दरिंदों के डर से चुप थी नाबालिग, प्रेग्नेंट हुई तो सामने आई खौफनाक हकीकत

सिमडेगाः झारखंड के सिमडेगा जिले के कुरडेग प्रखंड में एक किशोरी के साथ दो माह पूर्व हुए कथित सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पीड़िता के गर्भवती होने के बाद आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया.

नवंबर में हुई थी नाबालिग से दरिंदगी

पुलिस ने इसकी जानकारी दी. पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि नवंबर में हुयी इस घटना की जानकारी तब मिली जब पीड़ित किशोरी गर्भवती हो गयी, जिसके बाद उसके परिजनों ने पुलिस में इसकी शिकायत की.

दो आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल

पुलिस ने मामले के दोनों आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान लक्ष्मी यादव और जगदीश यादव के रूप में की गयी.

आरोपियों ने नाबालिग को दी थी जान से मारने की धमकी

पुलिस के अनुसार दोनों ने उसके साथ कथित रूप से जबरन बलात्कार किया और फिर जान से मारने की धमकी दी.

Source link

Leave a comment