‘बालिका वधु’ की आनंदी करती थीं खुद से नफरत, Avika Gor ने सुनाई आपबीती

नई दिल्ली: टेलीविजन और फिल्म एक्ट्रेस अविका गोर (Avika Gor) लोकप्रिय टीवी शो ‘बालिका वधू’ (Balika Vadhu) की स्टार के रूप में सुर्खियों में आईं, लेकिन कैमरे के सामने आकर हिट होना हमेशा आसान नहीं था. अविका ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बॉडी इमेज की कुछ शुरुआती परेशानियों के बारे में बात की और बताया कि एक समय वह खुद से ही नफरत कर बैठी थीं.

क्यों करती थीं खुद से नफरत 

अविका ने बताया. ‘मैं खुद से इतनी नफरत करती थी कि मुझे खुद की  परवाह नहीं थी. मैं इस बात से परेशान नहीं थी कि मैं कैसी दिखती थी. मैं सिर्फ अपने अभिनय पर ध्यान दे रही थी. मैं बस आईने में नहीं देखना नहीं थी. तो यह एक बहुत ही निगेटिव एहसास था जो मुझे बुरा फील कराता था.’ मुझे याद है कि एक दिन एक शूट के लिए कॉस्ट्यूम पहनने की कोशिश कर रही थी, लेकिन…’.

नहीं दिखना था खूबसूरत

हमारी सहयोगी वेबसाइट DNA में छपी खबर के अनुसार अविका ने पिंकविला को बताया कि मैं सबसे अच्छा दिखना भी नहीं चाहती थी या महसूस नहीं कर रही थी. उन्होंने आगे कहा कि उनके दर्शकों की दिलचस्पी उसकी शक्ल से ज्यादा उनके शरीर में थी. वह बोलीं, ‘मेरे दर्शकों ने मुझे वास्तव में महसूस कराया कि मैं अभिनय में अच्छा काम कर रही हूं और इस बात ने मुझे वास्तव में किसी और चीज पर ध्यान केंद्रित नहीं किया.’

फैंस की हैं शुक्रगुजार 

उन्होंने अपने फैंस से क्रिएटिव क्रिटक पाने की भी बात की. वह बोलीं,  ‘इस प्रक्रिया में, मेरे पास फैंस थे जिन्होंने बहुत अच्छी तरह से, विनम्रता से और बिना किसी ट्रोलिंग के मुझे एहसास कराया ‘अविका, शायद तुम थोड़ा आलसी हो. हो सकता है कि आप और मेहनत कर सकें.’ जब मैं ‘अच्छा’ कहती हूं तो वे मेरी तस्वीरों पर कमेंट भी नहीं कर रहे थे, बल्कि मुझे डीएम (डायरेक्ट मैसेज) भेज रहे थे.’

ऐसा है अविका का करियर 

अविका ने ‘बालिका वधू’ में अपनी शुरुआत के बाद से ‘उय्याला जम्पाला’, ‘एकादिकी पोथावु चिन्नवदा’, ‘राजू गरी गढ़ी 3’ और ‘नेट’ जैसी तेलुगु फिल्मों में अभिनय किया है और उन्होंने ‘ससुराल सिमर का’ में रोली की भूमिका निभाई है.

Source link

Leave a comment