‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss15) के लेटेस्ट एपिसोड में तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash), का सब्र का बांध टूटता हुआ नजर आया. उनकी आंखों में आंसू छलक आए. दरअसल तेजस्वी प्रकाश और रश्मि देसाई के बीच जमकर हुई फाइट(Tejasswi Prakash Rashmi Desai Fight) के बाद करण कुंद्रा (Karan Kundrra) ने मामले को सुलझाने की कोशिश की. इस दरम्यान करण भी अपना आपा खोते हुए नजर आए. एक टास्क को लेकर तेजस्वी, रश्मि से यह कहती हुई नजर आईं कि एक बार वो उनकी बात तो सुनें. जब तेजस्वी बोल रही थी, तो करण ने बीच में ही बोलना शुरू कर दिया, जिस पर तेजस्वी बेहद इरिटेट हो गईं और बात करते-करते उनकी आंखों से आंसू निकल आए.
करण की बातों पर तेजस्वी को आया गुस्सा
तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) बार-बार यही कह रही थी कि रश्मि किसी मुद्दे पर बात नहीं करती हैं, बस हर किसी को कन्फ्यूज करती रहती हैं. करण उन्हें समझाने की कोशिश करते हुए शांत रहने के लिए कह रहे थे. इस पर तेजस्वी ने कहा, “अगर मुझे कोई बार-बार शांत रहने के लिए कहता है तो मैं और अपना कंट्रोल खो देती हूं.” इसके बाद करण वहां से चले जाते हैं. इसी बीच राखी सावंत (Rakhi Sawant) उनसे कहती हैं कि तेजस्वी को अपनी बात कहने का मौका देना चाहिए. करण, तेजस्वी के बातों से बेहद गुस्से से भर गए.
करण कुंद्रा ने तोड़ा कप
करण कुंद्रा एक बार फिर तेजस्वी के पास लौटते हैं और तेजस्वी की तरफ उंगली दिखाते हुए कहते हैं, “मुझसे इतनी बदतमीजी से बात मत करना, मैं तुमसे 8 साल बड़ा हूं.” करण को तेजस्वी का व्यवहार देखकर इतना गुस्सा आया कि वह सबके सामने न सिर्फ तेजस्वी पर चिल्लाए बल्कि अपना कप भी डाइनिंग टेबल पर दे मारा. तेजस्वी ये सब देखकर बहुत दुखी हुईं.
एक-दूसरे को कहा सॉरी
तेजस्वी दुखी होकर घर के एक कोने में अकेले बैठ जाती हैं. थोड़ी देर बाद करण कुंद्रा वहां आते हैं. तेजस्वी, करण से कहती हैं कि अगर कोई गुस्से में है और उसे बार-बार शांत रहने के लिए कहा जाता है तो वो और भी गुस्से से भर जाता है. करण अपनी बातों के लिए तेजस्वी से माफी मांगते हैं और साथ ही तेजस्वी भी करण से सॉरी कहती हैं.
करण ने तेजस्वी को कहा गर्लफ्रेंड
तेजस्वी, करण से बात करते हुए इमोशनल हो जाती हैं और उनसे कहती हैं, “मुझे क्या हो गया है, मैं हमेशा सबसे लड़ने लग गई हूं.” इसके बाद करण, तेजस्वी को गले लगा लेते हैं. फिर वो तेजस्वी से कहते हैं, “मेरी गर्लफ्रेंड की तरह बिहेव करना शुरू कर दो.” इस बात पर तेजस्वी मजाक करते हुए कहती हैं कि कौन है तुम्हारी गर्लफ्रेंड? करण कहते हैं, ‘तुम’. दोनों फिर हंसी मजाक करते हुए आपस में गले लग जाते हैं.