धरती का स्वर्ग देखने उमड़े पर्यटक, जाने से पहले आप भी जान लें जरूरी बातें

जम्मू: कश्मीर के प्रसिद्ध गुलमर्ग स्की रिसॉर्ट (Gulmarg Ski Resort) में हजारों पर्यटक देश भर से कुदरत के बेहतरीन नजारे देखने के लिए आते हैं. इस साल अब तक करीब 6.34 लाख पर्यटकों ने कश्मीर की यात्रा की है जिसने पिछले 8 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बता दें कि इसमें से 4 लाख पर्यटकों (Tourists) ने गुलमर्ग का दौरा किया. कश्मीर में इन दिनों हर रोज लगभग 3-4 हजार पर्यटक आते हैं और ज्यादातर गुलमर्ग जाना पसंद करते हैं.

यूरोप से कनेक्टिविटी की कमी से कश्मीर बना आकर्षण का केंद्र

कोविड (Covid) के कारण यूरोप (Europe) से कनेक्टिविटी की कमी के कारण पर्यटक कश्मीर की ओर आकर्षित हुए. कश्मीर (Kashmir) की गुलमर्ग की स्लिप को जब पर्यटकों ने यूरोप जितना अच्छा पाया तो पर्यटन विभाग (Tourism Department) और पर्यटन व्यापारियों ने इसे यूरोप के एक अच्छे और किफायती विकल्प के रूप में प्रचारित करना शुरू किया. अब शीतकालीन पर्यटन में पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए आने वाले मौसम के लिए पर्यटन विभाग ने खुद को तैयार कर लिया है. वसंत ऋतु (Spring Season) के लिए विशेष योजनाएं बनाई गई हैं ताकि कश्मीर में आने वाले पर्यटकों की संख्या कम ना हो.

पर्यटकों के लिए बनाई जा रही है योजना

कश्मीर के निदेशक पर्यटन जीएन इतू ने कहा, ‘कोविड महामारी की लहर फरवरी के मध्य से होने जा रही है. हम उम्मीद कर रहे हैं कि पर्यटकों (Tourists) का आना और ज्यादा बढ़ जाएगा इसलिए हमने आने वाले दिनों के लिए भी योजना बनाई है. हम आमतौर पर वसंत को केवल ट्यूलिप त्योहार (Tulip Festival) तक ही सीमित रखते हैं लेकिन हम इस साल इसे बड़े पैमाने पर मना रहे हैं.’ बता दें कि कई लोग स्कीइंग (Skiing), गोंडोला राइड (Gondola Ride) और स्लेज राइड (Sled Ride) करते हुए बर्फ से ढकी ढलानों का आनंद ले रहे हैं. गुलमर्ग में ताजा हिमपात (Snowfall) हुआ है जिससे सैलानियों (Tourists) को काफी खुशी हुई.

महामारी के कारण पर्यटन सत्रों में हुआ बड़ा नुकसान

महामारी के कारण घाटी को पिछले दो पर्यटन सत्रों (Tourist Sessions) में बड़ा नुकसान (Loss) हुआ है. बजट वर्ग (Budget Class) जो कश्मीर के कुल पर्यटक आगमन का 70-80% रहता है वो महामारी (Epidemic) की चपेट में आ गया था. लेकिन इस साल गुलमर्ग के सभी होटलों (Hotels) में नवंबर 2021 से फुल बुकिंग (Full Booking) है और मार्च 2022 के अंत तक बुकिंग जारी रहने की संभावना है. इससे स्थानीय लोगों को भारी रोजगार (Employment) मिला है और लगातार बर्फबारी पर्यटक व्यापारियों (Tourist Merchants) के लिए आशीर्वाद बनकर आई है.

गुलमर्ग में मेगा फेस्टिवल का आयोजन

इस साल पर्यटन विभाग ने पर्यटकों के लिए गुलमर्ग में मेगा फेस्टिवल (Mega Festival) का आयोजन किया. जम्मू-कश्मीर पर्यटन विभाग (Jammu And Kashmir Tourism Department) और कश्मीर के पर्यटक व्यापारियों ने घाटी को यूरोपीय देशों (European Countries) से बेहतर और सस्ती डेस्टिनेशन के रूप में प्रचारित किया. जम्मू-कश्मीर पर्यटन विभाग ने इस साल देश के सभी प्रमुख शहरों का दौरा किया और मुंबई, पुणे, हैदराबाद, जयपुर और लखनऊ में प्रचार और रोड शो (Road Show) आयोजित किए गए जिससे निश्चित रूप से सकारात्मक परिणाम मिला.

‘स्विट्जरलैंड से भी बेहतर है गुलमर्ग’

पर्यटकों ने कहा कि हर कोई स्विट्जरलैंड (Switzerland) जाता है लेकिन यह उससे भी बेहतर है. स्कीइंग (Skiing) सीख रहे स्थानीय लोगों और पर्यटकों के लिए पर्यटन और युवा सेवा खेल विभाग (Tourism And Youth Services Sports Department) ने विशेष व्यवस्था भी की है. शीतकालीन पर्यटन विशेष रूप से गुलमर्ग ने कश्मीर (Kashmir) के डूबते पर्यटन उद्योग को बढ़ावा दिया है. इससे पर्यटन उद्योग पर निर्भर कश्मीर की अर्थव्यवस्था (Economy) फिर से पनपेगी.

Source link

Leave a comment