यमन ने सऊदी अरब के हवाई हमले को लेकर किया बड़ा दावा, 12 सैनिक भी मारे गए

सना: सऊदी अरब के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना (Coalition Forces) ने गलती से सहयोगी यमन सरकार समर्थक सुरक्षा बलों (Security Forces) के एक शिविर पर हवाई हमला कर दिया, जिसमें कम से कम 12 सैनिकों की मौत हो गई. यमन के अधिकारियों का दावा है कि सऊदी अरब के हवाई हमलों में उसके 12 सैनिकों की मौत हो गई.

सेना के अधिकारियों ने दी जानकारी 

यमन की सेना के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों (Officers) ने पहचान गुप्त रखे जाने की शर्त पर बताया कि यह हवाई हमले (Air Strike) बृहस्पतिवार को शाबवा प्रांत (Province) में किए गए, जिसमें कम से कम आठ सैनिक घायल भी हो गए.

यमन गृह युद्ध के हालातों का कर रहा है सामना

सऊदी अरब के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना ने इस संबंध में अब तक कोई टिप्पणी नहीं की है. यह गठबंधन सेना यमन की अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त (Internationally Recognized) सरकार का समर्थन करती है. गौरतलब है कि यमन 2014 से ही गृह युद्ध के हालातों का सामना कर रहा है, जब ईरान (Iran) के समर्थन वाले हौती विद्रोहियों (Houthi Rebels) ने राजधानी सना समेत देश के कई अन्य शहरों पर कब्जा कर लिया था.

विद्रोहियों को खदेड़ने के लिए शुरू किया था अभियान

वर्ष 2015 में सऊदी अरब (Saudi Arabia) के नेतृत्व वाले गठबंधन ने विद्रोहियों को खदेड़ने और अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त (Internationally Recognized) सरकार को सत्ता में दोबारा स्थापित करने के लिए अपना एक अभियान शुरू किया था.

(इनपुट – एपी)

Source link

Leave a comment