हाथ जोड़कर खड़ा था बुजुर्ग, पुलिसवाले ने लात मारते हुए कहा- चल भाग…वीडियो वायरल

नई दिल्‍ली: यूपी पुलिस की बर्बरता का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को यूपी के बांदा का बताया जा रहा है.  इसमें एक बुजुर्ग को लात मारते हुए एक पुल‍िसकर्मी द‍ि‍ख रहा है. इस वीड‍ि‍यो को एक पूर्व आईपीएस ने ट्व‍िटर पर शेयर भी किया है और कठोर कार्रवाई की मांग की है.

पुलिसकर्मी के सामने हाथ जोड़कर खड़ा था बुजुर्ग 

यह वीडियो 29 जनवरी का है जिसमें एक बुजुर्ग पुलिसकर्मी के सामने हाथ जोड़कर खड़ा है और अपनी बात कह रहा है. उसकी बात सुनकर पुलिसकर्मी तैश में आ जाता है और उसे दो बार लात मारते हुए कहता है कि भागो यहां से. उसके आसपास लोगों की भीड़ भी दिखाई दे रही है.

पुलिस मामले से झाड़ रही है पल्‍ला 

पुलिस इस मामले में पीड़ित बुजुर्ग को विक्ष‍िप्‍त बताकर इस घटना से ही पल्‍ला झाड़ने की कोशिश कर रही है.

पूर्व आईपीएस अफसर ने किया वीडियो शेयर 

इस वीडियो को पूर्व आईपीएस अफसर आरके विज ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए कहा कि इस मामले में सख्‍त से सख्‍त कार्रवाई होनी चाहिए. उन्‍होंने लिखा कि कुछ पुलिस सुधारों के लिए धन की आवश्‍यकता नहीं होती है बल्‍कि उचित प्रशिक्षण और सख्‍त अनुशासनात्‍मक कार्रवाई से ही सुधार लाया जा सकता है.

Source link

Leave a comment