रिपोर्ट- जावेद खान
रामगढ. झारखंड के पतरातू में एक मुखिया का शव (Mukhia Murder) बरामद हुआ है. मुखिया की हत्या करने के बाद शव को फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है. शव की पहचान बीचा पंचायत के मुखिया महेश बेदिया के तौर पर की गई है. मुखिया का शव (Dead Body) भुरकुंडा ओपी क्षेत्र के सीसीएल सौंदा डी के बंद पड़े खदान (Mines) से भुरकुंडा पुलिस ने बरामद किया. परिजनों ने मुखिया की हत्या की आशंका जाहिर की है. शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है.
जानाकारी के मुताबिक मुखिया महेश बेदिया रविवार शाम से गायब थे. परिजनों ने बताया कि महेश मोटरसाइकिल बनवाने भुरकुंडा आए थे उसके बाद से उनका मोबाइल स्विच ऑफ आने लगा था. काफी खोजबीन किया गया लेकिन उनका कुछ भी पता नहीं चल पा रहा था. सोमवार को ग्रामीणों ने सौंदा डी खुली खदान में उनका शव तैरते देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी. परिजनों ने मुखिया की हत्या करने के बाद शव को खादान में फेंके जाने की आशंका जाहिर की है.
मामले की जानकारी मिलते ही शव को जब्त करने पहुंची भुरकुंडा पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने परिजनों के आवेदन के बाद हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में चर्चा का बाजार गर्म है. मृतक के भाई नरेश बेदिया ने बताया कि रविवार से मुखिया जी भुरकुंडा बाइक बनवाने गए थे. इसके बाद शाम से उनका मोबाइल स्विच ऑफ बताने लगा. काफी खोजबीन की गई लेकिन उनका कोई पता नहीं लग सका.
घर से इतने दूर सौंदा डी के खदान में शव मिलना ही संदेह को जन्म देता है और मरे भाई की हत्या की गयी है. इस मामले में पतरातू के एसडीपीओ बिरेन्द्र चौधरी ने कहा कि पुलिस सभी बिंदुओ पर जांच करेगी. मामला हत्या का है या आत्महत्या का, यह कहना अभी मुश्किल है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता है.