इस पुल पर क्यों खुदकुशी कर लेते हैं कुत्ते, किसी को नहीं पता इसका सीक्रेट

लंदन: हर साल लाखों लोग सुसाइड (Suicide) कर लेते हैं. आमतौर पर मानसिक तनाव या फिर आर्थिक मजबूरी को इसकी वजह माना जाता है. लेकिन क्या आपने जानवरों खासकर पेट्स यानी पालतू जानवरों के सुसाइड करने की बात सुनी है अगर नहीं तो आइए हम बताते हैं. क्योंकि जानवरों के मामले में संदिग्ध मौत को कोई भी एक हादसे के अलावा कुछ और मानने को तैयार नहीं होगा.

दरअसल आपको लगेगा कि भला कोई जानवर आत्महत्या क्यों और कैसे करेगा. लेकिन यकीन मानिए कि जानवर भी आत्महत्या करते हैं और पुल से कूद कर खुद को दुनिया से अलग कर लेते हैं.

स्कॉटलैंड का सुसाइड ब्रिज

दरअसल, हम बात कर रहे हैं स्कॉटलैंड के एक पुल के बारे में जिसके बारे में कहा जाता है कि यहां कुत्ते खुदकुशी करने के लिए पहुंचते हैं यहां से कूदकर आत्महत्या कर लेते हैं. बता दें कि स्कॉटलैंड में एक ऐसा पुल है जिससे कूदकर कई कुत्ते आत्महत्या कर चुके हैं. बताया जाता है कि इस पुल की उंचाई 50 फुट के करीब है. इस पुल से आजतक सैकड़ों कुत्ते कूद चुके हैं जिनमें से 50 की मौत तक हो चुकी है.

रहस्य से नहीं उठा पर्दा

न्यूयॉर्क टाइम्स में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक लेकिन अब तक इस रहस्य से पर्दा नहीं उठ पाया है की आखिर क्या वजह रही है जो इस जगह पर आने के बाद कुत्ते खुद कूद जाते हैं. जब इस पुल पर ऐसी घटनाएं बढ़ने लगी तो इस पुल पर नोटिस बोर्ड भी लगा दिया गया.

भूत-प्रेत का एंगल

वहीं कुछ लोगों का मानना है कि इन सभी घटनाओं के पीछे किसी भूत का हाथ है. ऐसा माना जाता है कि इस पुल में आज भी व्हाइट लेडी नामक महिला का भूत घूमता है. प्रोफेसर पॉल ओवेंस ने इस विषय की पड़ताल करने के बाद अपना अनुभव साझा करते हुए चौकाने वाला खुलासा किया था. उन्होंने दुनिया को बताया कि जब वे एक बार पुल पर खड़े होकर नीचे देख रहे थे तब उन्हें अहसास हुआ की किसी ने पीछे से छुआ था.

आज भी यह पुल एक पहेली बनकर लोगों के आगे खड़ा है. वहीं कुत्तों की सुसाइड की गुत्थी आजतक भी नहीं सुलझ पाई है.

Source link

Leave a comment