बिलासपुर. ठंड के आगोश में समाए छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में एक हैरान करने वाली घटना हुई. बीते शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात शहर के बीच स्थित थाने में ऐसा कुछ हुआ कि पुलिस के हाथ पैर फूल गए. ठंड की वजह से शहर में खामोशी की चादर बिछी थी. शहर के पुलिस लाइन से कुछ मीटर की दूरी पर स्थित सिविल लाइन थाने में पुलिस के जवान झपकी में थे कि तभी एक शख्स जलते हए थाने में प्रवेश करता है. ये नजारा देख पुलिस के हाथ पांव फूल गए. ये घटना उस जगह पर हुई जहा बगल में सीएसपी और एडिशनल एसपी का दफ्तर है. हालांकि रात थी इस वजह से इन दफ्तरों में सन्नाटा पसरा हुआ था. थाने में इस सनसनीखेज घटना से थाने में हलचल बढ़ गयी.
बिलसपुर के सिविल थाने में मौजूद थाना प्रभारी सनिप रात्रे अपने स्टाफ के साथ थाने में लगे पर्दे को खींचकर जलते युवक को बचाने पहुंचे. आनन फानन में युवक को आग लपटों से बचाने के बाद उसे सिम्स अस्पताल पहुंचाया गया. सिविल लाइनके थाना प्रभारी सनिप रात्रे के मुताबिक जानू उर्फ समीर खान दीनदयाल वार्ड का निवासी है. आत्मदाह की कोशिश के दौरान पुलिस को उसके पास से एक सुसाइड नोट बरामद किए जाने का दावा किया गया है. जिसमे एक लड़की के साथ उसका 4- 5 सालो से प्रेम संबंध होने की बात लिखी गयी है. उसके द्वारा 1 लाख अस्सी हजार रुपये देने की बात कही गयी है. रुपये वापिस नहीं दिए जाने की वजह से उसके द्वारा दो दिन पहले जहर खाने का जिक्र किया गया है. परिवार के द्वारा सिम्स में भर्ती कराये जाने की बात भी उसके द्वारा लिखी गयी है.
अस्पताल से कूदने का प्रसास
टीआई ने बताया कि युवक अस्पताल की बिल्डिंग से कूदने का प्रयास कर चुका है. सफल नहीं होने पर अस्पताल से भागकर ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने के लिए भी लिखा गया है. उसके बाद उसने रात में थाने के सामने पेट्रोल डालकर आग लगाकर आत्मदाह करने की कोशिश की गई. इस मामले में युवक के परिजन कुछ अलग तरह का बयान दे रहे हैं. उनके द्वारा थाने में पदस्थ एक सिपाही पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है. परिवार वालों के मुताबिक पुलिस ने जानू उर्फ समीर खान को प्रताड़ित करने के साथ ही उसके छोटे भाई को परेशान करने का आरोप लगाया है. पुलिस प्रताड़ना की वजह से युवक के आत्मदाह जैसा कदम उठाने की बात परिजन कह रहे है.
उधर इस मामले में लड़की पक्ष भी दोपहर बाद थाने पहुंचा. लड़की का आरोप है युवक द्वारा धोखा देकर उसे अपने साथ रखे था. जबकि युवक की शादी हो चुकी है और युवक के बच्चे भी हैं. बताया जा रहा है 4 साल पहले युवक से लड़की की जान पहचान हुई थी. जब तब युवक द्वारा जान देने की धमकी, हाथों की नशे काट दिए जाने के डर से युवक के द्वारा हर समय रुपयों की मांग की जाती रही. युवक द्वारा 1 लाख अस्सी हजार रुपये मांगे जा रहे थे, जिस पर लड़की इनकार कर रही थी. लड़की से रुपये हासिल करने के लिए आत्मघाती कदम उठाए जाने की कोशिश की गई. फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षो का बयान लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.