लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव (UP Assembly Election) में ब्राह्मण वोटों को हासिल करने के लिए राजनीतिक पार्टियों में होड़ मची हुई है. इसके लिए सपा (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने समाजवादी विजय रथ यात्रा के 10वें चरण में दो जनवरी को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के किनारे महुरा कला गांव में भगवान परशुराम के मंदिर (Lord Parshuram Temple) का लोकार्पण किया था. मंदिर के सामने 68 फीट का एक फरसा लगाया गया था जो कि तेज हवाओं के कारण को गिर गया.
मंत्री ने फरसा गिरने को बताया ‘अपशगुन’
फरसा गिरने पर योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने समाजवादी पार्टी की चुटकी ली है. ब्रजेश पाठक ने ट्वीट किया, ‘सपा के लिए भारी अपशगुन. कुपित हुए भगवान परशुराम. फरसा गिरा. अखिलेश यादव द्वारा विद्वेष पूर्ण भावना से भगवान परशुराम के मंदिर में लगाए गए फरसे का गिर जाना, समाजवादी पार्टी के लिए भारी अपशगुन साबित होगा.’
सपा के लिए भारी अपशगुन । कुपित हुए भगवान परशुराम ।फ़रसा गिरा ।
अखिलेश यादव द्वारा विद्वेष पूर्ण भावना से भगवान परशुराम जी के मंदिर में लगाये गए फरसे का गिर जाना,समाजवादी पार्टी के लिए भारी अपशगुन साबित होगा।— Brajesh Pathak ()
सपा नेता ने फरसा गिरने को बताया अफवाह
बता दें कि सुल्तानपुर के लंभुआ से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक संतोष पाण्डेय ने बताया कि भगवान परशुराम के मंदिर परिसर में 68 फीट का फरसा लगाया गया था. अब फरसे की भव्यता को विस्तार देना है. फरसे को एलईडी लाइट और रेडियम लगाने के लिए नीचे उतारा गया है. कुछ लोग फरसा गिर जाने की अफवाह उड़ा रहे हैं. हम तो भगवान परशुराम के मंदिर परिसर और भव्य बनाएंगे.
68 फीट लंबा है भगवान परशुराम का फरसा
मंदिर प्रबंधन से जुड़े लोगों का कहना है कि फरसे में लाइट लगाने और उसे पेंट करने के लिए उतारा गया है. यहां फरसा गिरा नहीं है. मंदिर के उद्घाटन के कारण जल्दी में उसे लगा दिया गया था. उसमें अभी कुछ काम बाकी था जिसके लिए उतारा गया है. मंदिर निर्माण का काम देख रहे राम विलास ने बताया कि पेंट और अन्य काम के बाद फरसा लगाया जाएगा. फरसा 68 फीट का है, उसको खंबे से जेसीबी से उतारा गया है.
गौरतलब है लखनऊ के गोसाईंगंज के महुरा कला गांव में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के पास भगवान परशुराम के मंदिर के सामने लगा 68 फुट ऊंचा फरसा सोमवार को गिर गया. सुल्तानपुर में लंभुवा के पूर्व विधायक संतोष पाण्डेय ने भगवान परशुराम के इस मंदिर का निर्माण करवाया है. इस मंदिर के परिसर में इस फरसे को स्थापित कराया था.
मंदिर का उद्घाटन बीते दो जनवरी को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पूजन-अर्चन से किया था. माना जा रहा है कि अखिलेश यादव ने ब्राह्मण कार्ड खेलने की कोशिश में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के किनारे भगवान परशुराम के इस मंदिर को बनवाया है.
(इनपुट- आईएएनएस)