Uttarakhand Crime: पहेली बन गया था गदरपुर का किडनैपिंग केस, खुला तो निकली मनगढ़ंत कहानी

चंदन बंगारी

रुद्रपुर. गदरपुर में ढाई साल की मासूम बच्ची के अपहरण की गुत्थी पुलिस के गले की फांस बनी हुई थी, जिसे आखिरकार सुलझा लिया गया. बच्ची को राजस्थान से बरामद करने के बाद पुलिस ने एक बड़ा खुलासा यह किया कि अपहरण का केस झूठा था और इस मामले में कोई आरोपी न होने की वजह से न तो कोई गिरफ्तारी हुई और न ही कोई जेल गया. बच्ची की मां ने ही अपने प्रेमी को बच्ची को सौंप दिया था क्योंकि बच्ची का असल पिता कथित तौर पर वह ही था. पुलिस ने अपहरण की शिकायत दर्ज करवाने वाली महिला का ही पुलिस एक्ट में चालान कर दिया है. इस पूरे मामले को लेकर नगर में चर्चा हो रही है.

गदरपुर के ग्राम राजपुरा नम्बर 1 की निवासी सरनजीत कौर 17 दिसम्बर को अपनी ढाई साल की बच्ची परी को टीका लगवाने गदरपुर गई थी. उसने पुलिस में शिकायत की थी कि लौटते समय ई रिक्शे के इंतज़ार के दौरान एक अज्ञात युवक उसकी बच्ची को छीनकर भाग गया. बच्ची के अपहरण की सूचना से पुलिस के हाथ पांव फूल गए थे. इसके बाद किसी किस्म की फिरौती की कोई मांग नहीं हुई. पुलिस ने सरनजीत को घटनास्थल पर ले जाकर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले. फुटेजों में सफेद कुर्ता पायजामा व मास्क पहने एक व्यक्ति दिखा. सरनजीत ने इसी को आरोपी बताया लेकिन सच कुछ और था.

अपहरण का केस झूठा था क्योंकि…
पुलिस ने और फुटेज खंगाले तो बाजार में सरनजीत इस आरोपी के साथ घूमती और रेस्टोरेन्ट में खाना खाते दिखी. बताए गए घटनास्थल के आसपास लोगों ने अपहरण जैसी घटना से भी इनकार किया. शक हुआ तो पुलिस ने सख्ती से सरनजीत से पूछताछ की और उसने सच उगल दिया. सरनजीत ने बताया कि उसकी शादी सतविन्दर सिंह के साथ 2015 में हुई थी. सतविंदर पहले ससुराल ग्राम मुबारिकपुर, जिला अलवर, राजस्थान में रहता था, लेकिन 2017-18 में आपसी विवाद के बाद अपनी पत्नी और बच्चों को छोड़कर गदरपुर में रहने लगा था.

यूएसनगर ज़िले की गदरपुर पुलिस ने सुलझाया गुत्थी बना अपहरण का मामला.

तब सरनजीत का अपने गांव के ही टीटू के साथ प्रेम प्रसंग हुआ और सरनजीत के बेटी हुई थी. एक महीने पहले ही सतविंदर सुलह के बाद सरनजीत व बच्चों को गदरपुर ले आया. प्रेमी टीटू अपनी बेटी को वापस करने के लिए सरनजीत पर दबाव बना रहा था. सरनजीत ने पुलिस को बताया कि 17 दिसम्बर को टीटू गदरपुर आया था, तब उसने अपनी बेटी परी को सहमति से टीटू के सुपुर्द किया था. परी को लेकर टीटू अलवर चला गया था. सरनजीत के मुताबिक लोकलाज के डर से उसने अपहरण की कहानी गढ़ी.

गदरपुर के प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र शाह ने बताया कि इस खुलासे के बाद पुलिस ने राजस्थान जाकर बच्ची को बरामद किया. चूंकि मामले में किसी ने कोई मुकदमा दर्ज नहीं करवाया, महिला के पति ने भी तहरीर नहीं दी इसलिए बच्ची तो सरनजीत को सौंप दी गई, लेकिन उस पर 10,000 रुपये का जुर्माना भी किया गया. एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने पुलिस टीम को ढाई हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की.

आपके शहर से (ऊधमसिंह नगर)

उत्तराखंड
ऊधमसिंह नगर

  • Uttarakhand Crime: पहेली बन गया था गदरपुर का किडनैपिंग केस, खुला तो निकली मनगढ़ंत कहानी

    Uttarakhand Crime: पहेली बन गया था गदरपुर का किडनैपिंग केस, खुला तो निकली मनगढ़ंत कहानी

     


  • Uttarakhand Election : जिस सीट से लड़े थे हरीश रावत, वहां टिकट को लेकर कांग्रेस में कैसा है घमासान?

    Uttarakhand Election : जिस सीट से लड़े थे हरीश रावत, वहां टिकट को लेकर कांग्रेस में कैसा है घमासान?

     


  • अरविंद केजरीवाल ने दी चौथी बड़ी गारंटी, 'उत्तराखंड की महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये'

    अरविंद केजरीवाल ने दी चौथी बड़ी गारंटी, ‘उत्तराखंड की महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये’

     


  • UK Chunav: प्रियंका गांधी के UP में दिए नारे का उत्तराखंड में असर, महिलाएं किस दमदारी से मांग रही हैं टिकट?

    UK Chunav: प्रियंका गांधी के UP में दिए नारे का उत्तराखंड में असर, महिलाएं किस दमदारी से मांग रही हैं टिकट?

     


  • यशपाल आर्य पर हमले के बाद गरमाई सियासत, हरीश रावत बोले, 'बयान वापस लें कौशिक'

    यशपाल आर्य पर हमले के बाद गरमाई सियासत, हरीश रावत बोले, ‘बयान वापस लें कौशिक’

     


  • उत्तराखंड में डेवलप हुई उड़द की बहुत बेहतर किस्म... UP, पंजाब, हरियाणा कई राज्यों के किसानों के लिए बड़ी खबर

    उत्तराखंड में डेवलप हुई उड़द की बहुत बेहतर किस्म… UP, पंजाब, हरियाणा कई राज्यों के किसानों के लिए बड़ी खबर

     


  • दहेज में नहीं मिले 50 लाख और स्कॉर्पियो तो अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर को ससुराल में किया प्रताड़ित, पति सहित 3 पर केस

    दहेज में नहीं मिले 50 लाख और स्कॉर्पियो तो अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर को ससुराल में किया प्रताड़ित, पति सहित 3 पर केस

     


  • देवस्थानम बोर्ड के बाद अब नजूल का मुद्दा, BJP MLA ने किया बड़ा दावा तो कांग्रेस ने कहा डर गई सरकार

    देवस्थानम बोर्ड के बाद अब नजूल का मुद्दा, BJP MLA ने किया बड़ा दावा तो कांग्रेस ने कहा डर गई सरकार

     


  • हमसफर नहीं, चाहिए थी कार और बुलेट, नहीं मिली तो शादी के अगले ही दिन कह दिया तलाक, तलाक, तलाक

    हमसफर नहीं, चाहिए थी कार और बुलेट, नहीं मिली तो शादी के अगले ही दिन कह दिया तलाक, तलाक, तलाक

     


  • Uttarakhand घूमने जाने वालों के लिए खुशखबरी, तैयार हो रहा है नया आकर्षण, जानें क्या होगा खास

    Uttarakhand घूमने जाने वालों के लिए खुशखबरी, तैयार हो रहा है नया आकर्षण, जानें क्या होगा खास

     


  • Uttrakhand Assembly Election 2022: तरई में पैठ जमाने को जोर लगा रही AAP और BSP

    Uttrakhand Assembly Election 2022: तरई में पैठ जमाने को जोर लगा रही AAP और BSP

     

उत्तराखंड
ऊधमसिंह नगर

Source link

Leave a comment