न्यूयॉर्क: अमेरिका के मैरीलैंड प्रांत के एक घर में 100 से ज्यादा जहरीले सांपों के बीच एक शख्स मृत पाया गया. मृत पाए गए शख्स की उम्र 49 साल थी. उस शख्स के पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि वो कई दिनों से नजर नहीं आ रहा था. इसके बाद पड़ोसी उसके घर मुलाकात करने गए तो वह मर चुका था.
किसी पर शक नहीं
अधिकारियों ने मृत शख्स की पहचान अभी जारी नहीं की है. रिपोर्ट के अनुसार सूचना मिलने के बाद पुलिस और दमकल अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घर के मुख्य दरवाजे से अंदर दाखिल हुए. पुलिस ने कहा कि किसी साजिश के संकेत नहीं मिले और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
घर में 100 से ज्यादा जहरीले सांप
Charles County says it found 125+ snakes in a Pomfret, MD man’s home. The man was found dead yesterday. No cause of death given yet. County says neighbors had no idea the snakes were even there. Some were venemous, some weren’t. ( link: )
— John Henry ()
पुलिस ने बताया कि शख्स के घर में कई अलग-अलग प्रकार के 100 से ज्यादा जहरीले जिंदा सांप मिले, जिसके बारे में पड़ोसियों को भी नहीं पता था. फिर पुलिस ने विशेषज्ञों की देखरेख में सांपों को सुरक्षित घर से बाहर निकलवाने का काम किया.
सांपों के मिलने से दहशत में पड़ोसी
चार्ल्स काउंटी एनिमल कंट्रोल के प्रवक्ता जेनिफर हैरिस ने बताया कि विभाग ने 125 से ज्यादा सांपों को पकड़ा है. हैरिस ने कहा कि पड़ोसियों को इससे चिंता नहीं करनी चाहिए. जेनिफर ने कहा, ‘मुझे पता है कि लोग चिंतित हैं कि आस-पास रहने वालों के लिए कुछ खतरा हो सकता है, लेकिन फिलहाल हम कह सकते हैं कि कोई सांप नहीं बचा होगा.’
घर में मौजूद था अजगर
अधिकारियों के अनुसार 14 फुट का बर्मी अजगर घर में सबसे बड़ा सांप था. जेनिफर ने कहा कि अपने 30 साल के लंबे करियर में उन्होंने पहली बार एक घर में सांपों का इतना बड़ा संग्रह देखा है.