घर पर था मातम का माहौल और स्टेज परफॉर्म करने के लिए निकल पड़े Johny Lever, बोले- उस दिन…

नई दिल्ली: बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर (Johny Lever) किसी पहचान के मोहताज नहीं है. वह सैकड़ों फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं. उन्होंने अपने टैलेंट के दम पर इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बनाई है लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने के लिए जॉनी ने बहुत मेहनत की है. फिल्मों में आने से पहले वह स्टेज परफॉर्म करते थे. तब धीरे-धीरे फेमस हो रहे थे. अपने काम के प्रति जॉनी (Johny Lever) की ऐसी दीवानगी थी कि उनके घर पर बहन का शव पड़ा था और वह शो करने के लिए निकल गए थे. इसका खुलासा खुद जॉनी लीवर ने एक इंटरव्यू् के दौरान किया है.

घर पर था मातम का माहौल

बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत के दौरान जॉनी लीवर (Johny Lever) ने बताया कि उनकी बहन की मौत के दिन भी शो में परफॉर्मेंस दी थी जॉनी ने कहा, ‘मेरी बहन का निधन हो गया था और मुझे एक शो करना था. मैं इस भरोसे में था कि मेरा शो रात 8 बजे है. लेकिन फिर अचानक मेरा दोस्त आया और कहा कैसे जॉनी भाई शो कैंसिल कर दिया? मैंने कहा, नहीं, शो तो रात 8 बजे है. उसने कहा कि शो शाम को 4 बजे है. कॉलेज का फंक्शन है. मैंने कहा, अरे बाप रे. अब घर पर सब रो रहे हैं और मैं वहां से अपने कपड़े लिया और चुपसे निकल गया. मैं टैक्सी में ही कपड़े बदलने लगा. उस वक्त मेरे पास कार नहीं थी.

उस दिन परफॉर्म करना था बहुत मुश्किल

जॉनी (Johny Lever) ने आगे कहा, ‘मैं कॉलेज पहुंचा. अब कॉलेज के स्टूडेंट अपने मूड में रहते हैं. उस दिन परफॉर्म करना काफी मुश्किल था. उस दिन मैंने परफॉर्मेंस कैसे दी, यह केवल ऊपरवाला ही बता सकता है. वह कहां से हिम्मत देता सिर्फ वही जानता है. ये लाइफ है यहां पर कुछ भी हो सकता है हमें हर चीज के लिए तैयार रहना चाहिए.

हंगामा 2 में आए थे नजर

वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछली बार जॉनी लीवर फिल्म ‘हंगामा 2’ में नजर आए थे. इस फिल्म में उन्होंने परेश रावल, शिल्पा शेट्टी, मिजान जाफरी, राजपाल यादव और आशुतोष राणा के साथ काम किया था. डायरेक्टर प्रियदर्शन के निर्देशन में बनी ये फिल्म साल 2021 में रिलीज हुई थी लेकिन इसे दर्शकों से कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला.

Source link

Leave a comment