तंत्र-मंत्र से लकवे का इलाज कराने गयी थी महिला, तांत्रिक ने पति को भेजा 10 KM दूर, फिर किया रेप

इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर में लकवाग्रस्त एक महिला अपना इलाज कराने तांत्रिक के पास गई थी. तांत्रिक ने तंत्र क्रिया करने के बहाने महिला के पति को 10 किलोमीटर दूर भेज दिया. बाद में मौके का फायदा उठाकर महिला से रेप (Rape) किया. पति के वापस आने पर पीड़िता ने उसको तांत्रिक की हरकत के बारे में बताया. इस पर बाद में पति-पत्नी पुलिस स्टेशन पहुंचे और तांत्रिक के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया. मामला दर्ज होने के बाद आरोपी तांत्रिक मौके से फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. अभी तक आरोपी का कोई सुराग नहीं लग पाया है.

आजाद नगर थानाप्रभारी इंद्रेश त्रिपाठी ने बताया कि इंदौर से लगभग 150 किलोमीटर दूर स्थित एक गांव में रहने वाली महिला बीते दो वर्षों से लकवे से पीड़ित थी. वह काफी समय से अपना इलाज करवा रही थी. इलाज के दौरान ही उसे एक ग्रामीण ने बताया कि उस पर किसी तंत्र क्रिया का असर है. इस वजह से दवाइयां असर नहीं कर रही है. वह किसी तांत्रिक क्रिया करने वाले बाबा से संपर्क करे ताकि उसकी बीमारी जल्द दूर हो सके.

पीड़िता के पति को भेजा 10 किलोमीटर दूर
इस पर महिला अपने पति और दो बच्चों समेत इंदौर के आजाद नगर थाना इलाके में रहने वाले आशिफ बाबा के घर पहुंची. आशिफ ने भी तंत्र क्रिया होने की वजह से परेशानी होने का दावा किया. उसके बाद आशिफ ने उसके इलाज का वादा किया. तांत्रिक ने एक तंत्र क्रिया के बाद पोटली बनाकर पीड़िता के पति को दे दी और उसे क्रिया स्थल से करीब दस किलोमीटर से दूर फेंककर आने को कहा.

वारदात के दौरान पीड़िता के बच्चे पास के कमरे में सो रहे थे
महिला का पति बाबा के कहे अनुसार पोटली में रखा सामान फेंकने चंदन नगर से आगे एक जगह पर गया. पीछे से ढोंगी तांत्रिक बाबा ने मौके का फायदा उठाकर महिला के साथ रेप किया. उस दौरान महिला के दोनों बच्चे दूसरे कमरे में सो रहे थे. आरोपी ने महिला को इस बारे में अपने पति को भी बताने से इंकार किया. तांत्रिक ने महिला को धमकाया कि यदि किसी को बताया तो वह तंत्र क्रिया से उसके पूरे परिवार को खत्म कर देगा.

मामला पुलिस तक पहुंचते ही फरार हुआ बाबा
इससे पीड़िता काफी भयभीत हो गई. कुछ देर बात जब महिला का पति वापस वहां पहुंचा तो उसने हिम्मत कर सारी घटना उसे बता दी. इसके बाद पीड़िता अपने पति के साथ पुलिस स्टेशन पहुंची तांत्रिक के खिलाफ मामला दर्ज कराया. मामला पुलिस तक पहुंचते ही तांत्रिक आशिफ बाबा मौके से फरार हो गया. पुलिस उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है.

बाबा के और भी अनैतिक कार्यों का खुलासा हो सकता है
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आशिफ बाबा लंबे समय से तंत्र क्रिया कर रहा था. उस पर पूर्व में भी इस प्रकार के आरोप लगे हैं. पुलिस अधिकारियों को उम्मीद है कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में तंत्र क्रिया की आड़ में उसके द्वारा किये गए और भी अनैतिक कार्यों का खुलासा हो सकता है।

आपके शहर से (इंदौर)

मध्य प्रदेश

  • इस सरकारी स्कूल में तिरंगे से की जा रही थी रसोई की सफाई, पुलिस तक पहुंची शिकायत

     


  • तंत्र-मंत्र से लकवे का इलाज कराने गयी थी महिला, तांत्रिक ने पति को भेजा 10 KM दूर, फिर किया रेप

    तंत्र-मंत्र से लकवे का इलाज कराने गयी थी महिला, तांत्रिक ने पति को भेजा 10 KM दूर, फिर किया रेप

     


  • हीरे की खदान से चुराए 55 डायमंड, बेचने की फिराक में थे, क्राइम ब्रांच ने ऐसे दबोचा

    हीरे की खदान से चुराए 55 डायमंड, बेचने की फिराक में थे, क्राइम ब्रांच ने ऐसे दबोचा

     


  • Indore Metro Project पर खर्च होंगे 1,417 करोड़, बनेंगे 29 स्टेशन, जानिए पूरा रूट

    Indore Metro Project पर खर्च होंगे 1,417 करोड़, बनेंगे 29 स्टेशन, जानिए पूरा रूट

     


  • 4 हजार के कपड़े खरीदकर दुकानदार से बोला किडनैपर- बच्चे को देखना, पैसे लेकर आता हूं, फिर भाग निकला

    4 हजार के कपड़े खरीदकर दुकानदार से बोला किडनैपर- बच्चे को देखना, पैसे लेकर आता हूं, फिर भाग निकला

     


  • सेक्स रैकेट में पकड़ी गईं थाईलैंड की लड़कियों का चौंकाने वाला खुलासा, 'इस काम के लिए हम मर्द से...'

    सेक्स रैकेट में पकड़ी गईं थाईलैंड की लड़कियों का चौंकाने वाला खुलासा, ‘इस काम के लिए हम मर्द से…’

     


  • इंदौर में थाने के पास ही चल रहा था देह का धंधा, टोकन से मिलती थी एंट्री, कोड से खुलता था रूम

    इंदौर में थाने के पास ही चल रहा था देह का धंधा, टोकन से मिलती थी एंट्री, कोड से खुलता था रूम

     


  • हैवानियत! प्राइवेट पार्ट पर दांत गड़ाता था पति, 27 साल छोटी पत्नी पहुंची कोर्ट, जब्त करवा दी बत्तीसी

    हैवानियत! प्राइवेट पार्ट पर दांत गड़ाता था पति, 27 साल छोटी पत्नी पहुंची कोर्ट, जब्त करवा दी बत्तीसी

     


  • पति विक्की कौशल से मिलने इंदौर आईं कटरीना कैफ, शेयर किए फोटो

    पति विक्की कौशल से मिलने इंदौर आईं कटरीना कैफ, शेयर किए फोटो

     


  • Indian Railways: 2 साल बाद शुरू होगी पंचवेली, एक्सप्रेस बनकर दौड़ेगी लेकिन किराया बढ़ा, देखें शेड्यूल

    Indian Railways: 2 साल बाद शुरू होगी पंचवेली, एक्सप्रेस बनकर दौड़ेगी लेकिन किराया बढ़ा, देखें शेड्यूल

     


  • IIM इंदौर के स्टूडेंट को देश में रहकर काम करने के लिए मिला 49 लाख का पैकेज, जानें पिछले साल कितना था हाईएस्ट

    IIM इंदौर के स्टूडेंट को देश में रहकर काम करने के लिए मिला 49 लाख का पैकेज, जानें पिछले साल कितना था हाईएस्ट

     

मध्य प्रदेश

Source link

Leave a comment