141 किलो वजन घटाकर चर्चा में आई थी ये फिटनेस इन्फ्लुएंसर, 6 साल बाद कोमा में पहुंची

नई दिल्ली: फिटनेस इन्फ्लुएंसर, जिससे प्रेरणा लेकर लोग अपनी फिटनेस को मेंटेन करने में लगे थे, वही महिला अब ऑर्गन फेल होने से हॉस्पिटल में भर्ती है और कोमा में चली गई है. 6 साल पहले 141 वजन घटाकर इस महिला ने पूरी दुनिया में सुर्खियां बटोरीं थी.

वजन घटाने की प्रक्रिया को सोशल मीडिया पर किया अपडेट

Independent की खबर के अनुसार, 2016 में 31 साल की लेक्सी रीड ने अपने पति डैनी के साथ वजन घटाने के मिशन पर काम किया. वजन घटाने की हर प्रक्रिया को उन्होंने सोशल मीडिया पर अपडेट किया जिसकी वजह से रीड एक फिटनेस इन्फ्लुएंसर बन गईं.

इंस्टाग्राम पर 12 लाख से अधिक फॉलोअर्स

रीड के इंस्टाग्राम पर 12 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं और YouTube पर उनके 90,000 सब्सक्राइबर हैं. उसे और डैनी की वजन घटाने की प्रकिया की हर चीज बताने के कारण वह एक बेहतर इन्फ्लुएंसर बन गए. अंतत: कपल ने मिलकर 185 किलो वजन कम कर लिया. इसमें 141 किलो वजन लेक्सी रीड ने कम किया था.

कोमा में हैं लेक्सी रीड 

वही लेक्सी रीड अब वेंटिलेटर पर हैं और कोमा में चली गई हैं. डॉक्टरों ने बताया कि उनके ऑर्गन्स फेल हो रहे हैं जिसकी वजह से ये हालत हुई है. कुछ हफ्ते से रीड बीमार चल रही थीं और खाने की डाइट को कम रखने की कोशिश कर रही थीं. रीड के पति ने इंस्टाग्राम पर वेंटिलेटर पर रखी गईं रीड का फोटो डाला तो कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई. सोशल मीडिया पर सभी रीड के सही होने की दुआ कर रहे हैं.

Source link

Leave a comment