बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) के बाद शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) को रियलिटी शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में फैंस का जबरदस्त प्यार मिला. शो को तो वह जीत नहीं सकीं, लेकिन लोगों के दिलों को उन्होंने जीत लिया. टॉप 4 में अपनी जगह बनाने वालीं शमिता ने पूरे सीजन को एक गरिमा के साथ खेला, जिसकी लोगों को काफी प्रशंसा की. बिग बॉस 15 से बाहर आने के बाद उन्होंने घर में रहने वाले लोगों द्वारा किए गए व्यक्तिगत हमलों के बारे में खुलकर बात की. इस दौरान उन्होंने बिग बॉस 15 विनर तेजस्वी प्रकाश (Shamita Shetty on Tejasswi Prakash) के ‘आंटी’ वाले कॉमेंट पर भी बात की और दो टूक कहा कि वह अब उसका मुंह नहीं देखना चाहतीं.
आसान नहीं थी बिग बॉस 15 की यात्रा
शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) ने हाल ही में अपना 43वां जन्मदिन मनाया हैं. इस दौरान उन्होंने अपने परिवार, दोस्त और बिग बॉस 15 के सभी कंटेस्टेट्स के साथ जश्न मनाया. लेकिन इस जश्न में करण कुंद्रा और बिग बॉस 15 विनर तेजस्वी प्रकाश का नहीं बुलाया गया था. बिग बॉस 15 से बाहर आने के बाद उन्होंने ई-टाइम्स से बातचीत की और अपने इस सफर के बारे में बताया. शमिता ने कहा कि घर में कई मौकों पर वह टूट गईं थीं, लेकिन फिर हिम्मत जुटाई और इन परिस्थितियों का सामना किया. उन्होंने बहन शिल्पा शेट्टी के साये में रहने के बारे में भी बात की और कहा कि उनकी यात्रा बहुत कठिन रही है क्योंकि लोगों को लगातार तुलना और अच्छा करने की उम्मीद रही है.
‘तेजस्वी को माफ किया लेकिन उसका मुंह नहीं देखूंगी’
तेजस्वी प्रकाश के ‘आंटी’ वाले कॉमेंट पर उन्होंने कहा कि ये देखकर दुख होता है कि एक महिला, महिला के साथ ऐसा करती है. उन्होंने कहा मैं ज्यादा दिनों तक दिल में चीजों को नहीं रखती हूं और मैंने तेजस्वी को माफ कर दिया है, लेकिन मैं उसका मुंह नहीं देखना चाहती. उन्होंने कहा कि उसकी आदत है कि पहले वह सब कुछ बोल जाएगी और फिर उसे सही ठहराने की कोशिश भी करेगी.
शमिता शेट्टी ने लंबे समय बाद ‘बिग बॉस ओटीटी’ (Bigg Boss OTT) और ‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) की वजह से एक बार फिर सुर्खियों में हैं. (फोटो साभार: shamitashetty_official/Instagram)
वो महिला सशक्तिकरण की बात करती हैं लेकिन…
एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘जब मेरी मां ने फिनाले के दौरान कहा था कि वो मेरी उम्र को बनाए जाने वाले मजाक से टूट गई थी तो ये बात मेरे दिल पर लगी थी. इसके बाद भी वो अपनी बात को ठीक साबित करने की कोशिश कर रही थी और तभी मुझसे रहा नहीं गया. शमिता ने कहा कि अगर आप महिला सशक्तिकरण की बात करती हैं तो पहले ये भी देख लिया करें कि आप गुस्से में दूसरी औरतों के लिए क्या कह रही हैं क्योंकि इससे आपकी असलियत पता चलती है.’
नहीं हो सकती तेजस्वी के साथ दोस्ती
शमिता शेट्टी ने कहा कि मैं अपने आस-पास सकारात्मक लोगों को देखना चाहती हूं. मुझे जमीन से जुड़े हुए लोग पसंद हैं जो सच सुनने की हिम्मत रखते हैं और सच बोलते हैं. मुझे ईमानदार लोग पसंद हैं और तेजस्वी के साथ मेरी सोच ही नहीं मैच करती है तो उसके साथ दोस्ती का सवाल ही नहीं पैदा होता है.
राकेश और शमिता ‘बिग बॉस ओटीटी’ में मिले थे. (Instagram/shamitashetty_official/raqeshbapat)
राकेश बापट के साथ रिश्ते पर कही ये बात
राकेश बापट के साथ अपने रिश्ते पर शमिता ने कहा कि राकेश के साथ इतने लंबे समय से दूर थीं, तो कभी-कभी सोचती थी कि क्या वह अभी भी मेरा बॉयफ्रेंड है? मुझे लगता है कि 3-4 महीने इतना लंबा समय है और बहुत सी चीजें बदल जाती हैं. यही कारण है कि मैं अक्सर सभी से पूछती थी कि क्या राकेश अभी भी मेरा प्रेमी है या वह आगे बढ़ गया है क्योंकि मुझे वास्तव में पता नहीं था. उन्होंने कहा कि हमारा बंधन इतना मजबूत हैं हम दोनों एक जैसा महसूस करते थे. अब जब मैं घर से बाहर आ गई हूं तो हम एक-दूसरे को अच्छी तरह जानना चाहेंगे. मैं उनसे एक गेम शो में मिली थी. लेकिन अब मैं राकेश को बाहरी दुनिया में जानना चाहती हूं और उम्मीद है कि हम दोनों का भविष्य सकारात्मक है.