ये सिंगर छोटी उम्र से देखने लगी थी एडल्ट वीडियोज, कहा- ‘इन चीजों ने दिमाग खराब किया’

नई दिल्ली: पोर्न देखना किसी व्यक्ति के लिए कितना खतरनाक हो सकता है. इस बारे में एक सिंगर ने अपने इंटरव्यू में बताया. उन्होंने कहा कि कैसे लंबे समय तक पोर्न देखना किसी का भी दिमाग खराब कर सकता है और उन्होंने खुद इस बात को एक्सपीरिएंस किया है. उन्होंने कहा कि उनकी जिंदगी इसी पोर्न की वजह से ‘तबाह’ हो गई.

पोर्न देखने की लत

अगर आप हॉलीवुड की दुनिया का ज्ञान रखते हैं तो आपको पता चलेगा कि कई सितारे ऐसे हैं जो अपनी बुरी लत के बारे में दुनिया के सामने खुलकर बात करते हैं और हाल ही में मशहूर सिंगर बिली इलिश (Billie Eilish) ने खुलकर अपनी उस लत के बारे में बताया है, जिसने उन्हें ‘तबाह’ कर दिया. लेकिन बिली इलिश की ये दर्दभरी दास्तान जानने से पहले आपको यह जानना जरूरी है कि वो कौन हैं?

कौन हैं बिली

18 दिसंबर 2001 को लॉस एंजेलिस में जन्मीं बिली (Billie Eilish) एक्ट्रेस-सॉन्ग राइटर मैगी बेअर्ड और एक्टर पैट्रिक ओ’कॉनेल की बेटी हैं. बिली को संगीत और गाने लिखना उनकी मां ने सिखाया. सिर्फ 4 साल की उम्र में बिली ने पहला गाना लिखा था और 8 की उम्र में वह म्यूजिक टैलेंट शो में भाग लेने लगी थीं. साल 2019 में ग्रैमी अवॉर्ड्स के इतिहास में ऐसा  पहली बार हुआ था कि एक युवा गायिका ने 6 कैटेगरी में नॉमिनेशन पाया और पांच में अवॉर्ड जीता, जिनमें से 4 अवॉर्ड्स की मेन कैटेगरीज थीं.

इंटरव्यू में किया खुलासा

अब आपको इनके आगे के इंटरव्यू के बारे में बताते हैं. बिली इलिश (Billie Eilish) ने अपने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि वो काफी कम उम्र से ही पोर्न देखने लगी थीं. उन्हें लगता है कि पोर्न देखने की वजह से ही उनका दिमाग खराब हो गया था और उन्हें रात में बुरे सपने आने लगे थे. उन्होंने बताया कि जब यह बात मैंने अपनी मां से कही तो वो बहुत गुस्सा हुई थीं. सिंगर ने बताया कि पोर्न सेक्स के प्रति आपकी समझ को छोटा कर देता है. आप यह नहीं समझ पाते हैं कि नजदीकी पलों में क्या नॉर्मल है.

Source link

Leave a comment