Veg Keema Recipe: इस तरीके से बनाएंगे वेज कीमा तो नॉनवेज पसंद करने वाले भी चटकारे लेकर खाएंगे


वेज कीमा रेसिपी (Veg Keema Recipe): वेज कीमा (Veg Keema) एक ऐसी फूड डिश है जिसे नॉनवेज खाने वाली भी काफी पसंद करते हैं. जो लोग सिर्फ नॉनवेज को ही तरजीह देते हैं अगर उनके सामने वेज कीमा परोस दिया जाए तो वे उसे भी काफी चटकारे लेकर खाते हैं. वेज कीमा एक ऐसी रेसिपी है जो मसालेदार नॉनवेज को भी टक्कर देती है. आप अगर वेजिटेरियन हैं और कुछ मसालेदार खाना चाहते हैं तो वेज कीमा आपके लिए एक विकल्प हो सकता है. इसे लंच या डिनर किसी भी वक्त बनाकर खाया जा सकता है. इसे बनाने के लिए कई वेजिटेबल्स और मसालों का प्रयोग किया जाता है.

वेज कीमा बनाने के लिए सामग्री
फूलगोभी कटी – 1
फ्रेंच बीन्स कटी – 7-8
गाजर कटी – 1
मटर उबले – 1/2 कप
टमाटर कटे – 2
प्याज बारीक कटा – 1
मशरूम कटी – 5
बड़ी इलायची – 1
अदरक-लहसुन पेस्ट – 1 टी स्पून
धनिया पाउडर – 1 टी स्पून
दालचीनी – 1 टुकड़ा
गरम मसाला – 1 टी स्पून
हल्दी पाउडर – 1 टी स्पून
लाल मिर्च पाउडर – 1 टी स्पून
नमक – स्वादानुसार
तेल

इसे भी पढ़ें: पोषक तत्वों से भरपूर पालक की खिचड़ी स्वाद में भी है लाजवाब

वेज कीमा बनाने की विधि
वेज कीमा बनाने के लिए सबसे पहले एक कड़ाही लें और उसमें तेल डालकर मीडियम आंच पर गर्म करें. जब तेल गर्म हो जाए तो उसमें बड़ी इलायची, दालचीनी और गरम मसाला डालकर फ्राई करें. कुछ सेकंड बाद इसमें कटा हुआ प्याज डालकर सुनहरा होने तक भूनें. अब इसमें अदरक-लहसुन का पेस्ट डालकर लगभग 1 मिनट तक फ्राई करें. इस दौरान आंच को धीमी कर दें. अब इस मिश्रण में टमाटर, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और हल्दी पाउडर डालकर सभी को अच्छे से मिक्स कर दें. अब इसमें थोड़ा सा पानी डालकर भूनें.

इसे भी पढ़ें: झारखंड की फूड डिश धुस्का को नाश्ते में करें ट्राई, इस आसान तरीके से बनाएं
फ्राई करने के दौरान जब मसाला तेल छोड़ने लगे तो उसमें उबले हुए मटर के दानों को छोड़कर बाकी सभी सब्जियां फूलगोभी, फ्रेंच बीन्स, गाजर, मशरूम को डाल दें. इन्हें अच्छे से मिक्स कर 1-2 मिनट के लिए फ्राई करें. इसके बाद इन सब्जियों में जरूरत के मुताबिक पानी और स्वादानुसार नमक डालकर मिला दें. अब कड़ाही को ढककर सब्जियों को 5 मिनट के लिए पकने दें. जब सब्जियां पककर नरम हो जाएं तो आखिर में उसमें हरी मटर के दाने डाल दें और कुछ देर और पकने दें. अब आपका वेज कीमा बनकर तैयार हो चुका है. इसे गर्मागर्म सर्व करें.

Tags: Food, Food Recipe, Lifestyle



Source link

Leave a comment