विक्की-कैटरीना की शादी से पहले एक्स गर्लफ्रेंड ने कह दी ऐसी बात, चर्चा में आ गईं

नई दिल्ली: विक्की कौशल (Vicky Kaushal ) और कैटरीना कैफ की शादी की धूम हर जगह है. हर कोई बस उस पहली तस्वीर का इंतजार कर रहा है जब ये दोनों सितारे बतौर पति-पत्नी एक साथ सामने आएंगे. शादी धूमधाम के बीच विक्की कौशल की एक्स गर्लफ्रेंड हरलीन सेठी का एक पोस्ट चर्चा में है. इस पोस्ट में हरलीन ने कुछ ऐसा लिख दिया है जिसे लोग विक्की कौशल से जोड़कर देख रहे हैं.

हरलीन सेठी ने लिखी दिल की बात

इस पोस्ट को हरलीन सेठी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है. इस पोस्ट में हरलीन ने लिखा- हर वक्त जीवन के मायने ढूंढना  ठीक वैसा ही है जैसे एक टोस्ट के मायने ढूंढना.  पर कभी-कभी ये जरूरी होता है कि हम बिना कोई मायने निकाले टोस्ट को खा लें.

विक्की कौशल से जोड़कर देखा जा रहा ये पोस्ट

विक्की कौशल की शादी से चंद घंटे पहले हरलीन सेठी (Harleen Sethi) का इस तरह से पोस्ट करना सभी को अचंभे में डाल रहा है. हालांकि सोशल मीडिया पर यूजर्स हरलीन के इस पोस्ट को देखकर यही अंदाजा लगा रहे हैं कि हरलीन का ये पोस्ट विक्की कौशल से ही जुड़ा है.

लंबे वक्त तक विक्की-हरलीन ने एक दूसरे को किया डेट

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और हरलीन सेठी (Harleen Sethi) ने लंबे वक्त तक एक दूसरे को डेट किया था. हालांकि साल 2019 में इन दोनों सितारों का ब्रेकअप हो गया था.

ब्रेकअप की वजह का हरलीन ने किया था खुलासा

विक्की कौशल से ब्रेकअप के बाद हरलीन अपने रिश्तों को बताने में कभी भी पीछे नहीं हटी. एक इंटरव्यू में हरलीन ने ब्रेकअप की वजह विक्की कौशल के नेचर में हुए बदलावों को बताया था.

इन फिल्मों के बाद बदल गए थे विक्की

हरलीन ने इंटरव्यू में कहा था कि संजू और उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक फिल्मों के बाद विक्की कौशल का व्यवहार बदल गया था. जिसके कारण हम दोनों का ब्रेकअप हुआ.

9 दिसंबर को है विक्की-कैटरीना की शादी

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी 9 दिसंबर को बरवाड़ा होटल सिक्स सेंस में हो रही है. कैटरीना और विक्की की शाही शादी में मेहमानों के लिए 120 गाड़ियां लगाई गई हैं.

Source link

Leave a comment