मुंबई: आलिया भट्ट (Alia Bhatt), रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ अपने रिश्ते को लेकर काफी ओपन रही हैं. उन्हें कई इवेंट में साथ में देखा गया. वे रणबीर से जुड़े सवालों का खुलकर सामना करती हुई नजर आईं. लेकिन, अगर बात कुछ और हो रही हो, उसमें इशारों-इशारों में रणबीर कपूर का नाम आ जाए, तो एक्ट्रेस का शर्माना लाजिमी है. ऐसा ही कुछ ‘द कपिल शर्मा शो’ में हुआ.
‘द कपिल शर्मा शो’ का एक नया प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें आलिया भट्ट अपनी अपकमिंग फिल्म ‘आरआरआर’ को प्रमोट करती नजर आ रही हैं. एपिसोड के दौरान कृष्णा अभिषेक आलिया भट्ट को छेड़ते हुए कहते हैं कि मुझे आपकी फिल्म ‘कपूर एंड सन्स’ काफी पसंद आई थी, जिसका सीक्वल कब आएगा? इस पर कपिल शर्मा पूछते हैं कि वे किस सीक्वल की बात कर रहे हैं? कृष्णा कहते हैं, ‘कपूर एंड बहूज.’
कपिल के सवाल पर शर्म से लाल हुईं आलिया
कृष्णा की बातों पर राम चरण और जूनियर एनटीआर हंसी नहीं रोक पाते. आलिया भी उनके साथ हंसने लगती हैं. कपिल ने भी आलिया को छेड़ते हुए पूछा था कि आरआरआर की स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद हां कहा था या सिर्फ आर सुनकर ही राजी हो गई थीं? कपिल के इस सवाल से आलिया शर्म से लाल हो गई थीं.
‘द कपिल शर्मा शो’ के सेट पर हुई जमकर मस्ती
आलिया के अलावा राम चरण और जूनियर एनटीआर अपनी जिंदगी के मजेदार अनुभवों के बारे में बताते नजर आएंगे. वे कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा के साथ डांस करते हुए भी नजर आएंगे. एपिसोड में डायरेक्टर एसएस राजामौली के साथ मजेदार पल भी देखने को मिलेंगे.
आलिया के रोल को लेकर दर्शकों में है रोमांच
फिल्म ‘आरआरआर’ में आलिया को राम चरण के अपोजिट कास्ट किया गया है. फिल्म में उनके रोल को लेकर दर्शकों में खासा रोमांच है. फिल्म में अजय देवगन का भी खास रोल है. आजकल आलिया फिल्म के प्रमोशन से जुड़े लगभग हर बड़े इवेंट में शामिल हो रही हैं.