नई दिल्लीः बजट में आम लोगों की सबसे अधिक दिलचस्पी ये जानने में होती थी कि बजट के बाद क्या सस्ता होगा और क्या महंगा? लेकिन, GST लागू होने के बाद बजट में सस्ती और महंगी होने वाली चीज़ें काफ़ी सीमित रह गई हैं. क्योंकि टैक्स की दर अब GST काउंसिल में तय होती है. बजट में केवल Custom और Excise Duty घटाने या बढ़ाने का ऐलान किया जाता है, जिसका असर Imported सामान के दाम पर पड़ता है. इस बार भी वित्त मंत्री ने कुछ वस्तुओं पर Import Duty बढ़ाई है और कुछ वस्तुओं पर Import या Custom Duty कम भी कर दी है.
बजट में क्या हुआ सस्ता?
-सरकार ने earphone, मोबाइल फ़ोन के चार्जर में इस्तेमाल होने वाले ट्रांसफ़ॉर्मर और मोबाइल फ़ोन के कैमरे में लगने वाले लेंस पर Custom Duty कम कर दी है. मतलब earphone, मोबाइल फ़ोन के चार्जर सस्ते हो जाएंगे.
-Polished diamond यानी तराशे हुए हीरे पर भी Custom Duty कम कर दी गई है. इससे Diamond Jewellery भी सस्ती हो जाएगी.
-विदेश से लोहे का कबाड़ ख़रीदने वाले उद्योगों को Custom Duty में छूट एक साल के लिए बढ़ा दी गई है. साथ ही Steel Scrap पर जो Anti Dumping Fees लगती थी, उसमें भी राहत दी गई है. इससे घर बनाने में लगने वाला सरिया भी सस्ता होगा और स्टील या लोहे के बने दूसरे सामान के दाम भी कम होंगे.
-Import Duty और Custom Duty में कमी का फैसला आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देने के लिए किया गया है.
बजट में क्या हुआ महंगा?
-विदेशी छातों पर Import Duty बढ़ा दी गई है. इससे Imported छाते महंगे हो जाएंगे. लेकिन इसका फ़ायदा भारत की छाता बनाने वाली कंपनियों को मिलेगा.
-विदेश से आने वाली Artificial Jewellary पर भी सरकार ने कस्टम ड्यूटी बढ़ा दी है. यानी इम्पोर्टेड Artificial Jewellery भी महंगी हो जाएगी. खिलौनों में लगाए जाने वाले इलेक्ट्रॉनिक्स पार्ट्स भी महंगे हो जाएंगे, क्योंकि उन पर भी Custom Duty बढ़ा दी गई है.
इस बजट में नया क्या है?
इसमें पहली बार मेंटल हेल्थ की समस्या को नोटिस किया गया है. और मेंटल हेल्थ काउंसिलिंग के लिए एक प्रोग्राम शुरू करने की बात कही गई है. इससे जो लोग ख़राब मानसिक स्वास्थ्य की बीमारी से जूझ रहे हैं, उन्हें इसका इलाज करने के लिए और काउंसिलिंग के लिए प्रोत्साहित किया जा सकेगा. कुल 23 मेंटल हेल्थ सेंटर्स खोले जाएंगे.
ड्रोन Technology पर भी फोकस
इसके अलावा इसमें ड्रोन Technology पर भी फोकस किया गया है. कृषि क्षेत्र में किसानों को ड्रोन दिए जाएंगे और उन्हें इस पर विशेष छूट भी दी जाएगी. इसके अलावा, अलग-अलग सेवाओं में ड्रोन के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जाएगा.
AVGC प्रमोशन टास्क फोर्स बनाने का ऐलान
एनिमेशन, विजुअल Effects, गेमिंग और कॉमिक्स यानी AVGC सेक्टर में रोजगार की असीम संभावनाएं हैं. ऐसे में वित्त मंत्री ने AVGC प्रमोशन टास्क फोर्स बनाने का ऐलान किया.
रक्षा बजट में क्या नए ऐलान हुए?
अब आपको बताते हैं कि सरकार ने देश की सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक विकास पर बजट में कितना ध्यान दिया और किस मंत्रालय को, किस विभाग को कितना पैसा बजट में दिया गया. इस बार रक्षा बजट 5 लाख 25 हज़ार 166 करोड़ है, जो मौजूदा वित्त वर्ष यानी 2021-22 की तुलना में लगभग 10 परसेंट (9.82 प्रतिशत) अधिक है.
स्वास्थ्य बजट में क्या नए ऐलान हुए?
सरकार ने स्वास्थ्य मंत्रालय का बजट इस वर्ष 86 हज़ार 200 करोड़ तय किया गया है. पिछली बार की तुलना में हेल्थ बजट 16 प्रतिशत अधिक है. हेल्थ बजट में इस बार नई बात ये है कि सरकार ने पूरे देश में Mental Health Programme शुरू करने का फ़ैसला किया है. इसके लिए देश भर में 23 टेली सेंटर शुरू किए जाएंगे, जहां मानसिक रूप से परेशान लोगों की काउंसिलिंग होगी. अगर कोई मानसिक रूप से बीमार हुआ, तो उसका इलाज भी किया जा सकेगा.
शिक्षा के बजट पर भी एक नजर
वर्ष 2022-23 के लिए शिक्षा का बजट 1 लाख 4 हज़ार करोड़ रुपये का है. इसमें 63 हज़ार 449 करोड़ रुपये स्कूली शिक्षा यानी प्राइमरी से लेकर सेकेंडरी स्कूल तक की पढ़ाई पर ख़र्च होगा. जबकि 40 हज़ार 828 करोड़ का बजट उच्च शिक्षा यानी ग्रेज़ुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और रिसर्च के लिए है.
बजट में गरीबों का विशेष ध्यान
आपको बता दें कि ग़रीबों को मुफ़्त या सस्ता राशन देने के लिए भी अच्छा ख़ासा बजट तय किया गया है. वर्ष 2022-23 में खाद्य मंत्रालय का बजट 2 लाख 17 हज़ार करोड़ रुपये का है, जो पिछले साल से 2 हज़ार 49 करोड़ अधिक है. खाद्य मंत्रालय का लगभग 99 प्रतिशत बजट ग़रीबों को राशन बांटने के लिए ही निर्धारित किया गया है. इसके लिए Food and Public Distribution विभाग को 2 लाख 15 हज़ार 959 करोड़ दिए गए हैं.
आम बजट में ग्रामीण भारत के लिए क्या है?
सरकार ने ग्रामीण विकास के लिए 1 करोड़ 38 लाख करोड़ रुपये का ऐलान किया है. उसी बजट में मनरेगा भी शामिल है, जिसके लिए 73 हज़ार करोड़ की व्यवस्था की गई है. जबकि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में 19 हज़ार करोड़ रुपये और गांवों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग़रीबों के घर बनाने में 20 हज़ार करोड़ रुपये ख़र्च किए जाएंगे.
बजट पर शेयर बाज़ार ने भी शुभ संकेत दिए
बजट के बाद Bombay Stock Exchange का Sensex लगभग 814 Points ऊपर बंद हुआ. National Stock Exchange में शेयर खरीदने-बेचने वालों ने भी आम बजट का दिल खोलकर स्वागत किया. National Stock Exchange में शेयर कारोबार 238 Points की उछाल के साथ बंद हुआ. जो इस बात का संकेत है कि विपक्ष को भले ही बजट में कुछ नज़र ना आया हो, लेकिन शेयर बाज़ार के खिलाड़ियों को ये बजट बहुत जानदार नज़र आ रहा है.