VIDEO: सिंगर ने सुरीली आवाज में ऐसा छेड़ा राग, फैंस ने बाल्टियों से बरसाए नोट

नई दिल्ली: कला के कद्रदान इस देश में हर जगह मौजूद हैं. लता मंगेशकर, मोहम्मद रफी से लेकर जुबिन नौटियाल तक अब तक देश में कई गायकों को बेशुमार प्यार मिला है. वहीं बॉलीवुड के अलावा भी देश में कई ऐसे लोक गायक (Folk Singer) भी हैं जो अपनी आवाज के जादू से हर किसी का दिल जीत लेते हैं. लोग खुशी में गायकों पर पैसे लुटाते हैं. लेकिन एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें फोक सिंगर उर्वशी रादादिया (Urvashi Radadiya) पर बाल्टी से नोट उड़ाए जा रहे हैं.

सिंगर की तान पर नोटों की बारिश

इस वीडियो में हम देख सकते हैं कि मंच पर बैठीं गुजराती सिंगर उर्वशी रादादिया (Urvashi Radadiya) एक भजन सुना रही हैं. वह भजन गाना शुरू करती हैं और उनका एक फैन इतना मुग्ध हो जाता है कि बाल्टी भर नोटों की बारिश करने लगता है. देखते ही देखते ऐसा माहौल हो जाता है कि सिंगर नोटों में तकरीबन पूरी छिप जाती हैं. देखिए ये वीडियो…

असली पैसा है भई!

इस वीडियो को सेलेब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने शेयर किया है. इसे शेयर करते हुए विरल भयानी ने कैप्शन में लिखा है, ‘हाँ असली पैसा! लोक गायिका #urvashiraddiya की फैन फॉलोइंग है और उनके गानों को उनके हर लाइव शो में यह प्रतिक्रिया मिलती है. उसके लिए कुछ भी असामान्य नहीं है, वह बाद में एकत्रित धन का उपयोग गरीब लड़कियों की शादियों और अन्य अच्छे कार्यों के लिए उपयोग करती हैं.

फैंस के प्यार के लिए बोलीं शुक्रिया

ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (Video Viral) हो रहा है. इसके पहले वीडियो खुद सिंगर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. सिंगर ने यहां कैप्शन में लिखा है, ‘समस्त हीरावाड़ी ग्रुप द्वारा तुलसी विवाह का आयोजन किया गया है, जिसमें कल लोकदैरा का आयोजन किया गया. आपके अमूल्य प्यार के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद.’

Source link

Leave a comment