नई दिल्ली: नए साल का जश्न मनाने के लिए कई सितारे मुंबई से बाहर गए थे, जिनमें रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का भी नाम शामिल है. हालांकि रणबीर और आलिया (Ranbir Alia) आज यानी सोमवार सुबह-सुबह वापस लौट आए. इस दौरान दोनों कार में बस बैठने ही वाले थे कि तभी एक बुजुर्ग ने आकर रणबीर कपूर का हाथ पकड़ लिया और उन्हें छोड़ा ही नहीं.
रणबीर का हाथ बुजुर्ग ने पकड़ा
रणबीर और आलिया (Ranbir Alia) हाल ही में छुट्टियां मना कर घर लौटे. इस दौरान दोनों का कैजुअल लुक देखने को मिला. दोनों एक-दूसरे से बात करते हुए आ ही रहे थे कि तभी एक बुजुर्ग ने रणबीर का हाथ पकड़ लिया और उनसे बात करने लगे. रणबीर ने इस दौरान आलिया का भी ध्यान रखा और आलिया को पहले कार में बैठा दिया. वहीं रणबीर कपूर ने बुजुर्ग की पूरी बात सुनकर उनसे विदा लिया.
कब होगी शादी
लंबे समय से रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की शादी को लेकर चर्चाएं हो रही है. वैसे, तो कपल 2021 में शादी के बंधन में बंधने वाला था, लेकिन वर्क कमिटमेंट्स की वजह से ऐसा नहीं हो पाया. अब खबर है कि इस साल आलिया कपूर खानदान बहू बन जाएंगी. हालांकि, अभी इस बात खुलासा नहीं हुआ है कि दोनों कब शादी करेंगे. हां, ये खबर पक्की है कि दोनों डेस्टिंनेशन वेडिंग नहीं बल्कि मुंबई में सात फेरे लेंगे.
इन फिल्मों में दिखेंगे रणबीर-आलिया
वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया और रणबीर जल्द ही अयान मुखर्जी (Ayan Mukherjee) की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आने वाले हैं. फिल्म में इनके अलावा अमिताभ बच्चन, डिंपल कपाड़िया, नागार्जुन अक्किनेनी और मौनी रॉय भी काम कर रहे हैं. इसके अलावा रणबीर शमशेरा, एनिमल जैसी फिल्मों में भी नजर आएंगे. वहीं, आलिया भट्ट संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की गंगूबाई काठियावाड़ी, एसएस राजामौली की आरआरआर और करन जौहर की तख्त और रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में काम कर रही हैं.