नई दिल्ली: लोहड़ी और संक्राति का त्योहार पूरे देश में एक खुशी का मौका लेकर आए हैं. कोरोना महामारी से जूझते हुए भी पूरे देश के कई हिस्सों में गुरुवार को धूम-धाम से लोहड़ी पर्व मनाया गया. इस साल बॉलीवुड के ऐसे कई सेलिब्रिटी कपल हैं जिनके लिए यह कपल के तौर पर पहली लोहड़ी रही. ऐसे में पावर कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल (Katrina Kaif And Vicky Kaushal) ने भी इस त्योहार को खास अंदाज में मनाया. कैटरीना ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शादी के बाद पहली लोहड़ी के कुछ पल शेयर किए हैं.
रोमांटिक अंदाज में आए नजर
इस मौके पर कैटरीना ने अपने पति की बाहों में बाहें डाले हुए कई तस्वीरें पोस्ट की हैं. दोनों के सामने लोहड़ी की आग नजर आ रही है. तस्वीरों में कैटरीना ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं. एक तस्वीर में विक्की कौशल उनके कंधे पर हाथ रखे खड़े हुए हैं. तो दूसरी तस्वीर में वह अपनी पत्नी को अपने हाथों में समेटकर उन्हें निहारते दिख रहे हैं. सभी तस्वीरों में दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं. देखिए ये PHOTOS…
बरसा फैंस का प्यार
दोनों के लुक की बात करें तो कैटरीना ने लाल रंग का सलवार सूट पहना हुआ है. उसके ऊपर उन्होंने ब्लैक रंग का जैकेट लिया हुआ है. वहीं विकी कौशल ब्लैक हूडी और ट्रैक पैंट पहने हुए हैं. अब इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर कई लोग शेयर कर रहे हैं. इस कपल के 7 जन्म तक साथ रहने की बात कर रहे हैं.
शादी को हुआ एक महीना
याद दिला दें कि 9 दिसंबर को कैटरीना और विक्की ने राजस्थान के सवाई माधोपुर में रॉयल वेडिंग करके सात फेरे लिए थे. इस शादी में परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त ही मौजूद रहे थे.