नई दिल्ली: कंपा देने वाली ठंड ने उत्तर भारत के कई राज्यों में लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. लोगों को एक साथ बारिश, घने कोहरे और शीत लहर का सामना करना पड़ रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले 4 से 5 दिन कई राज्यों में घना से बहुत घना कोहरा छाया रहेगा. वहीं शीत लहर भी इस दौरान सितम ढाएगी.
उत्तर भारत में सर्दी का प्रकोप
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि अगले तीन दिन मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में कड़ाके की ठंड होगी. वहीं उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, सौराष्ट्र और कच्छ में अगले 2 दिन तक सर्दी का सितम रहेगा.
अगले 4-5 दिन झेलना होगा शीत लहर का कहर
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 4 से 5 दिन पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य महाराष्ट्र में कंपा देने वाली शीत लहर चलेगी. वहीं 27 और 28 जनवरी को सौराष्ट्र और कच्छ में शीत लहर चलेगी.
Cold wave conditions very likely over Punjab, Haryana-Chandigarh during 25th-29th; over Gujarat Region during next 4 days over Rajasthan during next 5 days; over West UP during 27th–29th; over north Madhya Maharashtra on 26th & 27th and over East UP on 28th & 29th on Jan, 2022.
— India Meteorological Department ()
इन राज्यों में आज होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 3 दिन जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड में बारिश हो सकती है. वहीं आज पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश में बारिश होने की संभावना है.
आईएमडी के अनुसार, अगले दो से तीन दिन पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, बिहार, असम, मेघालय, त्रिपुरा और ओडिशा में घना से बहुत घना कोहरा छाया रहेगा. इसके अलावा अगले 24 घंटे नॉर्थ राजस्थान, झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में कोहरा लोगों की मुश्किलें बढ़ाएगा.