नई दिल्ली: कर्नाटक के स्कूल-कॉलेज में हिजाब पहनने का मामला अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है. कर्नाटक हाई कोर्ट के अंतरिम आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. दरअसल गुरुवार को कर्नाटक हाई कोर्ट ने स्कूल-कॉलेज में हिजाब पहनने से छात्राओं को फिलहाल मना कर दिया था. इसके बाद इसे चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है.
सुनवाई के दौरान बेंच के अध्यक्ष चीफ जस्टिस ऋतुराज अवस्थी ने कहा था कि हम संस्थान खोलने का आदेश देंगे. सब शांति बनाए रखें. जब तक हम मामला सुन रहे हैं, तब तक छात्र धार्मिक वस्त्र पहनने पर जोर न दें. इस मामले में अगली सुनवाई को होगी.
बेंगलुरु के मो.आरिफ के अलावा कर्नाटक के मस्जिद, मदरसों के संगठन ने भी कोर्ट में याचिका दाखिल की. याचिकाकर्ता आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की मांग कर सकते हैं.