Virat Kohli को कैसी लगी ’83’ मूवी? Ranveer Singh की एक्टिंग को लेकर कही अहम बात

नई दिल्ली: वर्ल्ड कप 1983 (World Cup 1983) की यादगार जीत पर बॉलीवुड मूवी ’83’ को सिलवर स्क्रीन पर बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है. विराट कोहली (Virat Kohli) भी इस फिल्म को देखकर अपने इमोशन नहीं रोक पाए और ट्विटर पर बड़ी बात कही

विराट को पसंद आई ’83’ मूवी

विराट कोहली (Virat Kohli) ने ’83’ मूवी को लेकर कहा, ‘भारतीय क्रिकेट के मशहूर इतिहास को इससे बेहतर तरीके से नहीं जिया जा सकता है. एक शानदार मूवी बनाई गई है जो आपको वर्ल्ड कप 1983 के पलों और इमोशन में डुबा देता है. मूवी का अच्छा परफॉरमेंस है.’

रणवीर सिंह के मुरीद हुए विराट कोहली

टीम इंडिया (Team India) के टेस्ट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के रोल की भी तारीफ की है जो फिल्म में कपिल देव कपिल देव (Kapil Dev) बने हैं. विराट ने कहा, ‘रणवीर अलग लेवल पर दिखे, सभी ने बेहतरीन रोल अदा किया.’

पहले दिन मूवी ने की जबरदस्त कमाई

फिल्म की कमाई की बात करें तो रिलीज के पहले दिन ’83’ का कलेक्शन करीब 13 से 14 करोड़ रुपये कहा रहा, क्रिटिक्स और फैंस भी कबीर खान (Kabir Khan) की मूवी को काफी पसंद कर रहे हैं. उम्मीद है कि आने वाले दिनों में ये कमाई के रिकॉर्ड्स तोड़ सकती है.

Source link

Leave a comment