तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) टीवी का वो शो है, जो टेलीविजन हिस्ट्री का सबसे सफल शो है. पिछले 13 सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा हैं. शो में ऐसे कई कलाकार हैं, जो सालों से इस शो का हिस्सा हैं. एक कारण ये भी हैं कि इस शो ने अपनी स्टार कास्ट को दुनियाभर में मशहूर कर दिया. शो में ‘टप्पू (Tappu)’ का किरदार निभाने वाले राज अनादकत (Raj Anadkat) के लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. खबर है कि जल्द ही सिटकॉम को अलविदा कह सकते हैं. इस मामले पर शो के निर्माता असित कुमार मोदी ( Asit Kumarr Modi) का भी बयान सामने आया है.
2017 में हुई थी राज अनादकत की शो में एंट्री
राज अनादकत (Raj Anadkat) यानी तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के ‘टप्पू (Tappu aka Raj Anadkat) ने शो को छोड़ने का मन बना लिया है. साल 2017 से राज शो का हिस्सा तब बने जब भव्या गांधी (Bhavya Gandhi) ने ‘टप्पू’ का किरदार और आगे निभाने से इनकार कर दिया था. कोईमोई के एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘टप्पू’ जल्द शो को क्विट करने वाले हैं.
टीम के साथ चल रही है खटपट!
रिपोर्ट में एक करीबी सूत्र का हवाला देते हुए कहा गया है कि राज के सफर खट्टा-मीठा रहा. कई बार ऐसा हुआ है कि टीम ने उनके साथ तालमेल बिठाने की कोशिश की है, लेकिन चीजें अब काम नहीं कर रही हैं. न तो वह बहुत लंबे समय तक टिके रहने को तैयार हैं और न ही कास्ट और क्रू उन्हें रुकने के लिए कह रहे हैं.
क्या बोले-असित कुमार मोदी
हालांकि इस मामले पर अभी तक राज अनादकत की तरफ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है. वहीं, इस मामले पर जब शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी से संपर्क किया गया तो उन्होंने जवाब दिया कि उनको राज के शो छोड़ने को लेकर कोई अपडेट नहीं है. उन्होंने दो टूक कहा, ‘मुझे कुछ नहीं पता’.
फैंस की चाह जल्द सुलझे मसला
हालांकि, इस खबर के बाद फैंस ये कयास लगा रहे हैं कि शो मेकर्स और राज अनादकट के बीच जो भी मन मुटाव है वो जल्द सुलझ जाए और टप्पू शो में लगातार काम करते रहें.