तनाव के बीच साथ नजर आए भारत और चीन के सैनिक, नए साल पर एक-दूसरे को दी मिठाई

नई दिल्ली: भारत और चीन (India-China) के बीच LAC पर पिछले करीब डेढ़ साल से तनावपूर्ण हालात बने हुए हैं. हालांकि दोनों पक्ष अब भी मिलिट्री प्रोटोकॉल का बदस्तूर पालन कर रहे हैं.

दोनों देशों में मिठाई का आदान-प्रदान

दोनों देशों के सैनिकों ने नए साल के मौके पर शनिवार को  LAC पर बनी कई सैन्य चौकियों पर एक-दूसरे को मिठाइयों का आदान-प्रदान किया. जिन इलाकों में मिठाइयों का एक्सचेंज किया गया, उनमें पूर्वी लद्दाख में हॉट स्प्रिंग्स व डेमचोक और उत्तरी सिक्किम में नाथुला व कोंगरा ला शामिल हैं. भारत और चीन (India-China) के सैनिकों ने एक-दूसरे को मिठाई देकर नए साल की बधाई दी.

चीन के साथ ही भारत और पाकिस्तान के सैनिकों ने भी नए साल पर मिठाइयों का एक्सचेंज किया. भारतीय सेना के प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय सैनिकों ने जम्मू कश्मीर के पुंछ और मेंढर में पाकिस्तानी सैनिकों के साथ मिठाइयों का आदान-प्रदान किया.

पिछले साल से दोनों देशों में सैन्य तनाव

बताते चलें कि पिछले साल अप्रैल में चीनी सेना (China) ने तिब्बत में सैन्य अभ्यास किया था. इसके बाद सैनिकों को पुरानी जगह वापस भेजने के बजाय उसने चुपके से उन्हें आगे बढ़ा दिया और LAC पर भारतीय दावे वाले गैर-सैन्यीकृत इलाके में जाकर बैठ गए. उसने वहां पर 50 हजार सैनिकों के साथ ही भारी हथियारों की भी तैनाती कर दी.

गलवान में मिला चीन को करारा जवाब

भारत (India) ने भी इसका कड़ा जवाब देते हुए समान मात्रा में सैनिक और हथियार LAC पर तैनात कर दिए. इसी बीच 29 अगस्त 2020 की रात को गलवान घाटी में दोनों पक्षों के बीच भिड़ंत हो गई. जिसमें भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए, जबकि चीन (China) के करीब 40-50 सैनिक मारे गए. इस घटना के बाद भारत का रुख और कड़ा हो गया और उसने चीन के ऐप्स पर पाबंदी लगाने के साथ उसके साथ आर्थिक संबंधों को भी समेटना शुरू कर दिया.

बातचीत के लिए भारत ने रखी ये शर्त

कई दौर की कूटनीतिक बातचीत के बाद पिछले साल पैंगोंग झील के उत्तर और दक्षिण किनारे और गोगरा क्षेत्र में दोनों सेनाएं पीछे हट गई लेकिन बाकी इलाकों में अब आमने-सामने की तैनाती बनी हुई है. भारत (India) ने चीन (China) के सामने स्पष्ट शर्त रखी है कि मई 2020 के पहले की स्थिति बहाल न होने तक उससे संबंध सामान्य नहीं हो पाएंगे.

Source link

Leave a comment