बिजनौर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिजनौर दौरा रद्द हो गया है. बीजेपी के सूत्रों ने ये जानकारी दी है. धुंध की वजह से पीएम मोदी का दौरा रद्द किया गया है. पीएम मोदी आज (सोमवार को) दोपहर साढ़े 12 बजे वर्चुअल माध्यम से लोगों को संबोधित करेंगे.
बता दें कि पीएम मोदी आज वर्चुअल रैली करके यूपी के 3 जिलों मुरादाबाद, बिजनौर और अमरोहा की 18 विधान सभा सीटों के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के वर्चुअल संबोधन में करीब 10 लाख कार्यकर्ता जुड़ेंगे. हालांकि पीएम मोदी पहले बिजनौर में फिजिकल रैली करने वाले थे. लेकिन खराब मौसम के कारण उनके बिजनौर दौरे को रद्द कर दिया गया.