बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ (Satyameva Jayate 2) आज (25 नवंबर) थियटर्स में रिलीज हो गई है. इस फिल्म के प्रति दर्शकों में जबरदस्त एक्साइटमेंट है. अंतिम समय में भी फिल्ममेकर्स ‘सत्यमेव जयते 2’ के प्रमोशन (Satyameva Jayate 2 Promotion) में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. इसी क्रम में जॉन अब्राहम और दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar), ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Shrma Show) में पहुंचे. चैनल ने इस एपिसोड को प्रोमो जारी कर दिया है. प्रोमो को देखने से पता चल रहा है कि कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इस एपिसोड में जॉन-दिव्या के साथ खूब मस्ती करने वाले हैं.
जॉन बने कपिल के डायटिशियन
प्रोमो में देखा जा सकता है कि जॉन अब्राहम (John Abraham) और दिव्य खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) अपनी फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ (Satyameva Jayate 2) के गाने पर ‘द कपिल शर्मा शो’ में एंट्री करते हैं. इसके बाद जॉन पुशअप्स करते हुए दिखाई देते हैं. इसी बीच कपिल शर्मा, जॉन अब्राहम से पूछते हैं कि अगर किसी आदमी को एक महीने में 5 किलोग्राम वजन कम करना हो, तो उसे क्या करना चाहिए? फिर जॉन मुस्कुराते हुए कपिल से कहते हैं, ‘आपको वजन कम करना है?’ इसके बाद जॉन कहते हैं, ‘मैं आपको पूरा डायट लिख कर दूंगा, अगर आप ठीक से उसे फॉलो करेंगे, तो आपका वजन जरूर कम हो जाएगा.’ फिर कपिल शर्मा अपनी स्टारडम पर चुटकी लेते हुए कहते हैं , ‘देखो मेरी स्टारडम, जॉन अब्रहाम इज माय डायटिशियन.’ कपिल के इस हाजिरजवाबी पर सभी हंसने लगते हैं.
जॉन को सत्यमेव जयते 2 से हैं काफी उम्मीदें
फिल्म में जॉन अब्राहम एक साथ तीन भूमिकाएं निभा रहे हैं. जॉन अपने करियर में ऐसा पहली बार किया है, लिहाजा, जॉन भी अपने फैंस की प्रतिक्रिया जानने के लिए बेहद उत्सुक है. जॉन ने फिल्म में जबरदस्त एक्शन किया है. और साथ ही बेहतरीन वन लाइनर्स डायलॉग भी बोले हैं. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि हर तरह से मासाले से भरपूर इस फिल्म को दर्शक जरूर पसंद करेंगे.
इसी बीच ऐसी खबरे हैं कि जॉन अब्राहम और दिव्या खोसला कुमार, मुकेश भट्ट की अगली फिल्म में भी नजर आ सकते हैं. बताया जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट पर जॉन की मुकेश भट्ट से बात भी हुई है. फिलहाल इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम किया जा रहा है. और जल्द ही इसकी आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दिया जाएगा.
बता दें कि जॉन अब्रहाम और दिव्या खोसला कुमार के अभिनय से सजी ‘सत्यमेव जयते 2’ को भूषण कुमार, कुष्ण कुमार (टी-सीरीज), मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी, निखिल आडवाणी (एमे एंटरटेनमेंट) ने मिल कर प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म सलमनाखन खान और आयुष शर्मा की फिल्म अंतिम-द फाइनल ट्रुथ के साथ क्लैश कर रही है. अब बॉक्स ऑफिस पर कौन-सी फिल्म अंतिम रूप से बाजी मारती है, यह देखना दिलचस्प होगा.