TV एक्ट्रेसेस पर चढ़ा देसी गानों का जादू, निया शर्मा ने हरियाणवी तो दिव्यांका त्रिपाठी ने पंजाबी गाने पर मटकाई कमरिया

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के गानों को खुमार लोगों के सिर पर कैसे चढ़ता है, ये उनके डांस वीडियोज देखकर पता चलता है. सपना के हरियाणवी गानों की फैन अब सिर्फ हरियाणा या पंजाब में नहीं बल्कि अब पूरे भारत में हैं. सिर्फ सपना के गानों को ही नहीं बल्कि अब तो लोग बॉलीवुड फिल्मों के गानों के साथ देसी गानों को भी काफी पसंद करने लगे हैं. हाल ही में टीवी की दो जानी मानी एक्ट्रेस के सिर पर देसी गानों का जादू ऐसा चढ़ा कि दोनों जमकर कमरिया मटकाई. टीवी एक्ट्रेसेस निया शर्मा (Nia Sharma) और दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) ने दो जबरदस्त डांस वीडियो शेयर किए हैं, जिनको लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

निया शर्मा (Nia Sharma) और दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) टीवी की वो एक्ट्रेसेस हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी अदाओं से लोगों को मोहित कर लेती हैं. अक्सर अपने लुक्स से इंटरनेट का पारा हाई करने वालीं एक्ट्रेस निया शर्मा हाल ही में हरियाणवी गाने पर जबरदस्त ठुमके लगाती दिखाई दी. निया ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है.

वीडियो में निया पिंक कलर की स्पोर्ट्स ब्रा और लेगिंग के साथ स्पोर्ट्स शोज में दिखाई दे रही है और हरियाणवी ‘लत लग जाएगी’ पर जबरदस्त मूव्स लगाती दिखाई दे रही हैं. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है- ‘जांघों में दर्द… पीठ में दर्द… लेकिन रील तो बनेगी ही बनेगी…’ इस वीडियो में उनके साथ दो अन्य लोग दिखाई दे रहे हैं.

फैंस को निया का ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है. फैंस लगातार वीडियो में हार्ट और आग वाली इमोजी शेयर कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं, खतरों के खिलाड़ी की रनरअप दिव्यांका त्रिपाठी भी अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह पंजाबी गाने पर जोरदार डांस करती नजर आ रही हैं.

वीडियो में दिव्यांका पंजाबी सूट और जूती के साथ बालों में परादा लगाए ‘वखरा स्वैगनी’ डांस करती नजर आ रही है. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है-‘पटियाला में सॉन्ग पटियाला पर थिरक रहे पहने सूट पटियाला! सिर्फ पटियाला पेग की कमी है? इसके साथ उन्होंने #WakhraSwag #Patiala हैशटैग का इस्तेमाल किया है.

दिव्यांका के इस वीडियो पर भी फैंस लगातार कॉमेंट कर रहे हैं. कोई उन्हें पंजाबी पटाका बता रहा है तो कोई उनके स्वैग को कमाल का कह रहे हैं. वीडियो पर हार्ट इमोजी भी फैंस शेयर कर रहे हैं.

Source link

Leave a comment