ऑक्शन जनवरी 2022 में आयोजित किया जा सकता है. बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने इनसाइड स्पोर्ट को बताया कि मेगा ऑक्शन जनवरी के तीसरे हफ्ते तक नहीं हो सकता है. इससे पहले बीसीसीआई ने पहले सभी फ्रेंचाइजी को एक अनौपचारिक मैसेज भेजा था जिसमें कहा गया था कि नीलामी संभवत: जनवरी के पहले सप्ताह में की जाएगी. लेकिन अहमदाबाद फ्रेंचाइजी से संबंधित मुद्दों के कारण ऑक्शन तीसरे-चौथे सप्ताह तक खिंच सकता है.

2 नई टीमें भी हुईं शामिल

आईपीएल 2022 के शुरू होने से पहले ही बीसीसीआई ने इस बड़े टूर्नामेंट में दो और नई टीमों को शामिल किया है. इन टीमों का नाम अहमदाबाद और लखनऊ है. ये दोनों टीमें ऑक्शन से पहले 3-3 खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने वाली हैं. बता दें कि ये खबरे सामने आई हैं कि श्रेयस अय्यर को अहमदाबाद और केएल राहुल को लखनऊ के कप्तान के तौर पर देखा जा सकता है.

Source link

The post IPL: लखनऊ की टीम में अब अचानक जुड़ा ये दिग्गज, पहले DC, KKR में था शामिल appeared first on .

]]> https://hindustannews.live/ipl-lakhanoo-kee-teem-mein-ab-achaanak-juda-ye-diggaj-pahale-dch-kkr-mein-tha-shaamil/feed/ 0 48393 IPL 2022 Mega Auction में इन प्लेयर्स को हर कीमत पर खरीदेगी RCB! पलटते हैं हारे हुए मैच https://hindustannews.live/ipl-2022-maig-auchtion-mein-in-pleyars-ko-har-keemat-par-khareedegee-rchb-palatate-hain-haare-hue-maich/ https://hindustannews.live/ipl-2022-maig-auchtion-mein-in-pleyars-ko-har-keemat-par-khareedegee-rchb-palatate-hain-haare-hue-maich/#respond Wed, 22 Dec 2021 04:18:51 +0000 https://hindustannews.live/?p=48140 नई दिल्ली: आईपीएल एक ऐसा टूर्नामेंट है जहां लोगों को उत्साह, तनाव, रोमांच हर चीज देखने को मिल जाती है.[…]

The post IPL 2022 Mega Auction में इन प्लेयर्स को हर कीमत पर खरीदेगी RCB! पलटते हैं हारे हुए मैच appeared first on .

]]> नई दिल्ली: आईपीएल एक ऐसा टूर्नामेंट है जहां लोगों को उत्साह, तनाव, रोमांच हर चीज देखने को मिल जाती है. आईपीएल दुनिया की सबसे ज्यादा देखे जाने वाली लीग है. आईपीएल रिटेंशन (IPL Retention) पूरा हो चुका है. अब सभी फैंस की निगाहें अगले साल होने वाले आईपीएल मेगा ऑक्शन  (IPL Mega Auction) पर हैं. आईपीएल रिटेंशन में टीमें सिर्फ चार खिलाड़ियों को ही ले सकती थी. ऐसे में मेगा ऑक्शन में सभी टीमें धाकड़ खिलाड़ियों को वापस अपने खेमें में शामिल करने के लिए उत्साहित हैं. आरसीबी की टीम इन दो खिलाड़ियों को अपने साथ जरूर जोड़ना चाहेगी. ये प्लेयर्स अपने दम पर कुछ ही गेंदों में मैच बदल देते हैं. आइए जानते हैं. इन खिलाड़ियों के बारे में.

1. युजवेंद्र चहल

भारत के स्टार लेग स्पिनर युजवेद्र चहल (Yuzvendra Chahal) पहले खिलाड़ी हो सकते हैं जिन्हें आरसीबी मेगा ऑक्शन में खरीदेगी. चहल ने अकेले अपने दम पर आरसीबी को कई मैच जिताए हैं. उनकी लेग स्पिन के जादू से कोई भी बल्लेबाज अछूता नहीं है. चहल गुगली पर बहुत ही जल्दी विकेट चटकाते हैं. आईपीएल 2021 में चहल ने धमाकेदार प्रदर्शन का नजारा पेश किया था और उन्होंने 15 मैचों में 18 विकेट हासिल किए हैं. चहल की टर्न गेंदों को खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है. इतने खतरनाक गेंदबाज को आरसीबी जरूर खरीदना चाहेगी.

2. हर्षल पटेल

आईपीएल 2021 की ये गेंदबाज खोज रहा है. इस गेंदबाज ने ऐसी घातक गेंदबाजी की, जिसे खेलने में बड़े से बड़े बल्लेबाजों के भी पसीने छूट गए. जी हां हम बात कर रहे हैं हर्षल पटेल की. आरसीबी की तरफ से खेलने वाले हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे, उन्होंने सीजन के 15 मैचों में 32 विकेट हासिल किए थे. उनकी धीमी गति की गेंदों पर विकेट लेने की कला से सभी अच्छी तरह से वाकिफ हैं और वो दोनों तरफ से स्विंग गेंदबाजी कर सकते हैं. उनके इसी प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिला था. जहां उन्होंने इस मौके को बखूबी भुनाया और शानदार गेंदबाजी करके सभी का दिल जीत लिया.

इन खिलाड़ियों को आरसीबी ने किया रिटेन 

आरसीबी के द्वारा जारी आईपीएल रिटेंशन की लिस्ट में 3 खतरनाक प्लेयर्स का नाम है. पहले नंबर पर पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को 15 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. दूसरे नंबर पर अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) को 11 करोड़ में, और तीसरे प्लेयर के लिए आरसीबी की टीम ने घातक गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को चुना है. कई दिग्गज खिलाड़ियों को आरसीबी ने रिटेन नहीं किया, जिनमें देवदत्त पड्डीकल , हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल और केएस भरत शामिल हैं. इनमें से कुछ खिलाड़ियों को आरसीबी मेगा ऑक्शन के जरिए वापस पा सकती है.

Source link

The post IPL 2022 Mega Auction में इन प्लेयर्स को हर कीमत पर खरीदेगी RCB! पलटते हैं हारे हुए मैच appeared first on .

]]> https://hindustannews.live/ipl-2022-maig-auchtion-mein-in-pleyars-ko-har-keemat-par-khareedegee-rchb-palatate-hain-haare-hue-maich/feed/ 0 48140 IPL 2022 में आखिरी बार खेलते आएंगे ये धुरंधर खिलाड़ी! विस्फोटक बल्लेबाजी में माहिर https://hindustannews.live/ipl-2022-mein-aakhiree-baar-khelate-aaenge-ye-dhurandhar-khilaadee-visphotak-ballebaajee-mein-maahir/ https://hindustannews.live/ipl-2022-mein-aakhiree-baar-khelate-aaenge-ye-dhurandhar-khilaadee-visphotak-ballebaajee-mein-maahir/#respond Mon, 20 Dec 2021 04:25:09 +0000 https://hindustannews.live/?p=46159 नई दिल्ली: आईपीएल (IPL) एक ऐसी लीग हैं. जहां रोमांच, उत्साह, तनाव सब अपने चरम पर होता है. आईपीएल 2022[…]

The post IPL 2022 में आखिरी बार खेलते आएंगे ये धुरंधर खिलाड़ी! विस्फोटक बल्लेबाजी में माहिर appeared first on .

]]> नई दिल्ली: आईपीएल (IPL) एक ऐसी लीग हैं. जहां रोमांच, उत्साह, तनाव सब अपने चरम पर होता है. आईपीएल 2022 की तैयारियां अभी से ही शुरू हो गईं हैं. आईपीएल रिटेंशन (IPL Retention) पूरा हो चुका है. वहीं, आईपीएल मेगा ऑक्शन अगले साल होना है. कई धाकड़ खिलाड़ियों ने आईपीएल में अपने खेल से सभी का दिल जीता है. इन खिलाड़ियों के प्रशसंक सारी दुनिया में हैं. लेकिन ये खिलाड़ी पिछले काफी दिनों से लय में नजर नहीं आ रहे हैं. इनका बल्ला रनों को तरस रहा है और काफी दिनों से इनके करियर पर तलवार लटकती हुई दिखाई दे रही है. इसलिए ये धुरंधर खिलाड़ी आईपीएल 2022 में आखिरी बार नजर आ सकते हैं. आइए जानते हैं, इन खिलाड़ियों के बारे मे.

1. महेंद्र सिंह धोनी 

भारत के दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में होती है. वह आईपीएल की शुरुआत से सीएसके (CSK) की टीम से जुड़े हुए हैं. उनकी कप्तानी में ही सीएसके की टीम ने चार बार आईपीएल खिताब पर कब्जा जमाया था. धोनी अपनी पावरहिटिंग के लिए जाने जाते हैं. पिछले कुछ समय से वह अपने रंग में नजर नहीं आ रहे हैं. आईपीएल 2021 के 16 मैचों में धोनी केवल 114 रन ही बना सके.  जबकि 2020 में धोनी के बल्ले से सिर्फ 200 रन ही निकले. धोनी बहुत ही बड़े खिलाड़ी हैं, लेकिन हर प्लेयर कभी ना कभी मैदान छोड़कर जाता ही है. धोनी खुद भी कह चुके हैं कि वह अपना आखिरी आईपीएल मैच चेन्नई में ही खेलेंगे. धोनी की उम्र उन पर हावी हो रही है और उनका बल्ला शांत है. ऐसे में IPL 2022 उनका आखिरी सीजन हो सकता है.

2. सुरेश रैना 

मिस्टर आईपीएल के नाम से फेमस सुरेश रैना (Suresh Raina) शुरुआत से सीएसके की टीम का हिस्सा रहे हैं. आईपीएल 2021 में रैना बिल्कुल भी अपनी लय में नजर नहीं आए. उनका बल्ला खामोश ही रहा. रैना ने आईपीएल 2021 के 12 मैचों में केवल 160 रन ही बनाए हैं. गुजरे सीजन के फाइनल में महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी थी. उनकी उम्र का असर उन पर दिखने लगा है. अब फिल्डिंग में भी रैना फुर्ती नहीं दिखा पाते हैं. सीएसके की टीम ने उन्हें इस साल रिटेन नहीं किया है. टीम इंडिया से वह पहले ही रिटायरमेंट ले चुके हैं.

3. दिनेश कार्तिक 

कभी टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रहे दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) अब खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. आईपीएल 2021 में केकेआर (KKR) की तरफ से खेलते हुए दिनेश ने 17 मैचों में 223 रन बनाए हैं. वह पूरे सीजन रन बनाने के लिए जूझते रहे. कार्तिक ने केकेआर की कप्तानी बीच में ही छोड़ दी थी ताकि अपने खेल पर फोकस कर सकें, लेकिन उसका नतीजा कुछ भी नहीं निकला. कार्तिक ने टीम इंडिया के लिए तीनों ही फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है, लेकिन अब वो 36 साल के हो गए है. इस उम्र में काफी क्रिकेटर्स रिटायरमेंट ले लेते हैं. ऐसे में आईपीएल 2022 में ये खिलाड़ी आखिरी बार नजर
आ सकता है. केकेआर की टीम ने इस साल उन्हें रिटेन नहीं किया है.

4.  केदार जाधव 

केदार जाधव (Kedar Jadhav) 2010 से ही आईपीएल का हिस्सा रहे है. आईपीएल (IPL) में जाधव का प्रदर्शन बहुत ही साधारण रहा था. 2018 से 2020 तक जाधव सीएसके (CSK) के लिए खेले उसके बाद 2021 में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीद लिया था, लेकिन वो उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके. IPL 2021 में जाधव ने 6 मैचों में सिर्फ 55 रन बनाए है. जाधव की उम्र भी बढ़ रही है. ऐसे में उनकी 35 साल की उम्र और फॉर्म को देखते हुए कोई भी टीम उन पर दांव नहीं लगाना चाहेगी. आईपीएल मेगा ऑक्शन में शायद ही कोई फ्रेंचाइजी उन्हें खरीदने में दिलचस्पी दिखाए.

Source link

The post IPL 2022 में आखिरी बार खेलते आएंगे ये धुरंधर खिलाड़ी! विस्फोटक बल्लेबाजी में माहिर appeared first on .

]]> https://hindustannews.live/ipl-2022-mein-aakhiree-baar-khelate-aaenge-ye-dhurandhar-khilaadee-visphotak-ballebaajee-mein-maahir/feed/ 0 46159 IPL 2022: अपनी टीम के लिए मैच विनर रहे ये खिलाड़ी, रिटेन न करके फ्रेंचाइजी ने दिखाया ठेंगा! https://hindustannews.live/ipl-2022-apanee-teem-ke-lie-maich-vinar-rahe-ye-khilaadee-riten-na-karake-phrenchaijee-ne-dikhaaya-thenga/ https://hindustannews.live/ipl-2022-apanee-teem-ke-lie-maich-vinar-rahe-ye-khilaadee-riten-na-karake-phrenchaijee-ne-dikhaaya-thenga/#respond Thu, 02 Dec 2021 09:36:31 +0000 https://hindustannews.live/?p=35727 नई दिल्ली: आईपीएल रिटेंशन (IPL Retention) के लिए सभी खिलाड़ियों की लिस्ट जारी हो चुकी है. सभी टीमों ने अपने[…]

The post IPL 2022: अपनी टीम के लिए मैच विनर रहे ये खिलाड़ी, रिटेन न करके फ्रेंचाइजी ने दिखाया ठेंगा! appeared first on .

]]> नई दिल्ली: आईपीएल रिटेंशन (IPL Retention) के लिए सभी खिलाड़ियों की लिस्ट जारी हो चुकी है. सभी टीमों ने अपने कुछ धाकड़ प्लेयर्स को रिटेन नहीं किया है जबकि इन खिलाड़ियों ने अपने दम पर कई मैच जिताए हैं और ये प्लेयर्स हमेशा से ही टीम की मजबूत कड़ी रहे थे, सालों से वे टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे थे. कई बार मुश्किल स्थिती से इन्होंने टीम को निकाला अब ये खिलाड़ी हमें दूसरी टीमों से खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं. आइए जानते हैं, इन खिलाड़ियों के बारे में.

1. सुरेश रैना 

मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना (Suresh Raina) को सीएसके (CSK) की टीम ने रिटेन नहीं किया है. रैना आईपीएल (IPL) की शुरुआत से चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़े हुए हैं. रैना ने अपनी खतरनाक बल्लेबाजी से सीएसके को कई मैच जिताए हैं और हमेशा से ही टीम के बल्लेबाजी क्रम की अहम कड़ी रहे. जब तक रैना क्रीज पर होते सीएसके के मैच जीतने के चांस बने रहते थे. धोनी के खास खिलाड़ियों में रैना की गिनती होती है. इस धाकड़ बल्लेबाज ने आईपीएल (IPL) के 205 मैचों में 5528 रन बनाए हैं, जिसमें एक आतिशी शतक शामिल है. सीएसके के अलावा रैना ने गुजराज लायंस की कप्तानी भी की थी. ऐसे में रैना पर आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) में कई टीम दांव लगा सकती हैं. सीएसके की टीम ने दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni), स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja), ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ और इंग्लैंड के मोईन अली को रिटेन किया है.

2. हार्दिक पांड्या 

भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने रिटेन नहीं किया है. हार्दिक 2015 से मुंबई के लिए खेल रहे हैं. इस धाकड़ प्लेयर ने अपनी खतरनाक बल्लेबाजी और धारदार गेंदबाजी से मुंबई को कई मैच में जीत दिलाई थी और वो मुंबई के लिए सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे. हार्दिक ने आईपीएल के इतिहास में 92 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1476 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 4 हॉफ सेंचुरी भी ठोंकी हैं. हार्दिक फिल्डिंग में भी कमाल करते हैं और उनकी फुर्ती मैदान पर देखते ही बनती है. उनकी धीमी गति की गेंदों को खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है. गेंदबाजी में हार्दिक ने 42 विकेट हासिल किए हैं.

3. युजवेंद्र चहल 

भारत के जादुई लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) आईपीएल में आरसीबी (RCB) के लिए खेलते हैं, लेकिन इस बार आरसीबी ने उन्हें रिटेन नहीं किया है. जबकि चहल ने आरसीबी के लिए शानदार खेल दिखाया था. चहल के लेग स्पिन के जादू के आगे कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर नहीं टिक सकता. चहल ने आईपीएल में कुल 114 मैचों में 139 विकेट हासिल किए हैं. उनकी धारदार गेंदबाजी ने आरसीबी टीम को कई मैच जिताए हैं. आईपीएल मेगा ऑक्शन में चहल पर नई जुड़ी टीमें दांव लगा सकती हैं.

कब होगा IPL मेगा ऑक्शन?

आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) के मेगा ऑक्शन की तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि दिसंबर 2021 या जनवरी 2022 में इस बड़े इवेंट को आयोजित किया जा सकता है. देखना होगा कि सीएसके अपने कितने पुराने खिलाड़ी को टीम में वापस शामिल करने में कामयाब रहती है.

Source link

The post IPL 2022: अपनी टीम के लिए मैच विनर रहे ये खिलाड़ी, रिटेन न करके फ्रेंचाइजी ने दिखाया ठेंगा! appeared first on .

]]> https://hindustannews.live/ipl-2022-apanee-teem-ke-lie-maich-vinar-rahe-ye-khilaadee-riten-na-karake-phrenchaijee-ne-dikhaaya-thenga/feed/ 0 35727 IPL: रिटेंशन के बाद हो गया लगभग तय, ये स्टार खिलाड़ी बनने जा रहा है लखनऊ टीम का कप्तान! https://hindustannews.live/ipl-ritenshan-ke-baad-ho-gaya-lagabhag-tay-ye-staar-khilaadee-banane-ja-raha-hai-lakhanoo-teem-ka-kaptaan/ https://hindustannews.live/ipl-ritenshan-ke-baad-ho-gaya-lagabhag-tay-ye-staar-khilaadee-banane-ja-raha-hai-lakhanoo-teem-ka-kaptaan/#respond Wed, 01 Dec 2021 09:13:58 +0000 https://hindustannews.live/?p=34859 नई दिल्ली: आईपीएल 2022 से पहले जो मेगा ऑक्शन होने वाला है उसके लिए सभी 8 टीमों ने अपने खिलाड़ियों[…]

The post IPL: रिटेंशन के बाद हो गया लगभग तय, ये स्टार खिलाड़ी बनने जा रहा है लखनऊ टीम का कप्तान! appeared first on .

]]> नई दिल्ली: आईपीएल 2022 से पहले जो मेगा ऑक्शन होने वाला है उसके लिए सभी 8 टीमों ने अपने खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज कर दिया है. सभी टीमों को सिर्फ 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने की इजाजत थी. बता दें कि ऑक्शन में पुरानी 8 टीमों के अलावा दो और नए टीम जुड़ने वाली हैं, जिनका नाम अहमदाबाद और लखनऊ है. इन दोनों टीमों को अपने लिए कुछ अच्छे खिलाड़ियों के साथ-साथ एक कप्तान की भी जरूरत है. वहीं रिटेंशन से काफी कुछ साफ हो गया है कि इन टीमों के कप्तान कौन बन सकते हैं.

लखनऊ का कप्तान बनेगा ये खिलाड़ी

बता दें कि मेगा ऑक्शन से पहले कल रिटेंशन में पंजाब किंग्स ने अपने कप्तान और स्टार बल्लेबाज केएल राहुल को रिटेन ही नहीं किया. राहुल ने खुद ही ये फैसला किया था कि वो इस साल ऑक्शन में उतरना चाहते हैं. दरअसल खबरों में ये बात सामने आई है कि लखनऊ की टीम ने पहले ही केएल राहुल को एक अच्छे दाम पर अपनी टीम में शामिल करने के की बात कही हुई है. राहुल लंबे समय से लखनऊ की टीम के संपर्क में हैं. हालांकि रिटेंशन से पहले उनका लखनऊ का कप्तान बनना तय नहीं था, लेकिन अब रिटेंशन लिस्ट जारी होने के बाद एक बात साफ है कि ये खिलाड़ी लखनऊ की टीम से ही जुड़ने वाला है.

हो चुका है बड़ा बवाल

इनसाइड स्पोर्ट्स की खबर के अनुसार, केएल राहुल का 30 नवंबर तक पुरानी फ्रेंचाइजी के साथ करार था. ऐसे में ये खिलाड़ी इस समय अवधि से पहले ही दूसरी फ्रेंचाइजीके संपर्क में आ गया. यह नियम के खिलाफ है. इस खिलाड़ी से लखनऊ की टीम ने संपर्क किया है. लखनऊ की टीम में आने के लिए उन्हें मोटी रकम ऑफर की गई है. ऐसा कहा गया है कि राहुल को लखनऊ टीम की तरफ से 20 करोड़ रुपये ऑफर किए गए हैं. इस बात के लिए पंजाब किंग्स ने बीसीसीआई से इसकी शिकायत भी की है. बीसीसीआई इस वक्त इसकी जांच कर रहा है.

पंजाब के लिए किया कमाल

भारत के स्टार ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल बहुत ही धाकड़ बल्लेबाज हैं, उनकी लंबे छक्के लगाने की कला से सभी वाकिफ हैं. पंजाब किंग्स की तरफ से केएल राहुल 2018 से खेल रहे हैं और उन्होंने हर सीजन में पंजाब के लिए 500 से ज्यादा रन ठोंके हैं. 2020 में जहां इस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा रन बनाकर सीजन की ऑरेंज कैप जीती. वहीं इस साल भी राहुल ऑरेंज कैप जीतने से सिर्फ थोड़ी ही पीछे रह गए. हालांकि उनकी टीम पंजाब ने कभी भी अपने कप्तान का साथ नहीं दिया.

पंजाब ने इन खिलाड़ियों को रिटेन किया

केएल राहुल को ड्रॉप करने वाली पंजाब किंग्स ने इस सीजन मयंक अग्रवाल और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को ही रिटेन किया है. ये फ्रेंचाइजी हर साल कई स्टार खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करती है लेकिन हर साल इस टीम को खाली हाथ ही लौटना पड़ता है.

Source link

The post IPL: रिटेंशन के बाद हो गया लगभग तय, ये स्टार खिलाड़ी बनने जा रहा है लखनऊ टीम का कप्तान! appeared first on .

]]> https://hindustannews.live/ipl-ritenshan-ke-baad-ho-gaya-lagabhag-tay-ye-staar-khilaadee-banane-ja-raha-hai-lakhanoo-teem-ka-kaptaan/feed/ 0 34859 IPL 2022: ये खिलाड़ी है RCB का नया कप्तान बनने का दावेदार? मैदान पर लेता है धोनी जैसे फैसले https://hindustannews.live/ipl-2022-ye-khilaadee-hai-rchb-ka-naya-kaptaan-banane-ka-daavedaar-maidaan-par-leta-hai-dhonee-jaise-phaisale/ https://hindustannews.live/ipl-2022-ye-khilaadee-hai-rchb-ka-naya-kaptaan-banane-ka-daavedaar-maidaan-par-leta-hai-dhonee-jaise-phaisale/#respond Wed, 01 Dec 2021 09:07:19 +0000 https://hindustannews.live/?p=34891 नई दिल्ली: आईपीएल (IPL) Retention के लिए सभी खिलाड़ियों की लिस्ट जारी हो चुकी है. विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने[…]

The post IPL 2022: ये खिलाड़ी है RCB का नया कप्तान बनने का दावेदार? मैदान पर लेता है धोनी जैसे फैसले appeared first on .

]]> नई दिल्ली: आईपीएल (IPL) Retention के लिए सभी खिलाड़ियों की लिस्ट जारी हो चुकी है. विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने की वजह से आरसीबी को एक नए कप्तान की जरूरत होगी. आरसीबी अपने खेमे में केकेआर के एक धाकड़ खिलाड़ी को शामिल कर सकती है, जो कोहली की जगह कप्तानी करेगा.

आरसीबी को मिलेगा नया कप्तान

विराट कोहली ने आईपीएल 2021 में ही आरसीबी की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था. कोहली अपनी कप्तानी में आरसीबी को एक भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं दिला पाए. अब आरसीबी ऑक्शन में एक नए कप्तान की तलाश करेगी. केकेआर की टीम ने इयोन मोर्गन को रिटेन नहीं किया है. ऐसे में आरसीबी की टीम मोर्गन को अपने खेमें में शामिल करना चाहेगी. मोर्गन अकेले अपने दम केकेआर को फाइनल में ले गए थे. उनकी कप्तानी में ही इंग्लैंड ने 2019 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था और टी20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल में भी अपनी टीम को ले गए थे. मोर्गन आरसीबी के लिए कप्तानी के साथ-साथ बल्लेबाजी में योगदान दे सकते हैं. मोर्गन धोनी की तरह ही शांत दिमाग से फैसले लेते हैं.

मोर्गन हैं धाकड़ बल्लेबाज 

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन बहुत ही आक्रामक बल्लेबाजी करते हैं. उनके लंबे छक्के लगाने की कला से सभी अच्छी तरह से वाकिफ हैं और जब वो अपनी लय में हों तो किसी भी वक्त मैच का पासा पलट सकते हैं. वह कप्तानी बहुत ही शानदार तरीके से करते हैं. चाहें गेंदबाजी में बदलाव करना हो या टीम संयोजन बनाना हो.

केकेआर ने किया इन खिलाड़ियों को रिटेन 

केकेआर ने आंद्रे रसेल (Andre Russell) को 12 करोड़ में, वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) को 8 करोड़ में, वेंकटेश अय्यर (Varun Chakravarthy) को 8 करोड़ में और सुनील नरेन (Sunil Narine) को 6 करोड़ में रिटेन किया है. केकेआर ने कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) को रिटेन नहीं किया है. जबकि उनकी कप्तानी में ही केकेआर आईपीएल 2021 के फाइनल में पहुंची थी. मोर्गन ने आईपीएल 83 मैच खेलकर 1405 रन बनाए हैं. उन्होंने अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से केकेआर को कई मैच जिताए हैं.

आरसीबी ने इन 3 खिलाड़ियों को किया रिटेन 

अगर आरसीबी की रिटेंशन लिस्ट की बात की जाए तो इसमें सबसे पहले पूर्व कप्तान विराट कोहली का नाम आता है जिन्हें 15 करोड़ में इस टीम ने रिटेन किया. दूसरे नंबर पर ताबड़तोड़ बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल आते हैं जिन्हें 11 करोड़ में इस टीम ने वापस बुलाया. वहीं 7 करोड़ में आरसीबी ने मोहम्मद सिराज को चुना.

Source link

The post IPL 2022: ये खिलाड़ी है RCB का नया कप्तान बनने का दावेदार? मैदान पर लेता है धोनी जैसे फैसले appeared first on .

]]> https://hindustannews.live/ipl-2022-ye-khilaadee-hai-rchb-ka-naya-kaptaan-banane-ka-daavedaar-maidaan-par-leta-hai-dhonee-jaise-phaisale/feed/ 0 34891 IPL: जिन प्लेयर्स ने धोनी के साथ CSK को बनाया बेस्ट, उनको ही ड्रॉप कर टीम ने की नाइंसाफी https://hindustannews.live/ipl-jin-pleyars-ne-dhonee-ke-saath-chsk-ko-banaaya-best-unako-hee-drop-kar-teem-ne-kee-nainsaaphee/ https://hindustannews.live/ipl-jin-pleyars-ne-dhonee-ke-saath-chsk-ko-banaaya-best-unako-hee-drop-kar-teem-ne-kee-nainsaaphee/#respond Tue, 30 Nov 2021 10:51:07 +0000 https://hindustannews.live/?p=34436 नई दिल्ली: आईपीएल के फैंस पूरी दुनिया में मौजूद हैं. ये दुनिया की सबसे ज्यादा देखे जाने वाली लीग है.[…]

The post IPL: जिन प्लेयर्स ने धोनी के साथ CSK को बनाया बेस्ट, उनको ही ड्रॉप कर टीम ने की नाइंसाफी appeared first on .

]]> नई दिल्ली: आईपीएल के फैंस पूरी दुनिया में मौजूद हैं. ये दुनिया की सबसे ज्यादा देखे जाने वाली लीग है. सीएसके की टीम आईपीएल की सबसे बेहतरीन टीमों में से एक रही है. इस टीम ने 4 बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की है. सीएसके की टीम ने अपने चार खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है, लेकिन रिटेन होने वाली लिस्ट में उन दो खिलाड़ियों का नाम नहीं है, जिन्होंने सीएसके को कई बार चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी.

इन खिलाड़ियों पर दांव लगाएगी सीएसके 

ESPNcricinfo के मुताबिक सीएसके की टीम ने बेहतरीन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja),आईपीएल 2021 अपने खेल से सभी का दिल जीत लेने वाले ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली (Moeen Ali) को रिटेन कर लिया है. मोईन ने अपने शानदार बल्लेबाजी के साथ-साथ घातक गेंदबाजी से सीएसके को कई मैच जिताए हैं.

BREAKING: ESPNcricinfo understands that Chennai Super Kings have retained MS Dhoni, Ravindra Jadeja, Ruturaj Gaikwad and Moeen Ali ahead of the mega auction.

— ESPNcricinfo ()

धोनी के बेहतरीन साथी रहे ये खिलाड़ी 

भारत के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने अपने शांत दिमाग और शातिर बल्लेबाजी से सीएसके की टीम को कई मैच जिताए हैं. उनकी करिश्माई कप्तानी में ही सीएसके ने चार बार आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था. धोनी के अलावा दो और खिलाड़ी हैं, जिन्होंने सीएसके को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. इन खिलाड़ियों को सीएसके रिटेन नहीं कर रही है.

CSK का मजबूत स्तंभ रहा है ये खिलाड़ी 

मिस्टर आईपीएल के नाम से फेमस सुरेश रैना (Suresh Raina) ने सीएसके के लिए कई बड़ी पारियां खेली हैं. रैना आईपीएल में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उनके लंबे छक्के लगाने की कला से सभी अच्छी तरह से वाकिफ हैं. रैना बहुत ही शानदार फिल्डर भी हैं, उन्होंने 205 मैचों में 5528 रन बनाए हैं. सिर्फ एक फाइनल को छोड़कर रैना सीएसके द्वारा खेले गए हर फाइनल का हिस्सा रहे हैं, लेकिन इतने खतरनाक बल्लेबाज को सीएसके रिटेन नहीं कर रही है.

फाइनल जिताने वाला खिलाड़ी 

फॉफ डुप्लेसिस (Faf du Plessis) ने सीएसके को अकेले अपने दम पर आईपीएल 2021 का फाइनल जिताया था. उन्होंने फाइनल में  86 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी. डुप्लेसिस ने आईपीएल में कुल 100 मैच खेलकर 2935 रन बनाए हैं. उनकी धाकड़ बल्लेबाजी से सभी गेंदबाज खौफ में रहते हैं. वह बड़ी पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं,  लेकिन डुप्लेसिस को इस बार सीएसके की टीम रिटेन नहीं कर रही है.

30 नवंबर तक फाइनल होगी लिस्ट

आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) के मद्देनजर पुरानी आईपीएल फ्रेंचाइजियों को रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट 30 नवंबर तक सौंपनी है. उम्मीद है कि 2 नई टीमों को ये छूट होगी कि वो कुछ खिलाड़ी नीलामी से पहले खरीद सकते हैं, क्योंकि उनके पास रिटेन करने का ऑप्शन नहीं है.

Source link

The post IPL: जिन प्लेयर्स ने धोनी के साथ CSK को बनाया बेस्ट, उनको ही ड्रॉप कर टीम ने की नाइंसाफी appeared first on .

]]> https://hindustannews.live/ipl-jin-pleyars-ne-dhonee-ke-saath-chsk-ko-banaaya-best-unako-hee-drop-kar-teem-ne-kee-nainsaaphee/feed/ 0 34436 IPL: RCB ने किया सभी को हैरान, विराट कोहली के अलावा सिर्फ इस खिलाड़ी का रिटेन होना तय! https://hindustannews.live/ipl-rchb-ne-kiya-sabhee-ko-hairaan-viraat-kohalee-ke-alaava-sirph-is-khilaadee-ka-riten-hona-tay/ https://hindustannews.live/ipl-rchb-ne-kiya-sabhee-ko-hairaan-viraat-kohalee-ke-alaava-sirph-is-khilaadee-ka-riten-hona-tay/#respond Tue, 30 Nov 2021 07:19:36 +0000 https://hindustannews.live/?p=34157 नई दिल्ली: आईपीएल मेगा ऑक्शन के शुरू होने से पहले सभी टीमों के पास अपने खिलाड़ियों को रिटेन करने का[…]

The post IPL: RCB ने किया सभी को हैरान, विराट कोहली के अलावा सिर्फ इस खिलाड़ी का रिटेन होना तय! appeared first on .

]]> नई दिल्ली: आईपीएल मेगा ऑक्शन के शुरू होने से पहले सभी टीमों के पास अपने खिलाड़ियों को रिटेन करने का आज यानी की 30 नवंबर आखिरी दिन है. रिपोर्ट्स और खबरों से लगभग सभी टीमों के उन खिलाड़ियों का नाम सामने आ गया है जिन्हें वो रिटेन करने वाली हैं. लेकिन इसी बीच ESPNcricinfo ने अपनी रिपोर्ट्स में उन दो खिलाड़ियों का नाम बताया है जिन्हें आरसीबी की टीम रिटेन करने वाली है.

विराट और ये खिलाड़ी होगा रिटेन

ESPNcricinfo ने अपनी रिपोर्ट में उन दो खिलाड़ियों के नाम का दावा किया है जिन्हें आरसीबी आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन करने वाली है. पहला नाम तो विराट कोहली का पक्का है. वहीं हैरानी की बात ये है कि दूसरा नाम ऑस्ट्रेलिया के घातक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल का है. मैक्सवेल को पिछले सीजन आरसीबी ने अपनी टीम में 14.25 करोड़ की बड़ी रकम के साथ शामिल किया था. उनका प्रदर्शन भी वैसा रहा जैसा कि उनसे उम्मीद की जा रही थी और वो इस टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने. मैक्सवेल ने 2021 में 513 रन ठोके थे.

BREAKING: Virat Kohli and Glenn Maxwell have been retained by Royal Challengers Bangalore for , ESPNcricinfo can confirm.

— ESPNcricinfo ()

हर्षल और चहल पर भी होगी चर्चा

आरसीबी के लिए बाकी दो खिलाड़ियों के नाम पर भी चर्चा की जाएगी. जिसके लिए प्रमुख दावेदार और कोई नहीं बल्कि तेज गेंदबाज हर्षल पटेल और स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का नाम होगा. हर्षल ने आईपीएल 2021 में 32 विकेट्स के साथ पर्पल कैप अपने नाम की थी. वहीं चहल इस टीम के सबसे कामयाब स्पिनर रहे हैं. अगर आरसीबी 4 खिलाड़ियों को रिटेन करती है तो बाकी दो नाम यही होने वाले हैं.

आरसीबी को कप्तान की भी जरूरत

बता दें कि लंबे समय से आरसीबी की कप्तानी कर रहे विराट कोहली ने आईपीएल 2021 में ही आरसीबी की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था. ये खिलाड़ी इस टीम को एक भी खिताब नहीं जिता पाया. अब आरसीबी ऑक्शन में एक नए कप्तान की तलाश करेगी. जिसके लिए श्रेयस अय्यर और केएल राहुल एक बड़े दावेदार हो सकते हैं. वहीं विदेशी बल्लेबाज आरोन फिंच और डेविड वॉर्नर पर भी इस टीम की नजरें रहेंगी.

आज रिटेंशन का आखिरी दिन 

आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) के मद्देनजर पुरानी आईपीएल फ्रेंचाइजियों को रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट आज यानी की 30 नवंबर तक सौंपनी है. उम्मीद है कि 2 नई टीमों को ये छूट होगी कि वो कुछ खिलाड़ी नीलामी से पहले खरीद सकते हैं, क्योंकि उनके पास रिटेन करने का ऑप्शन नहीं है.

Source link

The post IPL: RCB ने किया सभी को हैरान, विराट कोहली के अलावा सिर्फ इस खिलाड़ी का रिटेन होना तय! appeared first on .

]]> https://hindustannews.live/ipl-rchb-ne-kiya-sabhee-ko-hairaan-viraat-kohalee-ke-alaava-sirph-is-khilaadee-ka-riten-hona-tay/feed/ 0 34157 IPL: हो गई सबसे बड़ी भविष्यवाणी! कोहली के बाद ये खिलाड़ी बनने जा रहा है RCB का नया कप्तान https://hindustannews.live/ipl-ho-gaee-sabase-badee-bhavishyavaanee-kohalee-ke-baad-ye-khilaadee-banane-ja-raha-hai-rchb-ka-naya-kaptaan/ https://hindustannews.live/ipl-ho-gaee-sabase-badee-bhavishyavaanee-kohalee-ke-baad-ye-khilaadee-banane-ja-raha-hai-rchb-ka-naya-kaptaan/#respond Mon, 29 Nov 2021 06:27:29 +0000 https://hindustannews.live/?p=33067 नई दिल्ली: आईपीएल 2021 के खत्म होने के बाद विराट कोहली ने भी आरसीबी की कप्तानी छोड़ दी है. अब[…]

The post IPL: हो गई सबसे बड़ी भविष्यवाणी! कोहली के बाद ये खिलाड़ी बनने जा रहा है RCB का नया कप्तान appeared first on .

]]> नई दिल्ली: आईपीएल 2021 के खत्म होने के बाद विराट कोहली ने भी आरसीबी की कप्तानी छोड़ दी है. अब विराट आरसीबी में सिर्फ एक खिलाड़ी के तौर पर खेलेंगे. विराट की कप्तानी में ये टीम एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई और उन्होंने इसलिए अब कप्तानी भी छोड़ दी है. लेकिन विराट के कप्तानी छोड़ने के बाद आरसीबी को अब एक नए कप्तान की जरूरत होगी जिसके लिए कई तगड़े खिलाड़ी दावेदार हैं.

आरसीबी के कप्तान को लेकर हुई भविष्यवाणी

इसी बीच आरसीबी के नए कप्तान को लेकर अब एक बड़ी भविष्यवाणी हुई है. टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने इस बात को लेकर कहा है कि आरसीबी को अपना नया कप्तान ऑक्शन में ही खोजना होगा. पठान ने स्टार स्पोर्ट्स के एक शो पर कहा कि आरसीबी उन खिलाड़ियों में से किसी को अपना कप्तान नहीं चुनने वाली जिन्हें उसने ऑक्शन से पहले रिटेन किया है. इस बीच पठान ने ग्लेन मैक्सवेल को लेकर पठान ने कहा कि आरसीबी को मैक्सवेल को अपना कप्तान नहीं चुनना चाहिए.

मैक्सवेल को इस वजह से नहीं चुनना चाहिए कप्तान

इसी बीच पठान ने वो वजह भी बताई है जिसके चलते मैक्सवेल को कप्तान नहीं बनाया जाना चाहिए. दरअसल पठान का मानना है कि मैक्सवेल कप्तान बनने के एक अच्छे दावेदार हैं, लेकिन वो एक फ्री खिलाड़ी हैं और उनके ऊपर कप्तानी का दवाब डालना ठीक नहीं है. पठान का ये भी कहना है कि इस खिलाड़ी को कप्तानी देने से उनके खेल पर खासा असर पड़ सकता है. इसलिए आरसीबी को ऑक्शन से ही कोई खिलाड़ी खोजना पड़ेगा.

ये दो खिलाड़ी हैं दावेदार

आरसीबी के लिए नए कप्तान बनने के लिए वैसे तो कई खिलाड़ी दावेदार हैं लेकिन इस पद के लिए दो ऐसे खिलाड़ी हैं जो सच में मजबूत उम्मीदवार हो सकते हैं. ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि केएल राहुल और श्रेयस अय्यर हैं. ये दोनों ही खिलाड़ी अपनी टीमों का साथ छोड़ ऑक्शन में उतरने वाले हैं. बता दें कि श्रेयस अय्यर और राहुल दोनों को ही कप्तानी का खासा अनुभव है. जहां एकतरफ ये खबरें सुनने में आ रही हैं कि राहुल को लखनऊ टीम का कप्तान बनाया जा सकता है. वहीं अय्यर को आरसीबी के कप्तान के रूप में देखा जा सकता है.

कोहली को नहीं मिली कामयाबी

विराट कोहली पिछले 8 सालों से आरसीबी के कप्तान हैं, लेकिन वो अब तक अपनी फ्रेंचाइजी को चैंपियन बनाने में नाकाम रहे हैं, ऐसे में उनपर लगातार इस जिम्मेदारी को छोड़ने का दबाव बन रहा था, और अब वही हुआ जिसका अंदेशा था. इस खिलाड़ी की कप्तानी में आरसीबी ने 2016 का फाइनल जरूर खेला, लेकिन वहां भी उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने हरा दिया.

Source link

The post IPL: हो गई सबसे बड़ी भविष्यवाणी! कोहली के बाद ये खिलाड़ी बनने जा रहा है RCB का नया कप्तान appeared first on .

]]> https://hindustannews.live/ipl-ho-gaee-sabase-badee-bhavishyavaanee-kohalee-ke-baad-ye-khilaadee-banane-ja-raha-hai-rchb-ka-naya-kaptaan/feed/ 0 33067