नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज आज से होने जा रहा है. 3 मैचों की टी20 सीरीज 17 नवंबर से 21 नवंबर तक खेली जाएगी. टी20 सीरीज के बाद 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 25 नवंबर से 7 दिसंबर तक खेली जाएगी. टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे. BCCI ने रोहित शर्मा को आराम देने का फैसला किया है. 3 बल्लेबाज ऐसे हैं, जो रोहित शर्मा की जगह टेस्ट सीरीज में ओपनिंग कर सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं, उन 3 बल्लेबाजों पर:
1. शुभमन गिल
2020 दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले शुभमन गिल एक बार फिर भारतीय टेस्ट टीम में चुने गए हैं. शुभमन गिल ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट इस साल जून में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेला था. शुभमन गिल ने अभी तक कुल 8 टेस्ट खेले हैं और 414 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकल चुके हैं. शुभमन गिल को रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ी के साथ बल्लेबाजी करने का अच्छा अनुभव है, इसलिए वो रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा सकते हैं. बाकि उनका साथ देने के लिए केएल राहुल तो पहले से मौजूद ही हैं.
2. मयंक अग्रवाल
मयंक अग्रवाल को रोहित शर्मा की जगह बल्लेबाजी के लिए बड़ा दावेदार माना जा रहा है. मयंक अग्रवाल को आखिरी बार दिसंबर 2020 में ब्रिसबेन टेस्ट में खेलने का मौका मिला था. इंग्लैंड के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज में भी मयंक अग्रवाल नहीं खेल पाए थे. मयंक अग्रवाल के नाम टेस्ट में 1000 से ज्यादा रन हैं और उनका औसत भी 45.73 का रहा है. मयंक अग्रवाल ने अब तक भारत की तरफ से 14 टेस्ट मैचों में करीब 46 की औसत से 1052 रन बनाए हैं. उन्होंने 23 पारियों में तीन शतक और चार अर्धशतक जड़ा है. घरेलू मैदानों पर मयंक अग्रवाल का औसत ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन से भी ज्यादा खतरनाक है. अग्रवाल ने भारतीय सरमजीं पर 215, 108 और 243 रनों की पारियां खेली हैं.
3. ऋद्धिमान साहा
अपने करियर में कुल 38 टेस्ट मच खेल चुके विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा भी रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में पारी की शुरुआत करने का जिम्मा उठा सकते हैं. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि हम सभी ने आईपीएल में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाते देखा है. ऋद्धिमान साहा इसके अलावा भारतीय पिचों पर ऋषभ पंत से बेहतर विकेटकीपर हैं. ऋद्धिमान साहा आमतौर पर मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हैं, लेकिन जरूरत पड़ने पर पारी की शुरुआत भी कर सकते हैं. टेस्ट में ऋद्धिमान साहा 3 शतक और 5 अर्धशतक भी लगा चुके हैं. टीम इंडिया के लिए हमेशा ही उनकी पारी फायदेमंद रही है.