कोहली के कप्तानी छोड़ने की वजह का हुआ खुलासा? सुनील गावस्कर ने खोल दिया बड़ा राज

नई दिल्ली: टीम इंडिया के सबसे सफल टेस्ट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने हाल ही में कप्तानी से इस्तीफा देकर वर्ल्ड क्रिकेट को हैरान कर दिया. किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि विराट कोहली (Virat Kohli) टेस्ट क्रिकेट की भी कप्तानी छोड़ देंगे, जिसमें उनका बेहद शानदार रिकॉर्ड है. विराट कोहली (Virat Kohli) के अचानक टेस्ट टीम की कप्तानी (Test Captaincy) छोड़ने के बाद BCCI इस सोच में डूबी है कि आखिर किसे टेस्ट का नया कप्तान बनाया जाए.

कोहली के कप्तानी छोड़ने की वजह का खुलासा

इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने विराट कोहली के अचानक टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने की वजह का खुलासा किया है. सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का कहना है कि विराट कोहली ने डर की वजह से टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी. सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) के मुताबिक विराट कोहली को लगा कि कोई उन्हें कप्तानी से हटाए, इससे पहले वह खुद ही इस्तीफा दे दें.

गावस्कर ने खोल दिया बड़ा राज

सुनील गावस्कर ने इंडिया टुडे के साथ बात करते हुए कहा, ‘विराट कोहली को शायद लगा हो कि वो साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज में 1-2 की हार के बाद टेस्ट टीम की कप्तानी से हटाए जा सकते हैं, इसलिए उन्होंने इस तरह का फैसला लिया हो.’

इतना ही नहीं सुनील गावस्कर ने तो आगे के भारतीय टीम के नए कप्तान के प्लान के बारे में भी बात की और कहा, ‘इस सीरीज से पहले अंदाजा लगाया जा रहा था कि टीम इंडिया 3-0 से टेस्ट सीरीज जीत सकती है, लेकिन भारत को 1-2 से हारना पड़ा. ऐसे में ये फैसला होना जरूरी था.’

गावस्कर ने दिया चौंकाने वाला बयान 

सुनील गावस्कर ने कहा, ‘अब भारत को घरेलू सरजमीं पर श्रीलंका के खिलाफ 25 फरवरी से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. ऐसे में नए कप्तान के लिए ये थोड़ा आसान होगा. विराट कोहली टेस्ट टीम के सबसे बेस्ट कप्तान हैं और उनके रिकॉर्ड इस बात की गवाही देते हैं.’

बता दें कि विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-2 से हारने के अगले ही दिन टेस्ट कप्तानी को अलविदा कह दिया. विराट कोहली के इस कदम से जहां पूरा क्रिकेट जगत हैरान है. लेकिन, सुनील गावस्कर बिल्कुल भी हैरानी नहीं है. गावस्कर ने माना कि ये तो पहले से ही तय था कि वो कप्तानी छोड़ेंगे.

Source link

Leave a comment