पति को प्रमोशन दिलवाने के लिए महिला ने किया कुछ ऐसा, सुनकर उड़ गए लोगों के होश

 

लंदन: एक महिला (Woman) ने अपने पति (Husband) के प्रमोशन को लेकर ऐसा खुलासा किया है कि सुनने वालों के होश उड़ गए हैं. महिला ने सोशल मीडिया पर बताया है कि उसके पति को पिछले कुछ समय से लगातार प्रमोशन मिल रहे हैं. इसमें उसके पति की काबिलियत से ज्यादा उसका योगदान है, क्योंकि वो हसबैंड के बॉस को खुश रखती है.

Twitter पर साझा की कहानी

‘डेली स्टार’ की रिपोर्ट के अनुसार, महिला ने अपना कन्फेशन लोकप्रिय ट्विटर अकाउंट ‘फेसहोल’ के साथ साझा किया, जो लोगों को गुमनाम रूप से अपने राज शेयर करने देता है. पत्नी ने लिखा है कि मेरे पति को लगातार प्रमोशन (Promotion) इसलिए मिल रहे हैं, क्योंकि मैं उनके बॉस (Boss) की शारीरिक जरूरतों का पूरा ख्याल रखती हूं. लिहाजा मैं कह सकती हूं कि उनके प्रमोशन में मेरा भी हाथ है.

ये भी पढ़ें – दिवाली: एक ऐसी जगह जहां होती है कुत्‍तों की पूजा, जमकर दी जाती है दावत

Husband हकीकत से अंजान

महिला ने कहा, ‘मेरे पति को अब तक कई प्रमोशन मिल चुके हैं, उन्हें लगता है कि सब कुछ उनकी काबिलियत के चलते हुआ है, लेकिन वो हकीकत से अंजान हैं. मैं उनके बॉस को खुश रखती हूं, ताकि वो मेरे पति का ख्याल रख सकें. इसी वजह से उन्हें एक के बाद एक कई प्रमोशन मिले हैं’. महिला ने बताया कि वो पिछले कई सालों से ऐसा करती आ रही है.

घर आ जाता है पति का Boss

अपने कन्फेशन में पत्नी ने कहा कि प्रमोशन का मतलब है ज्यादा काम. मेरे पति को काफी समय तक घर से बाहर रहना पड़ता है. इसका फायदा उठाकर उनका बॉस घर आता है और मैं उसकी सभी जरूरतों को पूरा करती हूं. महिला के इस पोस्ट पर तरह-तरह के कमेंट आ रहे हैं. ज्यादातर का कहना है कि ऐसा संभव ही नहीं है कि पति को इस बारे में कुछ न पता हो.

 

Source link

Leave a comment