प्रतीक सोलंकी.
सिरोही. सिरोही जिला मुख्यालय पर स्थित पुलिस के अभय कमांड सेंटर (Abhay Command Center) ने 6 साल मासूम के साथ होने वाली वारदात को समय रहते एक्शन लेकर रोक दिया. अभय कमांड सेंटर में तैनात एक सिपाही लाभू सिंह (Labhu Singh) ने वहां लगे कैमरे में जब एक बुजुर्ग को मासूम से अश्लील हरकतें (Obscene acts) करते देखा तो वह हरकत में आ गया. उसने तत्काल वहां आसपास मौजूद पुलिस की गश्ती टीम को सूचना. सूचना के बाद महज 4 मिनट में पुलिस टीम वहां पहुंच गई और आरोपी को दबोच लिया. आरोपी को बाद में कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. अभय कमांड सेंटर की इस कार्रवाई पर सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने पूरी टीम को फोनकर बधाई दी है.
जानकारी के अनुसार घटना 10 फरवरी की है. सिरोही निवासी 6 वर्षीय मासूम को उसके मकान में रहने वाला किरायेदार जगदीश गुप्ता चॉकलेट देने के बहाने घर से ले आया. वह उसे स्कूटी पर कालकाजी डेम की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते पर ले गया. वहां वह गंदी नीयत से मासूम के साथ अश्लील हरकतें करने लगा.
कांस्टेबल को शक हुआ तो उसने कैमरा जूम करके देखा
उसकी यह हरकत सीसीटीवी कैमरे के जरिये जिला मुख्यालय पर बने अभय कमांड सेंटर तैनात कांस्टेबल लाभू सिंह ने देख ली. लाभू सिंह को पहले तो ये आपस में रिश्तेदार हो सकते हैं और घूमने आये होंगे. लेकिन जब उसे शक हुआ तो उसने कैमरे को जूम और रोटेट करके देखा तो वह बुजुर्ग की नीयत को भांप गया. उसने तत्काल वहां पास ही स्थित तैनात पुलिस गश्ती टीम को इसकी सूचना दी. पुलिस टीम भी बिना समय गवायें महज 4 मिनट में वहां पहुंच गई और बुजुर्ग को धरदबोचा.
आरोपी को कोर्ट ने भेजा जेल
उसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया. वहां से उसे जेल भेज दिया गया. इस पूरे घटनाक्रम की सूचना सीएमओ तक पहुंची. इस पर सीएम अशोक गहलोत ने कांस्टेबल लाभू सिंह और अभय कमांड सेंटर की पूरी टीम को फोन पर बधाई दी. इस अभय कमांड सेंटर में 10 पुलिसकर्मियों की टीम लगी हुई है. वह जिले में हो रही विभिन्न संदिग्ध गतिविधियों पर अपनी नजर बनाए रहती है.
सीएम गहलोत ने दी बधाई
सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुये लिखा कि ”सिरोही में 10 फरवरी की शाम पार्क में बालिका से अश्लील हरकत करते व्यक्ति को पुलिस ने अभय कमांड सेंटर में CCTV में देख महज 4 मिनट में पहुंचकर बच्ची को किसी घटना का शिकार होने से बचा लिया. कांस्टेबल लाभू सिंह से फोन पर बात कर उन्हें व पुलिस गश्ती दल को कर्तव्यपरायणता हेतु शाबाशी दी”.
राजस्थान पुलिस महिलाओं की सुरक्षा के लिये प्रतिबद्ध है
सीएम ने आगे लिखा कि ”इस सक्रियता के लिए कांस्टेबल लाभू सिंह एवं पुलिस गश्ती दल प्रशंसा का पात्र है. इससे ऐसी विकृत मानसिकता रखने वाले अन्य लोगों में भी भय पैदा होगा. ऐसी प्रो एक्टिव पुलिसिंग पूरे देश के लिए एक मिसाल है. राजस्थान पुलिस महिलाओं की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है एवं इसके लिए तकनीक का बेहतरीन इस्तेमाल कर अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुंचाएंगे.