कानपुर: यूपी के कानपुर में एक बेकाबू इलेक्ट्रॉनिक बस ने राहगीरों को रौंद दिया. बस कई वाहनों को टक्कर मारते हुए डंपर से टकराई. इस दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और 9 घायल हैं, जिन्हें प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. उनका इलाज जारी है.
बता दें कि ये भयानक हादसा कानपुर के बाबूपुरवा थाना इलाके के टाटमिल चौराहे के पास हुआ. दुर्घटना के बाद हड़कंप मच गया. आनन-फानन में घायलों को अस्पताल ले जाया गया.
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कानपुर में हुए इस एक्सीडेंट पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘कानपुर से सड़क हादसे का बहुत ही दुखद समाचार प्राप्त हुआ. मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी शोक संवेदनाएं. मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि घायलों को जल्द स्वास्थ्य लाभ मिले.’
कानपुर से सड़क हादसे का बहुत ही दुखद समाचार प्राप्त हुआ।
मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी शोक संवेदनाएं। मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि घायलों को जल्द स्वास्थ्य लाभ मिले।
— Priyanka Gandhi Vadra ()
पूर्वी कानपुर के डिप्टी पुलिस कमिश्नर प्रमोद कुमार ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक बस बेकाबू हो गई और उसने टाटमिल चौराहे के पार कई राहगीरों को कुचल दिया.
उन्होंने आगे कहा कि इस हादसे में तीन कार और कई बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गईं. दुर्घटना के बाद बस का ड्राइवर फरार हो गया, उसकी तलाश की जा रही है.