अपनी हल्दी सेरेमनी में जमकर नाचीं दुल्हन Mouni Roy, इस गाने पर मटकाई कमर

नई दिल्ली: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) आखिरकार अपने लॉन्गटर्म बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार (suraj nambiar) से शादी कर रही हैं. गोवा में उनकी प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन शुरू हो चुकी है. सोशल मीडिया पर उनकी शादी के फंक्शन के वीडियो और फोटो वायरल हो रहे हैं.

खूबसूरत लहंगे में थिरकीं मौनी 

एक वीडियो सामने आया है जिसमें मौनी रॉय को पीले रंग के खूबसूरत लहंगे में ‘मेहंदी है रचनेवाली’ में थिरकते हुए देखा जा सकता है. वीडियो को सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने कैप्शन के साथ शेयर किया है, ‘खूबसूरत दुल्हन #MouniRoy अपने हल्दी समारोह में .official #bigfatindianwedding.’ यहां देखें वीडियो…

फैंस ने उतारी दुल्हन की नजर

सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को देख मौनी की तारीफ करते नहीं थक रहे. उनके कई फैंस ने इस वीडियो पर कमेंट बॉक्स में नजर से बचाने वाली इमोजी शेयर किया है. वहीं एक ने लिखा, ‘मौनी की ड्रेस इतनी अलग और सुंदर है कि वह बिलकुल हटकर दिख रही है.’ एक अन्य ने लिखा, ‘बहुत बढ़िया.’  तीसरे ने लिखा, ‘बधाई.’

ये सेलेब्स बने मेहमान

इस हल्दी सेरेमनी में कई सेलेब्रिटी मेहमान नजर आए. अर्जुन बिजलानी, मंदिरा बेदी और आशका गोराडिया सहित उनके करीबी दोस्तों ने भी उनकी हल्दी से तस्वीरें और वीडियो शेयर किए. इस मौके पर सूरज फुल व्हाइट आउटफिट में नजर आए. अर्जुन ने मौनी का एक बूमरैंग वीडियो टैग भी किया है.

मंदिरा बेदी ने दी दुआएं

मंदिरा ने मौनी और सूरज के साथ कुछ तस्वीरें भी पोस्ट कीं और कैप्शन दिया, ‘चांद, सूरज … और इसलिए यह सब शुरू होता है. जितना आप जानते हैं, मैं आप दोनों से उससे कहीं ज्यादा प्यार करती हूं.’

पैपराजी को कहा थैंक्स

हाल ही में सोमवार को मौनी रॉय को मुंबई में एक कैफे और एक शोरूम के बाहर देखा गया. उन्हें देखने के बाद, पैपराजी ने उन्हें बधाई दी, जिस पर मौनी मुस्कुराई और पोज देती रहीं. विरल भयानी द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में एक शख्स को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘मौनी जी, बधाई हो! तुम्हारी शादी 27 को है.’  हालांकि, उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया लेकिन बाद में वह मुस्कुराई और कहा, ‘धन्यवाद!.’

नहीं किया कभी प्यार का ऐलान 

मौनी और सूरज ने कभी भी एक-दूसरे को डेट करने की आधिकारिक पुष्टि नहीं की. हालांकि, वे 27 जनवरी को शादी के बंधन में बंधेंगे.

Source link

Leave a comment